नई दिल्लीः केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की नीति का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण यानी डीबीटी के पेमेंट करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को बताया कि पिछले 10 वर्षों में डीबीटी में 90 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। भारत रियल टाइम पेमेंट में दुनिया में सबसे आगे है। यहां वित्तीय वर्ष 2024-25 में 260 लाख करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन हुआ है।
वित्त मंत्री सीतारमण ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है। पिछले 10 वर्षों यानी वर्ष 2013-14 के 7,368 करोड़ रुपए से लेकर 2024-25 में 6.83 लाख करोड़ रुपए तक का सफर बहुत ही बेहतरीन रहा है। देश में डीबीटी हस्तांतरण में 90 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि सरकार की ओर से भेजा जाने वाला हर रुपया आम नागरिक तक पहुंच रहा है। भारत रियल टाइम पेमेंट में दुनिया में सबसे टॉप पोजीशन पर है। जहां, 2024-25 में 260 लाख करोड़ रुपए से अधिक के लेनदेन हुए हैं। आंकड़ों में देखें तो यह मात्रा के हिसाब से सालाना आधार पर लगभग 18,600 करोड़ का लेनदेन भी है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार की तरफ से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की कोशिशें लगातार हो रही हैं। पिछले 11 वर्षों में भारत की तकनीकी यात्रा किसी क्रांति से कम नहीं रही है। भारत पूरी दुनिया में डिजिटल इनोवेशन, टेक आधारित शासन और ग्लोबल ट्रस्ट का हब बन गया है। मैन्युफैक्चरिंग से लेकर स्पेस टेक तक, डिजिटल पेमेंट से लेकर ग्रामीण कनेक्टिविटी तक हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं। इस वजह से डिजिटल क्षेत्र में परिवर्तन स्पष्ट, प्रभावशाली और स्थायी है। यह बदलाव केवल डिवाइस और प्लेटफॉर्म को लेकर नहीं हुए है, यह निर्बाध शासन, नागरिक सशक्तीकरण, टेक-फर्स्ट और विकसित भारत के निर्माण को लेकर भी किए गए हैं।
आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव ने भी डीबीटी को लेकर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि देश भर में 55.44 करोड़ जन धन खाते खोले गए हैं, जिनमें से 56 प्रतिशत खाते महिलाओं के खुले हैं। इन खातों में जमा कुल राशि वर्ष 2025 में 21 मई तक 2.5 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी है। वित्त वर्ष 2024-25 में, डिजिटल पेमेंट में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह प्रतिदिन 60.81 करोड़ रुपये के लेनदेन तक पहुंच गया, जिसमें यूपीआई का योगदान 83.73 प्रतिशत रहा है। उन्होंने यूपीआई का इस्तेमाल वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने में सहायक बताया है।
अन्य प्रमुख खबरें
भारत के 45 दिनों के शादी सीजन में होगा 6.5 लाख करोड़ रुपए का कारोबार : रिपोर्ट
तकनीकी खराबी से एमसीएक्स पर चार घंटे रुकी ट्रेडिंग, डीआर साइट से दोबारा शुरू हुआ कामकाज
अमेरिकी फेड की ब्याज दरों में कटौती के बाद एमसीएक्स पर सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट
लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी की सुस्त रही शुरुआत
मैन्युफैक्चरिंग को नई दिशा देगा ‘फ्रंटियर टेक हब’ का रोडमैप
विदेश में रखा 64 टन सोना भारत ले आया आरबीआई, वैश्विक तनाव के बीच बड़ा कदम
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी
भारत का औद्योगिक उत्पादन सितंबर में 4 प्रतिशत बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बना मुख्य आधार
8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी ! जानें कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
सोने की कीमत में भारी गिरावट, चांदी स्थिर, सर्राफा बाजार में सुस्ती का माहौल
छठ पर 50,000 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार, 'स्वदेशी छठ' कैंपेन से लोकल प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ी
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार
हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, पीएसयू बैंक शेयरों में तेजी