Global Market: अमेरिका से मिले कमजोर संकेतों का असर, शेयर मार्केट में पांच दिन की तेजी पर लगा ब्रेक

खबर सार :-
वैश्विक बाजारों में फिलहाल कमजोरी का माहौल बना हुआ है। अमेरिकी और यूरोपीय मार्केट्स की गिरावट ने निवेशकों की धारणा को कमजोर किया है। हालांकि एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख दिखाई दे रहा है, जहां कुछ इंडेक्स गिरावट में हैं तो कई सूचकांक मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कुल मिलाकर ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता का दौर जारी है और निवेशक सतर्क रुख अपनाए हुए हैं।

Global Market: अमेरिका से मिले कमजोर संकेतों का असर, शेयर मार्केट में पांच दिन की तेजी पर लगा ब्रेक
खबर विस्तार : -

Global Market News Updates: ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर रुझान देखने को मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र में तेज गिरावट के साथ बंद हुए, जिससे निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा। डाउ जॉन्स लगातार पांच दिनों की तेजी के बाद 400 अंक से अधिक गिरकर बंद हुआ। एस एंड पी 500 इंडेक्स 0.53 प्रतिशत टूटकर 6,812.65 अंक पर आ गया जबकि नैस्डेक 107.05 अंक या 0.46 प्रतिशत फिसलकर 23,258.64 अंक पर बंद हुआ। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स में मामूली रिकवरी देखने को मिली और यह 0.03 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 47,302.34 अंक पर ट्रेड करता दिखा, लेकिन यह मजबूती जोखिम कम करती नहीं दिख रही।

यूरोपीय बाजार में बिकवाली हावी

  • यूरोपीय बाजारों में पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव देखने को मिला।
  • FTSE इंडेक्स 0.19 प्रतिशत गिरकर 9,702.53 अंक पर बंद हुआ।
  • CAC इंडेक्स 0.32 प्रतिशत गिरकर 8,097 अंक पर आ गया।
  • DAX इंडेक्स 247.35 अंक यानी 1.05 प्रतिशत टूटकर 23,589.44 अंक पर बंद हुआ।

कमजोर वैश्विक संकेतों और आर्थिक अनिश्चितताओं ने यूरोपीय बाजारों का मनोबल कमजोर रखा।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों ने आज मिश्रित संकेत दिए। एशिया की 9 प्रमुख मार्केट्स में से 6 हरे निशान में और 3 लाल निशान में कारोबार कर रही हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.30 प्रतिशत टूटकर 26,282 अंक पर फिसल गया। वहीं शंघाई कंपोजिट 0.55 प्रतिशत गिरकर 3,892.55 अंक पर और सेट कंपोजिट 0.21 प्रतिशत गिरकर 1,273.94 अंक पर पहुंचा।

कुछ एशियाई इंडेक्स में बढ़त का दौर

  • कमजोरी के बावजूद कई एशियाई सूचकांकों में तेजी देखने को मिली।
  • निक्केई इंडेक्स 0.27 प्रतिशत बढ़कर 49,438 अंक पर पहुंचा।
  • स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,530.85 अंक पर ट्रेड कर रहा है।
  • कोस्पी इंडेक्स आज 1.71 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 3,987.53 अंक पर पहुंच गया।
  • ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.76 प्रतिशत बढ़कर 27,551.62 अंक
  • जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.70 प्रतिशत बढ़कर 8,608.87 अंक
  • हैंग सेंग इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की हल्की तेजी के साथ 26,070 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

 

अन्य प्रमुख खबरें