नई दिल्लीः श्रीलंका में साइक्लोन दित्वाह से हुई तबाही के बाद, भारत का ऑपरेशन सागर बंधु और तेज़ हो गया है। एयर फ़ोर्स ने श्रीलंका में बाढ़ राहत के कामों के दौरान 10 देशों के 50 से ज़्यादा लोगों को बचाया है, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। बाढ़ से प्रभावित श्रीलंका से निकाले गए भारतीय नागरिकों को एयर फ़ोर्स के हवाई जहाज़ों से घर वापस लाया जा रहा है। साइक्लोन दित्वाह का असर तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी महसूस किया जा रहा है, इसलिए एयर फ़ोर्स ने NDRF की टीमों और सप्लाई को चेन्नई एयरलिफ्ट किया है।
अब तक, श्रीलंका में दित्वाह की वजह से हुई भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से 200 लोगों की मौत हो चुकी है और 50,000 से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। खराब मौसम की वजह से फ़्लाइट और रेल सर्विस में रुकावट आई है, इसलिए भारत ने श्रीलंका को मदद भेजने के लिए एयर फ़ोर्स और नेवी के ज़रिए ऑपरेशन सागर बंधु शुरू किया है। एयर फ़ोर्स ने कोलंबो में 80 से ज़्यादा NDRF के जवान और 8 टन सप्लाई के साथ-साथ 21 टन राहत सामग्री भेजी है। इसी तरह, नेवी ने INS विक्रांत और वॉरशिप उदयगिरी से राहत का सामान कोलंबो में श्रीलंकाई अधिकारियों को सौंपा।
एयर फ़ोर्स ने रविवार को श्रीलंका में अब तक किए गए राहत और बचाव ऑपरेशन की जानकारी दी। एक ऑफिशियल बयान में कहा गया कि एयर फ़ोर्स के हेलीकॉप्टरों ने एक प्रतिबंधित इलाके से फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए एक हाइब्रिड रेस्क्यू मिशन चलाया। एक गरुड़ कमांडो को ग्रुप को देश भर के रास्ते से कोटमाले में पहले से तय हेलीपैड तक गाइड करने के लिए एयरड्रॉप किया गया, जहाँ से भारतीयों, विदेशी नागरिकों और श्रीलंकाई लोगों समेत 24 यात्रियों को कोलंबो एयरलिफ्ट किया गया। एयर फ़ोर्स ने छोटे बच्चों समेत 10 देशों के 50 से ज़्यादा लोगों को भी सुरक्षित निकाला है।
श्रीलंका में ऑपरेशन के दौरान, एयर फ़ोर्स ने 14 श्रीलंकाई, 12 भारतीय, 6 बेलारूसी, 5 ईरानी, 4 साउथ अफ़्रीकी, 3 पोलिश नागरिक, 3 बांग्लादेशी, 2 जर्मन, 2 स्लोवेनियाई, 2 ब्रिटिश नागरिक और ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के एक-एक नागरिक को बचाया। बाढ़ प्रभावित श्रीलंका से निकाले गए भारतीय नागरिकों को एयर फ़ोर्स के हवाई जहाज़ से वापस लाया जा रहा है। तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत मेडिकल मदद के लिए कोलंबो ले जाया गया है। एयर फ़ोर्स ने चल रहे राहत और बचाव काम को मज़बूत करने के लिए दियातलावा से 40 श्रीलंकाई सेना के सैनिकों को लैंडस्लाइड प्रभावित कोटमाले इलाके में एयरलिफ्ट किया।
बाढ़ प्रभावित श्रीलंका में भारत के राहत काम को तेज़ करते हुए, एयर फ़ोर्स के गरुड़ कमांडो ने श्रीलंका के लैंडस्लाइड प्रभावित कोटमाले इलाके में फंसे लोगों को निकालने में मदद की। गरुड़ कमांडो ग्रुप को कोलंबो एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीपैड पर ले जाया गया। एयर फ़ोर्स ने श्रीलंका में राहत काम तेज़ कर दिया है और घरेलू मदद शुरू कर दी है। श्रीलंका में भारत के चल रहे राहत कामों के हिस्से के तौर पर, एयर फ़ोर्स ने कोलंबो में Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। भारतीय नागरिकों को बड़े पैमाने पर निकालने में मदद के लिए त्रिवेंद्रम और हिंडन से ट्रांसपोर्ट हवाई जहाज़ तैनात किए गए हैं। प्रभावित समुदायों की मदद के लिए भीष्म क्यूब्स और मेडिकल सप्लाई समेत ज़रूरी राहत सामान भी एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
साइक्लोन दित्वाह का असर तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी महसूस किया जा रहा है, जिससे मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई शहरों में बारिश हुई है और नागपट्टिनम मंदिर में बाढ़ आ गई है। पुडुचेरी तट के पास साइक्लोन के तेज़ होने पर रेड अलर्ट जारी किया गया है। एयर फ़ोर्स ने C-17 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करके पुणे और वडोदरा से NDRF टीमों और सप्लाई को चेन्नई पहुंचाया, जिससे 300 से ज़्यादा NDRF कर्मियों और लगभग 35 टन ज़रूरी सप्लाई को तेज़ी से पहुंचाया जा सका।
अन्य प्रमुख खबरें
सेना के जवानों को बड़ी सौगात: एक करोड़ का दुर्घटना बीमा, पीएनबी से समझौता नवीनीकृत
देश को 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस राज्य को सबसे ज्यादा लाभ
Stray Dogs Case: कुत्ते के काटने पर अब देना पड़ेगा भारी मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
Zomato-Swiggy और Blinkit जैसे गिग वर्कर्स को बड़ी राहत, 10 मिनट की डिलीवरी सर्विस पर लगा ब्रेक
वित्तीय वर्ष 2026-27 के आम बजट से व्यापारिक समुदाय को ‘सम्मान, सरलता और सुरक्षा’ की उम्मीद
घने कोहरे की मार से फ्लाइटों का शेड्यूल गड़बड़ाया, इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
इसरो ने पीएसएलवी-सी62 रॉकेट से 'अन्वेषा' सैटेलाइट किया लॉन्च
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही भयंकर ठंड... 3 डिग्री पहुंचा पारा, AQI भी बेहद खराब