मुंबईः भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही है। भारतीय निवेशकों का रुझान अब पारंपरिक निवेश विकल्पों से हटकर दीर्घकालिक योजनाओं की ओर बढ़ रहा है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण रिटायरमेंट म्यूचुअल फंड्स में बीते पांच वर्षों में आए बडे उछाल के रूप में दिखता है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी आईसीआरए की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जून 2025 तक इन फंड्स का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 226.25 प्रतिशत बढ़कर ₹31,973 करोड़ पर पहुंच गया है, जो जून 2020 में मात्र ₹9,800 करोड़ था।
आईसीआरए की रिपोर्केट अनुसार म्यूचुअल फंड्स में आई तेजी सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं है। रिटायरमेंट फंड्स में निवेशकों की भागीदारी में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। कुल फोलियो की संख्या जून 2025 में 18.21 प्रतिशत बढ़कर 30.09 लाख हो गई है, जो जून 2020 में 25.46 लाख थी। इससे स्पष्ट है कि लोग अब रिटायरमेंट को एक गंभीर वित्तीय लक्ष्य मानने लगे हैं।
आईसीआरए एनालिटिक्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार के अनुसार, डिजिटल प्लेटफॉर्म और रोबो-सलाहकारों की उपलब्धता ने निवेशकों को न केवल आसानी से निवेश की सुविधा दी है, बल्कि उम्र, जोखिम प्रोफ़ाइल और रिटायरमेंट लक्ष्यों के अनुरूप पोर्टफोलियो तैयार करने में भी मदद की है। उन्होंने बताया कि पारदर्शिता में सुधार और निवेशक सुरक्षा के लिए बनाए गए नए रेगुलेशन्स ने भी निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रिटायरमेंट-केंद्रित म्यूचुअल फंड्स की संख्या भी पांच वर्षों में बढ़कर 29 हो गई है (जून 2020 में 24 थी)। इन फंड्स ने 1 वर्ष में 6.79%, 3 वर्षों में 15.72% और 5 वर्षों में 14.64% का औसत चक्रवृद्धि वार्षिक रिटर्न दिया है। ये फंड्स डेट और इक्विटी दोनों सेगमेंट में निवेश करते हैं — जहां डेट से स्थिरता मिलती है, वहीं इक्विटी से लंबी अवधि में पूंजीवृद्धि होती है। अधिकांश योजनाओं में पांच वर्ष या रिटायरमेंट तक लॉक-इन अवधि होती है।
भारत में जीवन प्रत्याशा और स्वास्थ्य खर्च में इजाफा, पारिवारिक संरचना में बदलाव और वित्तीय आत्मनिर्भरता की बढ़ती आवश्यकता ने रिटायरमेंट निवेश को केंद्र में ला दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वर्षों में यह रुझान और मजबूत होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
भारत के 45 दिनों के शादी सीजन में होगा 6.5 लाख करोड़ रुपए का कारोबार : रिपोर्ट
तकनीकी खराबी से एमसीएक्स पर चार घंटे रुकी ट्रेडिंग, डीआर साइट से दोबारा शुरू हुआ कामकाज
अमेरिकी फेड की ब्याज दरों में कटौती के बाद एमसीएक्स पर सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट
लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी की सुस्त रही शुरुआत
मैन्युफैक्चरिंग को नई दिशा देगा ‘फ्रंटियर टेक हब’ का रोडमैप
विदेश में रखा 64 टन सोना भारत ले आया आरबीआई, वैश्विक तनाव के बीच बड़ा कदम
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी
भारत का औद्योगिक उत्पादन सितंबर में 4 प्रतिशत बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बना मुख्य आधार
8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी ! जानें कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
सोने की कीमत में भारी गिरावट, चांदी स्थिर, सर्राफा बाजार में सुस्ती का माहौल
छठ पर 50,000 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार, 'स्वदेशी छठ' कैंपेन से लोकल प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ी
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार
हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, पीएसयू बैंक शेयरों में तेजी