Parliament Winter Session Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद सत्र की शुरुआत से पहले दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने तीखा पलटवार किया है। मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि संसद में ड्रामा नहीं, बल्कि डिलीवरी होनी चाहिए। इस पर प्रियंका ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और स्पष्ट किया कि मुद्दों पर बोलना और उन्हें उठाना ड्रामा नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र की बुनियादी प्रक्रिया का हिस्सा है।
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि संसद में ड्रामा करने के लिए बाहर बहुत जगह है, लेकिन सदन में हंगामा या शोर नहीं होना चाहिए। मोदी ने विपक्ष पर तंग कसते हुए कहा था कि वे चुनावी हार से बाहर निकले और सत्र को चलाने में सहयोग दें, ताकि संसद में डिलीवरी हो न कि ड्रामा।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुद्दों पर बोलना और उन्हें उठाना ड्रामा नहीं है। दरअसल, ड्रामा का मतलब है कि चर्चा न होने देना। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे चुनाव की स्थिति, बेरोजगारी, और प्रदूषण जैसे बड़े मुद्दे हैं, जिन पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। प्रियंका ने यह भी कहा कि संसद का मुख्य उद्देश्य ही मुद्दों पर चर्चा करना है, न कि उन्हें दबाना या नजरअंदाज करना।
सोमवार को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ, लेकिन पहले ही दिन शून्य काल के दौरान विपक्ष ने कुछ मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया। लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन विपक्ष चर्चा की मांग पर अड़ा रहा जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा। इस घटनाक्रम ने सत्र की शुरुआत को ही हंगामेदार बना दिया।
प्रियंका गांधी और विपक्ष का कहना है कि वर्तमान समय में देश में कई गंभीर मुद्दे हैं जिन पर चर्चा होनी चाहिए, जैसे कि बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था की हालत और पर्यावरण संकट। उनका मानना है कि ये मुद्दे ड्रामा नहीं, बल्कि गंभीर चर्चा के लायक हैं। विपक्ष का आरोप है कि सरकार इन मुद्दों पर चर्चा से बचने के लिए संसद में हंगामे का माहौल बना देती है।
अन्य प्रमुख खबरें
बिजली बिल राहत योजना से शुरू होगा भरोसे और सहयोग का एक नया दौर
Syrup Smuggling Case : असम तक पहुंची फेंसेडिल तस्करी की जड़ें, एसटीएफ की जांच में सामने आए नए संदिग्ध
Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु के शिवगंगा में दो बसों की टक्कर 11 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख
डिजिटल अरेस्ट स्कैम पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, अब सीबीआई को मिली पूरे देश में जांच की जिम्मेदारी
शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, मांगा जवाब
Delhi Blast: लखनऊ से लेकर जम्मू-कश्मीर तक, NIA ने देशभर में आठ जगहों पर की छापेमारी
Cyclone Ditwah: कमजोर पड़ा खतरनाक तूफान दित्वाह, श्रीलंका में फंसे भारतीयों को निकाला गया सुरक्षित
Cyclone Ditwah: भारत ने बढ़ाए मदद के हाथ, 10 देशों के लोगों का किया रेस्क्यू
All-Party Meeting: सरकार ने विपक्ष से की सहयोग की अपील, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- पहले स्ट्रैटेजी...
चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, इन राज्यों में बढ़ाई SIR की डेडलाइन
सरकार शुरू करेगी बिजली बिल राहत योजना, इन उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत