PM Modi Bihar Visit: समस्तीपुर से पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, जननायक कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से भी मिले

खबर सार :-
PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से अपने बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत की। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की वजह से ही उनके जैसे लोग, जो पिछड़े और गरीब परिवारों से आते हैं, आज इस मंच पर खड़े हैं।

PM Modi Bihar Visit: समस्तीपुर से पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, जननायक कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से भी मिले
खबर विस्तार : -

PM Modi Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग में दस दिन बाकी हैं, ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी रैलियों और जनसभाओं के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। शुक्रवार को चुनावी रैली से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) के गांव कर्पूरी ग्राम पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।  उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे।

PM Modi ने किया चुनावी प्रचार का आगाज

बता दें कि पीएम मोदी आज बिहार के समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। उससे पहले समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम का दौरा किया, जो पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) की जन्मभूमि है। इस दौरान ठाकुर के परिवार वालों से मुलाकात की और स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी। यहां थोड़ी देर रुकने के बाद प्रधानमंत्री समस्तीपुर के दुधपुरा में एयरपोर्ट ग्राउंड में आयोजित पब्लिक सभा को संबोधित करने पहुंचे। 

प्रधानमंत्री मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से अपने बिहार चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "इस समय आप GST बचत महोत्सव का आनंद ले रहे हैं, और कल से छठी मैया का महापर्व भी शुरू होने वाला है। इतने व्यस्त समय में भी आप इतनी बड़ी संख्या में यहां आए हैं। समस्तीपुर का माहौल, मिथिला का मिजाज, इस बात पर मुहर लगा चुका है कि NDA सरकार के दोबारा सत्ता में आने पर बिहार एक नई गति से आगे बढ़ेगा।"

कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी का किया था उद्घाटन

गौरतलब है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से यह बिहार में उनका पहला चुनावी कार्यक्रम है। PM मोदी के इस दौरे के ज़रिए NDA का मकसद मिथिला इलाके के वोटरों के बीच अपनी पहुंच मज़बूत करना है। समस्तीपुर के बाद PM मोदी बेगूसराय में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस महीने की शुरुआत में, प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि "किसी सोशल मीडिया टीम ने कर्पूरी ठाकुर को लोगों का नेता नहीं बनाया - बिहार के लोगों ने बनाया" और नागरिकों से इस पहचान को "हड़पने" की कोशिशों से सावधान रहने की अपील की।

अन्य प्रमुख खबरें