Share Market news today: कमजोर वैश्विक संकेतों और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकवाली के माहौल के चलते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों की सतर्कता देखने को मिली और प्रमुख सूचकांक लाल निशान में चले गए। सुबह 9:19 बजे बीएसई सेंसेक्स 444 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 157 अंक या 0.62 प्रतिशत टूटकर 25,261 पर पहुंच गया।
आज शुरुआती बाजार में गिरावट की अगुवाई मेटल और कमोडिटी सेक्टर ने की। निफ्टी मेटल और निफ्टी कमोडिटीज इंडेक्स टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहे। वैश्विक मांग को लेकर बनी अनिश्चितता और कच्चे माल की कीमतों में नरमी का सीधा असर मेटल शेयरों पर देखने को मिला। इसके अलावा आईटी, मीडिया, एनर्जी, पीएसई, रियल्टी, पीएसयू बैंक और डिफेंस सेक्टर के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव रहा। हालांकि, हेल्थकेयर, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर ने बाजार को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की और ये हरे निशान में बने रहे।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में मारुति सुजुकी, इंडिगो, टाइटन, आईटीसी और सन फार्मा गेनर्स की सूची में शामिल रहे। वहीं, टाटा स्टील, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी निवेशकों ने मुनाफावसूली की। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 579.75 अंक या 0.99 प्रतिशत टूटकर 57,961.25 पर आ गया, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 182.70 अंक या 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,642.30 पर कारोबार कर रहा था।
एशियाई बाजारों में टोक्यो, शंघाई, हांगकांग और बैंकॉक लाल निशान में रहे, जबकि सोल और जकार्ता में सीमित तेजी देखने को मिली। अमेरिकी बाजार गुरुवार को मिलेजुले बंद हुए थे, जहां डाओ जोंस बढ़त में और नैस्डैक गिरावट में रहा। कमोडिटी बाजार में भी दबाव दिखा। सोना करीब 1.99 प्रतिशत टूटकर 5,250 डॉलर प्रति औंस और चांदी 3.50 प्रतिशत गिरकर 110 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। कच्चे तेल में भी नरमी रही, जहां डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड दोनों में गिरावट दर्ज की गई।
अन्य प्रमुख खबरें
Gold-Silver Price Crash: रिकॉर्ड हाई के बाद कीमती धातुओं में हाहाकार, चांदी- सोना धड़ाम
चांदी ने पहली बार 4 लाख प्रति किलोग्राम का आंकड़ा पार किया, सोना 1.8 लाख प्रति 10 ग्राम के ऊपर
डिजिटल भारत की रफ्तार तेज: 99.9% जिलों में पहुंचा 5जी, 86.76% पर टेलीकॉम घनत्व
शेयर बाजार में सुस्ती की शुरुआत: सेंसेक्स 400 अंक फिसला, निफ्टी 25,200 के नीचे
Gold Silver Price Today: चार लाख के पार हुई चांदी, सोना भी हुआ 'बेकाबू' , जानें आज का भाव
बजट से पहले आर्थिक सर्वे 2026: जीडीपी ग्रोथ, वैश्विक चुनौतियां और ‘विकसित भारत’ का रोडमैप
Credit Card Limit Increase Tips : इन 5 गलतियों से बचेंगे तो तेजी से बढ़ सकती है आपकी लिमिट
डिफेंस शेयरों की दमदार उड़ानः सेंसेक्स 487 अंक उछला, निफ्टी 25,300 के पार
भारत की हवाई सेक्टर में बड़ी उड़ान: अब विमान खरीदार नहीं, मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा देश
भारत-ईयू एफटीए की उम्मीदों से शेयर बाजार में जोश, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 25,300 के पार
भारत में बनेगा क्षेत्रीय विमानों का नया हब, अडाणी समूह और एम्ब्रेयर की ऐतिहासिक साझेदारी
Bank Strike Today: हमारी मांग जायज...हड़ताल पर बैठे बैंक कर्मचारी कर रहे ये मांग
भारत-ईयू एफटीए: साझा समृद्धि की दिशा में ऐतिहासिक छलांग, 2 अरब लोगों को होगा फायदा
मदर ऑफ ऑल डील्स’ पर मुहर: भारत-ईयू एफटीए से बदलेगा वैश्विक व्यापार का संतुलन