कोलकाता: पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का प्रक्रिया आने वाले असेंबली इलेक्शन से पहले नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू होने वाला है। पश्चिम बंगाल के चीफ इलेक्शन ऑफिसर के ऑफिस के एक सीनियर सोर्स ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इलेक्शन कमीशन ने गुरुवार को दिल्ली में हुई राज्यों के चीफ इलेक्शन ऑफिसर (CEO) की मीटिंग में यह इशारा दिया। मीटिंग की अध्यक्षता चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ने की, जबकि कमीशन के दूसरे मेंबर सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी भी मौजूद थे।
अगले साल पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में असेंबली इलेक्शन होने हैं। कमीशन की फुल बेंच ने इन पांच राज्यों के CEO के साथ तैयारियों का रिव्यू करने के लिए अलग-अलग मीटिंग कीं। कमीशन के सोर्स के मुताबिक, SIR प्रक्रिया में इन राज्यों को खास प्राथमिकता दी जाएगी ताकि जनवरी के आखिर तक सारा काम पूरा हो सके। क्योंकि इन राज्यों में चुनाव अप्रैल के आखिर तक होने हैं, इसलिए कमीशन ने फील्ड लेवल के अधिकारियों—जिला चुनाव अधिकारियों, इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अधिकारियों (EROs), असिस्टेंट EROs, और बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) की ट्रेनिंग और अपॉइंटमेंट पर खास ज़ोर दिया है।
सूत्रों का कहना है कि इस बार SIR प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगा। वोटर लिस्ट को अपडेट करने के प्रक्रिया को और ज़्यादा ट्रांसपेरेंट और आसान बनाने के लिए नए मोबाइल एप्लीकेशन डेवलप किए जा रहे हैं। इस बीच, पश्चिम बंगाल के CEO ने मीटिंग में BLO अधिकारियों, जो आमतौर पर स्कूल टीचर होते हैं, के लिए सिक्योरिटी की चिंता जताई। कई BLO ने पॉलिटिकल टेंशन की वजह से फील्ड में काम करने को लेकर इनसिक्योरिटी जताई है। कमीशन ने साफ किया कि BLO का रोल वोटर लिस्ट फॉर्म घर-घर बांटने, वोटर ID इकट्ठा करने और वोटर अटेंडेंस के वेरिफिकेशन तक ही लिमिटेड है। कमीशन ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि नकली नाम हटाने का आखिरी फैसला ERO का होगा।
ज़रूरत पड़ने पर वे ऑन-साइट जांच भी कर सकते हैं। अगर किसी BLO पर कोई पॉलिटिकल पार्टी दबाव डालती है, तो उन्हें सीधे कमीशन को बताने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद कमीशन ज़रूरत के हिसाब से पुलिस एक्शन शुरू करेगा और अगर ज़रूरी हुआ तो कानून के मुताबिक सिक्योरिटी या लीगल एक्शन लेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Rozgar Mela: रोजगार मेले में नौकरियों की बारिश, PM मोदी ने 51, 000 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र
Chhath Puja 2025: कल से शुरू, जानें 4 दिनों का महत्व और संध्या अर्घ्य की तिथि
Ad guru Piyush Pandey passes away : भारतीय विज्ञापन जगत को बड़ा झटका, एड गुरु पीयूष पांडे का निधन
SIR in India : चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू की, पश्चिम बंगाल भी शामिल
त्योहारों में यात्रियों को नहीं होगी कोई परेशनी, रेल मंत्री ने बताया पूरा प्लान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की नौसेना की तारीफ, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किया था ये काम
अग्निवीरों की रिटेंशन दर बढ़ाने की चर्चा पर सेना का स्पष्टीकरण, रिपोर्ट को खारिज किया
79 हजार करोड़ से खरीदे जाएंगे भारतीय सेना के लिए नए हथियार, मिली मंजूरी
यमुना स्नान से मिली यम की फांस से मुक्ति, बहनों ने की भाइयों की लंबी उम्र की कामना
पुलिस और आईबी मेरा पीछा कर रही है, सुप्रीम कोर्ट में बोलीं सोनम वांगचुक की पत्नी
Bhai Dooj: भाई दूज पर पीएम PM समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं