Cyclone Ditwah: कमजोर पड़ा खतरनाक तूफान दित्वाह, श्रीलंका में फंसे भारतीयों को निकाला गया सुरक्षित

खबर सार :-
Cyclone Ditwah: बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन दित्वाह कमजोर होकर एक गहरे डिप्रेशन में बदल गया है और उत्तर की ओर बढ़ रहा है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, और बारिश और तेज हवाओं के कारण तमिलनाडु में तीन लोगों की मौत हो गई है।

Cyclone Ditwah: कमजोर पड़ा खतरनाक तूफान दित्वाह, श्रीलंका में फंसे भारतीयों को निकाला गया सुरक्षित
खबर विस्तार : -

Cyclone Ditwah: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन दित्वाह अब कमजोर पड़ गया। जिसके चलते उन जिलों को राहत मिली है, जिन्हें पहले बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। मौसम विभाग के अनुसार, , यह सिस्टम तमिलनाडु-पुडुचेरी तट के समानांतर गुजरते हुए धीरे-धीरे कमजोर हो गया। रविवार सुबह तक जारी 24 घंटे के बारिश के आंकड़ों में कराईकल में सबसे ज्यादा 19 सेमी बारिश दर्ज की गई। 

इसके बाद मयिलादुथुराई जिले के सेम्बनारकोविल में 17 सेमी, जबकि नागपट्टिनम और मयिलादुथुराई शहर में 15 सेमी बारिश हुई। कमजोर हुआ सिस्टम उत्तर की ओर बढ़ रहा था, जो लगभग 180 किमी के इलाके में फैला हुआ था। सोमवार सुबह यह पुडुचेरी से 110 किमी दक्षिण-पूर्व, वेदारण्यम से 140 किमी उत्तर-पूर्व और चेन्नई से 180 किमी दक्षिण-पूर्व में था। हालांकि साइक्लोन अब एक डीप डिप्रेशन बन गया है, फिर भी यह तट के समानांतर चल रहा है।

Weather Update: इन इलाकों में भारी बारिश की अलर्ट

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, जैसे-जैसे यह सिस्टम कमजोर होगा, तट से इसकी कम से कम दूरी लगभग 30 किमी हो सकती है। हालांकि, इसकी तीव्रता कम होने से भारी बारिश का खतरा लगभग खत्म हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है। तिरुवल्लूर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

6 दिसंबर तक राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। चेन्नई और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे, कुछ जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस बीच, मन्नार की खाड़ी, कुमारी सागर और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है।

 Cyclone Ditwah: श्रीलंका में फंसे भारतीय सुरक्षित घर लौटे

भारतीय वायुसेना ने चक्रवात दित्वाह के कारण श्रीलंका में फंसे 200 से अधिक भारतीय नागरिकों को निकालकर रविवार को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंचाया। श्रीलंका के कोलंबो में बंदरनाइक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फंसे भारतीय यात्रियों का आखिरी बैच आज भारत आ गया। 104 भारतीय यात्री इंडियन एयर फोर्स के प्लेन से सुबह करीब 6:30 बजे त्रिवेंद्रम (तिरुवनंतपुरम) पहुंचे। यह वापसी ऑपरेशन सागर बंधु के तहत की गई, जिसका मकसद विदेश में फंसे भारतीयों को सुरक्षित घर वापस लाना है।

Cyclone Ditwah से श्रीलंका में 200 से ज्यादा लोगों की मौत

गौरतलब है कि चक्रवात दित्वाह की चपेट में आए श्रीलंका में मूसलाधार बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।श्रीलंका में तूफान दित्वाह से अब तक 200 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने और सैकड़ों के लापता होने की खबर है।

अन्य प्रमुख खबरें