Cyclone Ditwah Live update: श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद साइक्लोन दित्वाह भारत पहुंच गया है। साइक्लोन दित्वाह के रविवार शाम तक तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से टकराने की उम्मीद है। हालांकि उससे पहले ही तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। पिछले 24 घंटों में राज्य में तीन लोगों की जान चली गई है, और हजारों हेक्टेयर खेती की जमीन डूब गई है। इसके अलावा, 149 जानवरों की मौत हो गई है।
उधर मौसम विभाग ने कुड्डालोर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू समेत कई इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। NDRF और SDRF समेत 28 से ज़्यादा डिजास्टर रिस्पॉन्स टीमों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, महाराष्ट्र और गुजरात में NDRF बेस से 10 टीमें चेन्नई पहुंच गई हैं। तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से शनिवार को 54 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। पुडुचेरी की सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने साइक्लोन की वजह से छुट्टी घोषित कर दी है और सभी एग्जाम टाल दिए हैं।
मंत्री के.के.एस.एस.आर. रामचंद्रन ने रविवार को बताया कि तमिलनाडु में साइक्लोन दित्वाह की वजह से हुई बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। रेवेन्यू और डिज़ास्टर मैनेजमेंट मंत्री ने कहा कि डेल्टा ज़िलों में 149 मवेशी मारे गए और 57,000 हेक्टेयर खेती की ज़मीन पर असर पड़ा है।
जब समुद्र में कोई साइक्लोन बनता है, तो वह गर्म पानी से एनर्जी लेता रहता है, इसलिए उसकी इंटेंसिटी बहुत ज़्यादा होती है। जैसे-जैसे यह ज़मीन की सतह की ओर बढ़ता है, इसके असर से तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज़ हवाए चलती हैं। साइक्लोन का सबसे गंभीर रूप तब देखा जाता है जब उसका सेंटर ज़मीन पर आता है। हालाँकि, जब साइक्लोन की दीवारें ज़मीन पर आती हैं, तब भी भारी बारिश और तेज़ हवाएं चलती हैं।
मौसम विभाग की तरफ से रविवार को जारी लेटेस्ट बुलेटिन के मुताबिक, साइक्लोन 5 kmph की स्पीड से लगभग उत्तर की ओर बढ़ गया है और यह कराईकल से लगभग 80 km पूर्व में, वेदारण्यम से 100 km उत्तर-पूर्व में, पुडुचेरी से 160 km दक्षिण-पूर्व में और चेन्नई से 250 km दक्षिण में है।
तमिलनाडु
NDRF की 14 टीमें तैनात हैं। पुणे और वडोदरा से चेन्नई के लिए दस और टीमें भेजी गई हैं।
रामेश्वरम-चेन्नई सेक्टर पर ग्यारह ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। इंडिगो ने जाफना, तूतीकोरिन और तिरुचिरापल्ली आने-जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं।
पुडुचेरी
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 3 दिसंबर तक भारी बारिश होने की उम्मीद है।
साइक्लोन डिटवाह ने श्रीलंका में तबाही मचाई है। भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से श्रीलंका में करीब 200 लोगों की मौत हो गई है, 191 से ज़्यादा लोग लापता हैं और जबकि पांच लाख से ज़्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं। श्रीलंका सरकार ने इस आपदा से निपटने के लिए इमरजेंसी की घोषणा कर दी है, वहीं भारत ने अपनी "पड़ोसी पहले " पॉलिसी के तहत इस मुश्किल समय में श्रीलंका के हालात को संभाला है।
अन्य प्रमुख खबरें
सेना के जवानों को बड़ी सौगात: एक करोड़ का दुर्घटना बीमा, पीएनबी से समझौता नवीनीकृत
देश को 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस राज्य को सबसे ज्यादा लाभ
Stray Dogs Case: कुत्ते के काटने पर अब देना पड़ेगा भारी मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
Zomato-Swiggy और Blinkit जैसे गिग वर्कर्स को बड़ी राहत, 10 मिनट की डिलीवरी सर्विस पर लगा ब्रेक
वित्तीय वर्ष 2026-27 के आम बजट से व्यापारिक समुदाय को ‘सम्मान, सरलता और सुरक्षा’ की उम्मीद
घने कोहरे की मार से फ्लाइटों का शेड्यूल गड़बड़ाया, इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
इसरो ने पीएसएलवी-सी62 रॉकेट से 'अन्वेषा' सैटेलाइट किया लॉन्च
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही भयंकर ठंड... 3 डिग्री पहुंचा पारा, AQI भी बेहद खराब