Andhra Pradesh Bus Fire: कुरनूल में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, बस में आग लगने से 20 लोग जिंदा जले

खबर सार :-
Andhra Pradesh Bus Fire: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक बड़ा हादसा हुआ। हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुरनूल के एक उपनगर चिन्ना टेकुर में नेशनल हाईवे 44 पर कावेरी ट्रैवल्स की एक बस में आग लग गई।

Andhra Pradesh Bus Fire: कुरनूल में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, बस में आग लगने से 20 लोग जिंदा जले
खबर विस्तार : -

Andhra Pradesh Bus Fire: आंद्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां के उलिंडकोंडा चौराहे पर  बेंगलुरु से हैदराबाद जा रही कावेरी ट्रैवल्स की बस में भीषण आग लग गई। जिससे यात्रियों से भरी बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस हादसे में करीब 20 यात्री जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 40 यात्री सवार थे। 12 यात्री उतर गए, जबकि बाकी यात्री अंदर ही रहे। इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गहरा शोक व्यक्त किया तथा प्रभावितों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। 

Andhra Pradesh Bus Fire: बस में 40 यात्री थे सवार

मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार सुबह 3:30 बजे के करीब हुआ। चश्मदीदों ने बताया कि एक दोपहिया वाहन से टकराने के बाद बस में आग लग गई। पुलिस जांच में पता चला कि शॉर्ट सर्किट की वजह से बस का मेन दरवाजा अटक गया था, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल पाए और बस कुछ ही पलों में राख में बदल गई। बचाए गए ज़्यादातर लोगों की उम्र 25 से 35 साल के बीच थी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे।

मरने वालों में मोटरसाइकिल वाला भी शामिल था। हालांकि, बस ड्राइवर और असिस्टेंट आग से बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद दोनों मौके से भाग गए। चश्मदीदों ने बताया कि 12 पैसेंजर इमरजेंसी दरवाज़ा तोड़कर सुरक्षित निकल गए और उन्हें मामूली चोटें आईं। घायलों को कुरनूल सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहीं हादसे के वक्त सो रहे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। 

 बड़ी मुश्किल से आग पर पाया काबू 

जिस इलाके में हादसा हुआ, वहां भारी बारिश हो रही थी। चश्मदीदों ने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फायर फाइटर्स ने पहुंचकर आग बुझाई। हादसा ठीक उस समय हुआ जब बस कुरनूल शहर पहुंचने वाली थी। बताया जा रहा है कि ज़्यादातर पैसेंजर हैदराबाद के थे। हादसे के समय हाईवे से गुज़र रही दूसरी गाड़ी में सवार हिंदूपुर के नवीन ने बस हादसे में घायल छह लोगों को अपनी कार से कुरनूल हॉस्पिटल पहुंचाया। इस हादसे में 20 लोगों के मौत हो गई, हालांकि जिला प्रशासन से ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतजार है।

राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के ने जताया शोक 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया पर लिखा, "कुरनूल में बस में आग लगने से हुआ नुकसान बहुत दर्दनाक है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करती हूं।"

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "चिन्ना टेकुर के पास हुई इस भयानक घटना ने मुझे बहुत झकझोर दिया है। मेरी गहरी सहानुभूति प्रभावित परिवारों के साथ है। अधिकारियों को तुरंत राहत पहुंचानी चाहिए।"

TDP नेता और मंत्री नारा लोकेश ने भी दुख जताते हुए कहा, "यह हादसा दिल दहला देने वाला है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं जताता हूं और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।"

अन्य प्रमुख खबरें