PM Modi Attacks On Grand Alliance : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य के युवा कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन पर करारा हमला किया। उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी को लठबंधन बताते हुए कहा कि बिहार की जनता इन्हें गठबंधन नहीं, बल्कि लठबंधन कहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन केवल झगड़ा करना और अपने स्वार्थ को आगे बढ़ाना जानता है, जबकि बिहार के युवाओं की चिंता इन लोगों को कभी नहीं रही।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग खुद को गठबंधन कहते हैं, बिहार की जनता उन्हें लठबंधन कह रही है। इनका काम केवल लठ चलाना और झगड़ा करना है। इनका उद्देश्य बिहार के युवाओं का भला नहीं, बल्कि अपना स्वार्थ है। दशकों तक बिहार और देश के नौजवान माओवादी आतंक और नक्सलवाद से परेशान रहे, लेकिन इन लोगों ने कभी युवाओं की समस्याओं को नहीं समझा। वे अपने स्वार्थ के लिए आतंकवादियों से भी समर्थन लेते रहे।
पीएम मोदी ने बिहार के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और भाई दूज के मौके पर शुभकामनाएं दी और साथ ही GST Bachat Utsav का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा इस योजना से लाभ उठा रहे हैं और बाइक, स्कूटी जैसी चीजों पर GST में कमी का लाभ उठा रहे हैं। पीएम ने यह भी बताया कि GST Bachat Utsav में बिहार के युवाओं ने खूब खरीदारी की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज के अंधेरे से बाहर निकालने की कोशिश की है। बिहार में नक्सलवाद और माओवादी आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और राज्य को विकास की नई दिशा देने का काम भी जारी है। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना उनका कर्तव्य है और इसके लिए उनकी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें सारी ताकत 140 करोड़ भारतीयों से मिली है और इसी ताकत के कारण आज राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सका है। उन्होंने यह भी कहा कि देश नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है और यह सब वोट की ताकत से संभव हुआ है।
अन्य प्रमुख खबरें
SIR in India : चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू की, पश्चिम बंगाल भी शामिल
त्योहारों में यात्रियों को नहीं होगी कोई परेशनी, रेल मंत्री ने बताया पूरा प्लान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की नौसेना की तारीफ, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किया था ये काम
अग्निवीरों की रिटेंशन दर बढ़ाने की चर्चा पर सेना का स्पष्टीकरण, रिपोर्ट को खारिज किया
79 हजार करोड़ से खरीदे जाएंगे भारतीय सेना के लिए नए हथियार, मिली मंजूरी
यमुना स्नान से मिली यम की फांस से मुक्ति, बहनों ने की भाइयों की लंबी उम्र की कामना
पुलिस और आईबी मेरा पीछा कर रही है, सुप्रीम कोर्ट में बोलीं सोनम वांगचुक की पत्नी
Bhai Dooj: भाई दूज पर पीएम PM समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही, सबरीमाला हेलीपैड पर धंसे हेलीकॉप्टर के पहिए
गोवर्धन पूजा समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी, गौसेवा को बताया भारतीय संस्कृति की आत्मा
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में दोहरे मौसमी खतरे, केरल से आंध्र तक अलर्ट
Delhi Pollution: दिवाली के बाद 'गैस चैंबर' बनी दिल्ली, कई हिस्सों में AQI 400 के पार
Happy Diwali 2025 : पीएम मोदी ने INS विक्रांत पर जवानों के साथ मनाई दीपावली
असम राइफल्स ने सुरक्षित बचाए दोनों श्रमिक, 12 घंटे चला ऑपरेशन