कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर: लाल निशान में खुला शेयर बाजार, मेटल स्टॉक्स में भारी बिकवाली

खबर सार :-
कमजोर वैश्विक संकेतों, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकवाली और कमोडिटी कीमतों में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है। मेटल और आईटी शेयरों में जारी बिकवाली से निवेशकों की चिंता बढ़ी है। आने वाले सत्रों में वैश्विक संकेत, कच्चे तेल की कीमतें और संस्थागत निवेशकों की गतिविधियां बाजार की दिशा तय करेंगी।

कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर: लाल निशान में खुला शेयर बाजार, मेटल स्टॉक्स में भारी बिकवाली
खबर विस्तार : -

Share Market news today: कमजोर वैश्विक संकेतों और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकवाली के माहौल के चलते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों की सतर्कता देखने को मिली और प्रमुख सूचकांक लाल निशान में चले गए। सुबह 9:19 बजे बीएसई सेंसेक्स 444 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 157 अंक या 0.62 प्रतिशत टूटकर 25,261 पर पहुंच गया।

मेटल और कमोडिटी शेयर बने गिरावट की वजह

आज शुरुआती बाजार में गिरावट की अगुवाई मेटल और कमोडिटी सेक्टर ने की। निफ्टी मेटल और निफ्टी कमोडिटीज इंडेक्स टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहे। वैश्विक मांग को लेकर बनी अनिश्चितता और कच्चे माल की कीमतों में नरमी का सीधा असर मेटल शेयरों पर देखने को मिला। इसके अलावा आईटी, मीडिया, एनर्जी, पीएसई, रियल्टी, पीएसयू बैंक और डिफेंस सेक्टर के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव रहा। हालांकि, हेल्थकेयर, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर ने बाजार को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की और ये हरे निशान में बने रहे।

सेंसेक्स पैक में कौन चढ़ा, कौन फिसला

सेंसेक्स के 30 शेयरों में मारुति सुजुकी, इंडिगो, टाइटन, आईटीसी और सन फार्मा गेनर्स की सूची में शामिल रहे। वहीं, टाटा स्टील, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली

लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी निवेशकों ने मुनाफावसूली की। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 579.75 अंक या 0.99 प्रतिशत टूटकर 57,961.25 पर आ गया, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 182.70 अंक या 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,642.30 पर कारोबार कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार और कमोडिटी अपडेट

एशियाई बाजारों में टोक्यो, शंघाई, हांगकांग और बैंकॉक लाल निशान में रहे, जबकि सोल और जकार्ता में सीमित तेजी देखने को मिली। अमेरिकी बाजार गुरुवार को मिलेजुले बंद हुए थे, जहां डाओ जोंस बढ़त में और नैस्डैक गिरावट में रहा। कमोडिटी बाजार में भी दबाव दिखा। सोना करीब 1.99 प्रतिशत टूटकर 5,250 डॉलर प्रति औंस और चांदी 3.50 प्रतिशत गिरकर 110 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। कच्चे तेल में भी नरमी रही, जहां डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड दोनों में गिरावट दर्ज की गई।

अन्य प्रमुख खबरें