PM Modi Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग में दस दिन बाकी हैं, ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी रैलियों और जनसभाओं के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। शुक्रवार को चुनावी रैली से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) के गांव कर्पूरी ग्राम पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे।
बता दें कि पीएम मोदी आज बिहार के समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। उससे पहले समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम का दौरा किया, जो पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) की जन्मभूमि है। इस दौरान ठाकुर के परिवार वालों से मुलाकात की और स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी। यहां थोड़ी देर रुकने के बाद प्रधानमंत्री समस्तीपुर के दुधपुरा में एयरपोर्ट ग्राउंड में आयोजित पब्लिक सभा को संबोधित करने पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से अपने बिहार चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "इस समय आप GST बचत महोत्सव का आनंद ले रहे हैं, और कल से छठी मैया का महापर्व भी शुरू होने वाला है। इतने व्यस्त समय में भी आप इतनी बड़ी संख्या में यहां आए हैं। समस्तीपुर का माहौल, मिथिला का मिजाज, इस बात पर मुहर लगा चुका है कि NDA सरकार के दोबारा सत्ता में आने पर बिहार एक नई गति से आगे बढ़ेगा।"
गौरतलब है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से यह बिहार में उनका पहला चुनावी कार्यक्रम है। PM मोदी के इस दौरे के ज़रिए NDA का मकसद मिथिला इलाके के वोटरों के बीच अपनी पहुंच मज़बूत करना है। समस्तीपुर के बाद PM मोदी बेगूसराय में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस महीने की शुरुआत में, प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि "किसी सोशल मीडिया टीम ने कर्पूरी ठाकुर को लोगों का नेता नहीं बनाया - बिहार के लोगों ने बनाया" और नागरिकों से इस पहचान को "हड़पने" की कोशिशों से सावधान रहने की अपील की।
अन्य प्रमुख खबरें
Rozgar Mela: रोजगार मेले में नौकरियों की बारिश, PM मोदी ने 51, 000 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र
जल्द शुरू होगी 'एसआईआर' प्रक्रिया, जनवरी तक देनी होगी रिपोर्ट
Chhath Puja 2025: कल से शुरू, जानें 4 दिनों का महत्व और संध्या अर्घ्य की तिथि
Ad guru Piyush Pandey passes away : भारतीय विज्ञापन जगत को बड़ा झटका, एड गुरु पीयूष पांडे का निधन
SIR in India : चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू की, पश्चिम बंगाल भी शामिल
त्योहारों में यात्रियों को नहीं होगी कोई परेशनी, रेल मंत्री ने बताया पूरा प्लान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की नौसेना की तारीफ, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किया था ये काम
अग्निवीरों की रिटेंशन दर बढ़ाने की चर्चा पर सेना का स्पष्टीकरण, रिपोर्ट को खारिज किया
79 हजार करोड़ से खरीदे जाएंगे भारतीय सेना के लिए नए हथियार, मिली मंजूरी
यमुना स्नान से मिली यम की फांस से मुक्ति, बहनों ने की भाइयों की लंबी उम्र की कामना
पुलिस और आईबी मेरा पीछा कर रही है, सुप्रीम कोर्ट में बोलीं सोनम वांगचुक की पत्नी
Bhai Dooj: भाई दूज पर पीएम PM समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं