Cyclone Ditwah: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन दित्वाह अब कमजोर पड़ गया। जिसके चलते उन जिलों को राहत मिली है, जिन्हें पहले बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। मौसम विभाग के अनुसार, , यह सिस्टम तमिलनाडु-पुडुचेरी तट के समानांतर गुजरते हुए धीरे-धीरे कमजोर हो गया। रविवार सुबह तक जारी 24 घंटे के बारिश के आंकड़ों में कराईकल में सबसे ज्यादा 19 सेमी बारिश दर्ज की गई।
इसके बाद मयिलादुथुराई जिले के सेम्बनारकोविल में 17 सेमी, जबकि नागपट्टिनम और मयिलादुथुराई शहर में 15 सेमी बारिश हुई। कमजोर हुआ सिस्टम उत्तर की ओर बढ़ रहा था, जो लगभग 180 किमी के इलाके में फैला हुआ था। सोमवार सुबह यह पुडुचेरी से 110 किमी दक्षिण-पूर्व, वेदारण्यम से 140 किमी उत्तर-पूर्व और चेन्नई से 180 किमी दक्षिण-पूर्व में था। हालांकि साइक्लोन अब एक डीप डिप्रेशन बन गया है, फिर भी यह तट के समानांतर चल रहा है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, जैसे-जैसे यह सिस्टम कमजोर होगा, तट से इसकी कम से कम दूरी लगभग 30 किमी हो सकती है। हालांकि, इसकी तीव्रता कम होने से भारी बारिश का खतरा लगभग खत्म हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है। तिरुवल्लूर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
6 दिसंबर तक राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। चेन्नई और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे, कुछ जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस बीच, मन्नार की खाड़ी, कुमारी सागर और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है।
भारतीय वायुसेना ने चक्रवात दित्वाह के कारण श्रीलंका में फंसे 200 से अधिक भारतीय नागरिकों को निकालकर रविवार को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंचाया। श्रीलंका के कोलंबो में बंदरनाइक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फंसे भारतीय यात्रियों का आखिरी बैच आज भारत आ गया। 104 भारतीय यात्री इंडियन एयर फोर्स के प्लेन से सुबह करीब 6:30 बजे त्रिवेंद्रम (तिरुवनंतपुरम) पहुंचे। यह वापसी ऑपरेशन सागर बंधु के तहत की गई, जिसका मकसद विदेश में फंसे भारतीयों को सुरक्षित घर वापस लाना है।
गौरतलब है कि चक्रवात दित्वाह की चपेट में आए श्रीलंका में मूसलाधार बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।श्रीलंका में तूफान दित्वाह से अब तक 200 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने और सैकड़ों के लापता होने की खबर है।
अन्य प्रमुख खबरें
बिजली बिल राहत योजना से शुरू होगा भरोसे और सहयोग का एक नया दौर
Syrup Smuggling Case : असम तक पहुंची फेंसेडिल तस्करी की जड़ें, एसटीएफ की जांच में सामने आए नए संदिग्ध
Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु के शिवगंगा में दो बसों की टक्कर 11 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख
डिजिटल अरेस्ट स्कैम पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, अब सीबीआई को मिली पूरे देश में जांच की जिम्मेदारी
शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, मांगा जवाब
Delhi Blast: लखनऊ से लेकर जम्मू-कश्मीर तक, NIA ने देशभर में आठ जगहों पर की छापेमारी
Cyclone Ditwah: भारत ने बढ़ाए मदद के हाथ, 10 देशों के लोगों का किया रेस्क्यू
All-Party Meeting: सरकार ने विपक्ष से की सहयोग की अपील, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- पहले स्ट्रैटेजी...
चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, इन राज्यों में बढ़ाई SIR की डेडलाइन
सरकार शुरू करेगी बिजली बिल राहत योजना, इन उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत