National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस ने एक बार फिर राजनीतिक उथल-पुथल मचा दी है। दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने कांग्रेस की सीनियर लीडर सोनिया गांधी और उनके बेटे सांसद राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी और भरोसा तोड़ने के गंभीर आरोप लगाते हुए एक नई FIR दर्ज की है।
FIR नंबर 0124/2025 के तहत कुल नौ आरोपियों के नाम हैं, जिनमें छह लोग और तीन कंपनियां शामिल हैं। यह कार्रवाई 3 अक्टूबर, 2025 की एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की शिकायत पर आधारित है, जिसने PMLA की धारा 66(2) के तहत एक तय अपराध दर्ज करने का निर्देश दिया था। कांग्रेस से जुड़ी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की लगभग 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को धोखाधड़ी से हासिल करने की साज़िश रची गई थी।
नेशनल हेराल्ड अखबार की पब्लिशर AJL, पैसे की दिक्कतों की वजह से 2008 में बंद हो गई। उस समय, AJL पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) का 90.21 करोड़ रुपये का बिना ब्याज का लोन बकाया था। आरोप है कि यह लोन 2010 में बनी यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के जरिए सिर्फ़ 50 लाख रुपये में लिया गया था। सोनिया गांधी और राहुल गांधी मिलकर यंग इंडियन के 76 परसेंट के मालिक हैं, जिससे वे जिससे वे इसकी लाभार्थी मालिक बने।
ED की जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि यंग इंडियन को प्राइवेट फायदों के लिए सरकारी पैसे को डायवर्ट करने के लिए एक "स्पेशल पर्पस व्हीकल" के तौर पर बनाया गया था। AJL ने अपने बकाया लोन को 10 रुपये प्रति शेयर के 90.2 मिलियन इक्विटी शेयरों में बदल दिया, जिससे AICC के डोनर और शेयरहोल्डर के साथ धोखा हुआ। इसके अलावा, कोलकाता की एक कथित शेल कंपनी, डोटेक्स मर्चेंडाइज़ प्राइवेट लिमिटेड ने यंग इंडियन को 1 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, जिसे साजिश का हिस्सा माना जा रहा है।
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और सुनील भंडारी को FIR में आरोपी बनाया गया है। तीन कंपनियों: यंग इंडियन, डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के खिलाफ भी FIR फाइल की गई है। कांग्रेस के पूर्व नेता मोतीलाल वोहरा और ऑस्कर फर्नांडिस का भी जांच में नाम था, लेकिन उनकी मौत के कारण अब वे आरोपी नहीं हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
सेना के जवानों को बड़ी सौगात: एक करोड़ का दुर्घटना बीमा, पीएनबी से समझौता नवीनीकृत
देश को 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस राज्य को सबसे ज्यादा लाभ
Stray Dogs Case: कुत्ते के काटने पर अब देना पड़ेगा भारी मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
Zomato-Swiggy और Blinkit जैसे गिग वर्कर्स को बड़ी राहत, 10 मिनट की डिलीवरी सर्विस पर लगा ब्रेक
वित्तीय वर्ष 2026-27 के आम बजट से व्यापारिक समुदाय को ‘सम्मान, सरलता और सुरक्षा’ की उम्मीद
घने कोहरे की मार से फ्लाइटों का शेड्यूल गड़बड़ाया, इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
इसरो ने पीएसएलवी-सी62 रॉकेट से 'अन्वेषा' सैटेलाइट किया लॉन्च
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही भयंकर ठंड... 3 डिग्री पहुंचा पारा, AQI भी बेहद खराब