PM Modi Attacks On Grand Alliance : पीएम मोदी का बिहार में महागठबंधन पर हमला, कहा, लठबंधन है कांग्रेस-आरजेडी का गठबंधन

खबर सार :-
PM Modi Attacks On Grand Alliance :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन को 'लठबंधन' कहकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन केवल अपने स्वार्थ के लिए काम करता है, जबकि एनडीए ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकालकर विकास की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए हैं।

PM Modi Attacks On Grand Alliance : पीएम मोदी का बिहार में महागठबंधन पर हमला, कहा, लठबंधन है कांग्रेस-आरजेडी का गठबंधन
खबर विस्तार : -

PM Modi Attacks On Grand Alliance : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य के युवा कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन पर करारा हमला किया। उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी को लठबंधन बताते हुए कहा कि बिहार की जनता इन्हें गठबंधन नहीं, बल्कि लठबंधन कहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन केवल झगड़ा करना और अपने स्वार्थ को आगे बढ़ाना जानता है, जबकि बिहार के युवाओं की चिंता इन लोगों को कभी नहीं रही।

PM Modi Attacks On Grand Alliance : लठबंधन कहकर साधा का निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग खुद को गठबंधन कहते हैं, बिहार की जनता उन्हें लठबंधन कह रही है। इनका काम केवल लठ चलाना और झगड़ा करना है। इनका उद्देश्य बिहार के युवाओं का भला नहीं, बल्कि अपना स्वार्थ है। दशकों तक बिहार और देश के नौजवान माओवादी आतंक और नक्सलवाद से परेशान रहे, लेकिन इन लोगों ने कभी युवाओं की समस्याओं को नहीं समझा। वे अपने स्वार्थ के लिए आतंकवादियों से भी समर्थन लेते रहे।

GST Bachat Utsav का भी किया जिक्र

पीएम मोदी ने बिहार के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और भाई दूज के मौके पर शुभकामनाएं दी और साथ ही GST Bachat Utsav का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा इस योजना से लाभ उठा रहे हैं और बाइक, स्कूटी जैसी चीजों पर GST में कमी का लाभ उठा रहे हैं। पीएम ने यह भी बताया कि GST Bachat Utsav में बिहार के युवाओं ने खूब खरीदारी की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज के अंधेरे से बाहर निकालने की कोशिश की है। बिहार में नक्सलवाद और माओवादी आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और राज्य को विकास की नई दिशा देने का काम भी जारी है। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना उनका कर्तव्य है और इसके लिए उनकी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।

PM Modi Attacks On Grand Alliance : राम मंदिर और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र 

पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें सारी ताकत 140 करोड़ भारतीयों से मिली है और इसी ताकत के कारण आज राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सका है। उन्होंने यह भी कहा कि देश नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है और यह सब वोट की ताकत से संभव हुआ है।
 

अन्य प्रमुख खबरें