मुंबई: भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता महत्वपूर्ण रहने वाला है। बाजार के रुझान का निर्धारण टैरिफ, महंगाई, एफआईआई और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों पर आधारित होगा। सरकार 12 सितंबर को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी करने वाली है। जुलाई में महंगाई दर 1.55 प्रतिशत रही थी, जो यह दर्शाता है कि वस्तुओं की कीमतों में कितनी तेजी से इजाफा हो रहा है। यह आंकड़ा भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत को परिभाषित करेगा और बाजार के रुझान को प्रभावित करेगा। अगर महंगाई दर बढ़ती है तो इसका नकारात्मक असर हो सकता है क्योंकि इससे ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना रहती है।
अमेरिका के टैरिफ फैसले: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया है, जिसके तहत औद्योगिक निर्यात पर समझौते करने वाले व्यापारिक साझेदारों को टैरिफ छूट मिलेगी। यह छूट 14 सितंबर से लागू होगी, और इसमें निकल, सोना, फार्मास्युटिकल कंपाउंड और केमिकल जैसी प्रमुख सामग्रियां शामिल हैं। इससे वैश्विक व्यापार पर सकारात्मक असर पड़ सकता है और भारतीय बाजार पर भी प्रभाव देखने को मिल सकता है।
वैश्विक आंकड़े: अगले हफ्ते अमेरिकी महंगाई, जॉबलेस क्लेम और अन्य आर्थिक आंकड़े जारी होने वाले हैं। इन आंकड़ों का वैश्विक बाजार पर असर देखने को मिल सकता है, जिससे भारतीय शेयर बाजार भी प्रभावित हो सकता है। अगर अमेरिकी आंकड़े कमजोर आए तो अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा मौद्रिक नीति में बदलाव की उम्मीदें बढ़ सकती हैं, जो भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव ला सकता है।
भारतीय बाजार की स्थिति: पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक रहा। निफ्टी ने 314.15 अंक (1.29 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 24,741 का स्तर छुआ, जबकि सेंसेक्स ने 901.11 अंक (1.13 प्रतिशत) की तेजी के साथ 80,710.76 पर बंद हुआ।
उद्योग और सेक्टरों में रुझान: 1-5 सितंबर तक के कारोबारी सत्र में निफ्टी ऑटो (5.45 प्रतिशत), निफ्टी मेटल (5.75 प्रतिशत), निफ्टी एनर्जी (1.96 प्रतिशत), निफ्टी पीएसयू बैंक (1.47 प्रतिशत), निफ्टी कमोडिटी (2.52 प्रतिशत) और निफ्टी कंजप्शन (2.58 प्रतिशत) टॉप गेनर्स रहे। हालांकि, निफ्टी आईटी इंडेक्स (1.55 प्रतिशत) में गिरावट आई। इससे यह संकेत मिलता है कि बाजार में कुछ बदलाव हो सकता है और निवेशकों को ध्यानपूर्वक रणनीति बनानी चाहिए।
विदेशी और घरेलू निवेशकों का रुझान: विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने बीते हफ्ते 5,666.90 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 13,444.09 करोड़ रुपये की खरीदारी की। यह दर्शाता है कि घरेलू निवेशक भारतीय बाजार में अधिक आशावादी नजर आ रहे हैं, जबकि विदेशी निवेशकों ने कुछ सतर्कता दिखाई है।
टेक्निकल आउटलुक: एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च प्रमुख सुदीप शाह का कहना है कि पिछले हफ्ते निफ्टी में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। निफ्टी के लिए प्रमुख रुकावट का स्तर 24,950-25,000 रहेगा, जबकि सपोर्ट 24,550-24,500 पर रहेगा। यह संकेत देता है कि अगले हफ्ते बाजार में कुछ गति बनी रह सकती है, लेकिन सतर्कता बनाए रखना जरूरी है।
अन्य प्रमुख खबरें
भारत के 45 दिनों के शादी सीजन में होगा 6.5 लाख करोड़ रुपए का कारोबार : रिपोर्ट
तकनीकी खराबी से एमसीएक्स पर चार घंटे रुकी ट्रेडिंग, डीआर साइट से दोबारा शुरू हुआ कामकाज
अमेरिकी फेड की ब्याज दरों में कटौती के बाद एमसीएक्स पर सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट
लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी की सुस्त रही शुरुआत
मैन्युफैक्चरिंग को नई दिशा देगा ‘फ्रंटियर टेक हब’ का रोडमैप
विदेश में रखा 64 टन सोना भारत ले आया आरबीआई, वैश्विक तनाव के बीच बड़ा कदम
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी
भारत का औद्योगिक उत्पादन सितंबर में 4 प्रतिशत बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बना मुख्य आधार
8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी ! जानें कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
सोने की कीमत में भारी गिरावट, चांदी स्थिर, सर्राफा बाजार में सुस्ती का माहौल
छठ पर 50,000 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार, 'स्वदेशी छठ' कैंपेन से लोकल प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ी
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार
हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, पीएसयू बैंक शेयरों में तेजी