नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। यहां बाजार में लगातार गिरावट के बावजूद निवेशकों का भरोसा बना हुआ है। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ बाजार में उठा-पटक का दौर देखने को मिला। निवेशकों के लिए आज का दिन एक भावनात्मक रोलर कोस्टर जैसा रहा, जहां बाजार ने खुलते ही गिरावट दिखाई, फिर तेजी पकड़ी और दोबारा लाल निशान में लौट आया। वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की मुनाफावसूली और आईटी सेक्टर की कमजोर शुरुआत ने शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव डाला।
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला। इस कारण बीएसई सेंसेक्स ने आज 163.12 अंकों की गिरावट के साथ 81,299.97 पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार में शुरुआती 20 मिनटों में खरीदारी के बल पर यह 81,478.05 तक पहुंच गया, लेकिन मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स 10 बजे तक 156.75 अंकों की गिरावट के साथ 81,306.34 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी ने 24,782.45 से शुरुआत की, हरे निशान में उछल कर 24,854.70 तक गया, लेकिन बिकवाली ने इसे 24,806 पर ला दिया।
बीएसई पर कुल 2,465 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी, जिनमें से 1,365 शेयर हरे निशान में और 1,100 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में लिवाली देखने को मिली, जबकि 14 शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना रहा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयरों ने हरे निशान में मजबूती दिखाई, जबकि 22 शेयर लाल निशान में फिसलते नजर आए।
घरेलू शेर बाजार में बैंकिंग और आईटी सेक्टर में जोरदार दबाव देखने को मिला। जबकि, फाइनेंस और ऑटो सेक्टर में बढ़त देखने को मिली है। सोमवार को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 6.50 प्रतिशत की गिरावट रही, वहीं विप्रो, टीसीएस, इन्फोसिस और भारती एयरटेल के शेयर भी नुकसान में रहे। यह गिरावट मुख्यतः वैश्विक स्तर पर आईटी सेक्टर की कमजोरी और ब्याज दरों से संबंधित अनिश्चितता के कारण रही। इसके उलट श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों ने 2.22 प्रतिशत से 0.74 प्रतिशत तक की बढ़त दिखाई। ऑटो और कंज्यूमर सेक्टर में घरेलू मांग के चलते निवेशकों का रुझान सकारात्मक बना हुआ है।
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को सप्ताह की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। यहां अनिश्चितता का माहौल होने के बावजूद निवेशक सतर्क हैं। आंकड़ों पर गौर करें, तो पिछले सप्ताह शुक्रवार को सेंसेक्स 721.08 अंक गिरकर बंद हुआ था और निफ्टी ने भी 225.10 अंकों की गिरावट के साथ सप्ताह का अंत किया था। ऐसे में सप्ताह की शुरुआत में ही बाजार का यह उतार-चढ़ाव निवेशकों को यह संकेत देता है कि यह सप्ताह भी अस्थिरता भरा हो सकता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में अभी वैश्विक घटनाक्रम, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी नीति बैठक और कंपनियों के तिमाही नतीजे प्रमुख भूमिका निभाएंगे। निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहकर, मजबूत बुनियादी ढांचे वाली कंपनियों में ही निवेश करने की सलाह दी जा रही है। हालांकि शुरुआती दबाव के बावजूद बाजार में रिकवरी की कोशिश यह दिखाती है कि निवेशकों का भरोसा अब भी बरकरार है।
अन्य प्रमुख खबरें
GST Reforms: जीएसटी सुधारों से एमएसएमई में ग्रोथ और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
GST Reforms: जीएसटी रेट्स में कटौती ऐतिहासिक सुधार और ऑटो उद्योग के लिए एक बड़ी राहत : पीयूष गोयल
Stock Market news updates: भारतीय शेयर बाजार में मामूली बढ़त, वैश्विक संकेतों से उत्साहित
Stock Market News Updates: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन मजबूती, निवेशकों को 78 हजार करोड़ का लाभ
Bullion Market Updates: सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में मामूली तेजी, चांदी की घटी चमक
Stock Market News: मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी
Gold Prices on Highest: सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 22 कैरेट ने पार किया 1 लाख का आंकड़ा
Global Market Updates: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख
जीएसटी दरों में कटौती कृषि और डेयरी क्षेत्रों के लिए एक बूस्टर शॉट, किसानों को होगा लाभ
नई जीएसटी दरों में निर्बाध बदलाव के लिए व्यवसायों का सहयोग जरूरी: सीबीआईसी
Indian Stock Market news updates: हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, आईटी शेयरों में उछाल
Stock Market Updates: शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल