Andhra Pradesh Bus Fire: आंद्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां के उलिंडकोंडा चौराहे पर बेंगलुरु से हैदराबाद जा रही कावेरी ट्रैवल्स की बस में भीषण आग लग गई। जिससे यात्रियों से भरी बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस हादसे में करीब 20 यात्री जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 40 यात्री सवार थे। 12 यात्री उतर गए, जबकि बाकी यात्री अंदर ही रहे। इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गहरा शोक व्यक्त किया तथा प्रभावितों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार सुबह 3:30 बजे के करीब हुआ। चश्मदीदों ने बताया कि एक दोपहिया वाहन से टकराने के बाद बस में आग लग गई। पुलिस जांच में पता चला कि शॉर्ट सर्किट की वजह से बस का मेन दरवाजा अटक गया था, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल पाए और बस कुछ ही पलों में राख में बदल गई। बचाए गए ज़्यादातर लोगों की उम्र 25 से 35 साल के बीच थी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे।
मरने वालों में मोटरसाइकिल वाला भी शामिल था। हालांकि, बस ड्राइवर और असिस्टेंट आग से बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद दोनों मौके से भाग गए। चश्मदीदों ने बताया कि 12 पैसेंजर इमरजेंसी दरवाज़ा तोड़कर सुरक्षित निकल गए और उन्हें मामूली चोटें आईं। घायलों को कुरनूल सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहीं हादसे के वक्त सो रहे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
जिस इलाके में हादसा हुआ, वहां भारी बारिश हो रही थी। चश्मदीदों ने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फायर फाइटर्स ने पहुंचकर आग बुझाई। हादसा ठीक उस समय हुआ जब बस कुरनूल शहर पहुंचने वाली थी। बताया जा रहा है कि ज़्यादातर पैसेंजर हैदराबाद के थे। हादसे के समय हाईवे से गुज़र रही दूसरी गाड़ी में सवार हिंदूपुर के नवीन ने बस हादसे में घायल छह लोगों को अपनी कार से कुरनूल हॉस्पिटल पहुंचाया। इस हादसे में 20 लोगों के मौत हो गई, हालांकि जिला प्रशासन से ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतजार है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया पर लिखा, "कुरनूल में बस में आग लगने से हुआ नुकसान बहुत दर्दनाक है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करती हूं।"
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "चिन्ना टेकुर के पास हुई इस भयानक घटना ने मुझे बहुत झकझोर दिया है। मेरी गहरी सहानुभूति प्रभावित परिवारों के साथ है। अधिकारियों को तुरंत राहत पहुंचानी चाहिए।"
TDP नेता और मंत्री नारा लोकेश ने भी दुख जताते हुए कहा, "यह हादसा दिल दहला देने वाला है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं जताता हूं और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।"
अन्य प्रमुख खबरें
नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 1 करोड़ के इनामी मज्जी सहित एक दर्जन विद्रोहियों ने किया सरेंडर
Akhilesh Yadav Vande Mataram Debate : जब सपा-बसपा ने हराया, तभी BJP ने लगाई बाबा साहेब की तस्वीरें
कोटा डीएम ऑफिस, कोचिंग संस्थान और राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
बिश्नोई गैंग से मिली पवन सिंह को धमकी? कहा- सिद्धू मूसेवाला की तरह करेंगे हाल
Goa Nightclub Fire: क्लब मालिक अभी भी फरार, पहली बार दिया ये बयान, लुकआउट नोटिस जारी
Indigo crisis: सोमवार को भी संकट बरकरार, 350 से ज्यादा उड़ानें रद्द, रेवले ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें
नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी हाउस अरेस्ट, पुलिस ने महापंचायत में जाने से रोका
Kolkata Gita Path: बंगाल में कल बाबरी की बुनियाद..आज गीता पाठ, उमड़ जन सैलाब
सरकार को मिली बड़ी सफलता, 10 कुख्यात माओवादियों ने किया सरेंडर, सिर पर था करोड़ों का इनाम
Delhi blast case : डॉ. उमर ही था पूरे नेटवर्क का सरगना, NIA का खुलासा
हुमायूं कबीर बोले- बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए 300 करोड़ का बजट तैयार