Indian Army Day 2026: सेना दिवस के मौके पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंडियन आर्मी के बहादुर सैनिकों, अधिकारियों, वीरांगनाओं और उनके परिवारों को बधाई दी। दोनों नेताओं ने देश की सुरक्षा, सम्मान और अखंडता के लिए भारतीय सेना के अदम्य साहस, निष्ठा और बलिदान की सराहना की।
अपने लिखे संदेश में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर भारतीय को उस अनुशासन, साहस और बलिदान पर गर्व है जिसके साथ हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए हर समय डटे रहते हैं। उन्होंने कहा कि इंडियन आर्मी ने अपने बेहतरीन अनुशासन, समर्पण और प्रोफेशनल कुशलता से देश सेवा के सबसे ऊंचे स्टैंडर्ड तय किए हैं। चाहे वह बॉर्डर की रक्षा हो, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत और बचाव ऑपरेशन हों, आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियां हों, या UN के शांति मिशन हों, भारतीय सेना ने हर स्थिति में बहुत ही समर्पण के साथ अपना काम किया है।
पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का खास जिक्र करते हुए, कहा कि इस दौरान देश ने हमारे सैनिकों का अदम्य साहस खुद देखा। आज, भारतीय सेना दुनिया की सबसे सम्मानित सेनाओं में एक खास पहचान रखती है। PM मोदी ने यह भी कहा कि पिछले कुछ सालों में सेना और सुरक्षा बलों को और ज़्यादा काबिल और मॉडर्न बनाने के लिए कई जरूरी कदम उठाए गए हैं। अत्याधुनिक हथियारों और टेक्निकल इक्विपमेंट की उपलब्धता, ट्रेनिंग सुविधाओं का विस्तार और 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत स्वदेशी डिफेंस सिस्टम को बढ़ावा देना सुरक्षा बलों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी भारतीय सेना के सभी सैनिकों, अधिकारियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को आर्मी डे की बधाई दी। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह दिन देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए सेना की निस्वार्थ सेवा, वीरता और साहस के लिए आभार व्यक्त करने का मौका देता है। देश। राजनाथ सिंह ने कहा कि बॉर्डर पर एक चौकस पहरेदार के तौर पर तैनात भारतीय सेना, कई तरह की सुरक्षा चुनौतियों का बहादुरी से सामना करती है। इसके अलावा, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत और बचाव के कामों में सबसे आगे रहकर, सेना ने नागरिकों की सेवा में लगातार शानदार योगदान दिया है।
रक्षा मंत्री ने "ऑपरेशन सिंदूर" की तारीफ़ करते हुए कहा कि सेना ने इस ऑपरेशन के ज़रिए अपनी हिम्मत, प्रोफेशनलिज़्म और पक्के इरादे का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर" में भारतीय सेना के सफल और बहादुरी भरे प्रदर्शन ने पहलगाम के पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में असरदार कार्रवाई का संदेश दिया और पूरे देश को गर्व से भर दिया। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि देश बनाने में भारतीय सेना की भूमिका की कोई तुलना नहीं है।
होम मिनिस्टर अमित शाह ने आर्मी डे के मौके पर इंडियन आर्मी के सैनिकों और उनके परिवारों को दिल से बधाई दी। शाह ने कहा कि उनकी वीरता हमारे इतिहास के पन्नों में दर्ज है, जो भारतीयों की हर पीढ़ी के अंदर देशभक्ति की एक मज़बूत लौ जलाती है। "मैं उन बहादुर दिलों को सलाम करता हूं जिन्होंने ड्यूटी करते हुए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया।"
सेना 15 जनवरी को फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा के 1949 में भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के तौर पर पद संभालने की याद में मनाया जाता है। इस दिन उन्होंने अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर एफ.आर.आर. बुचर की जगह ली थी। इसके बाद करियप्पा आजाद भारत के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने थे। बाद में उन्हें फील्ड मार्शल का पद भी दिया गया। भारतीय सेना की ताकत की बात करें तो ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में भारतीय सेना को दुनियाभर में चौथा स्थान दिया गया है। कुल 145 देशों की लिस्ट में भारतीय सेना टॉप-5 सबसे ताकतवर सेनाओं में शामिल है।
अन्य प्रमुख खबरें
सेना दिवस : थलसेना प्रमुख ने दोहराया सेना का मूल मंत्र 'नाम, नमक और निशान'
सेना के जवानों को बड़ी सौगात: एक करोड़ का दुर्घटना बीमा, पीएनबी से समझौता नवीनीकृत
देश को 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस राज्य को सबसे ज्यादा लाभ
Stray Dogs Case: कुत्ते के काटने पर अब देना पड़ेगा भारी मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
Zomato-Swiggy और Blinkit जैसे गिग वर्कर्स को बड़ी राहत, 10 मिनट की डिलीवरी सर्विस पर लगा ब्रेक
वित्तीय वर्ष 2026-27 के आम बजट से व्यापारिक समुदाय को ‘सम्मान, सरलता और सुरक्षा’ की उम्मीद
घने कोहरे की मार से फ्लाइटों का शेड्यूल गड़बड़ाया, इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
इसरो ने पीएसएलवी-सी62 रॉकेट से 'अन्वेषा' सैटेलाइट किया लॉन्च
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही भयंकर ठंड... 3 डिग्री पहुंचा पारा, AQI भी बेहद खराब