Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा करीब 200 खाद्य उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ वापस लेने के फैसले से भारत से मसालों, चाय और काजू का निर्यात तेज़ी से बढ़ने की उम्मीद है। अमेरिकी घरेलू बाजार में खाद्य कीमतों में लगातार इजाफे और विपक्ष के बढ़ते दबाव के बीच यह कदम उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया है। ट्रंप प्रशासन ने माना कि कई उत्पाद ऐसे हैं जिनका उत्पादन अमेरिका में पर्याप्त मात्रा में नहीं होता, इसलिए आयातित वस्तुओं पर शुल्क कम करना अनिवार्य था।
अमेरिका ने जिन उत्पादों पर टैरिफ कम किया है, उनमें भारत से बड़े पैमाने पर निर्यात होने वाले मसाले जैसे काली मिर्च, लौंग, जीरा, इलायची, हल्दी, अदरक और विभिन्न प्रकार की चाय शामिल हैं। इसके अलावा आम आधारित उत्पाद, फलों के रस, कोको से बने उत्पाद, वनस्पति मोम और काजू जैसे मेवों पर भी शुल्क में राहत दी गई है। साल 2024 में भारत ने अमेरिका को 500 मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के मसाले निर्यात किए थे। वहीं चाय और कॉफी का निर्यात लगभग 83 मिलियन डॉलर का रहा था। काजू का निर्यात भी करीब 200 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया था। भारतीय निर्यातकों के अनुसार शुल्क में कमी से इन सभी श्रेणियों में 15–20 प्रतिशत तक निर्यात वृद्धि संभव है।
भारतीय अधिकारियों का कहना है कि लगभग 50 प्रकार की प्रोसेसेड फूड कैटेगरी इस निर्णय से सीधे लाभान्वित होंगी। पिछले वर्ष इन कैटेगरी में भारत से अमेरिका को 491 मिलियन डॉलर मूल्य के उत्पाद भेजे गए थे। इनमें कॉफी-चाय के अर्क, फलों के रस, आम आधारित उत्पाद और कोको उत्पाद प्रमुख हैं। इसके अलावा फल और मेवों की 48 अतिरिक्त कैटेगरी—जैसे नारियल, अमरूद, आम, काजू, केला, सुपारी और अनानास—पर भी टैरिफ कमी का असर पड़ेगा। निर्यातक उम्मीद कर रहे हैं कि शुल्क में कमी से भारतीय उत्पाद अमेरिकी बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे और नए खरीदार भी जोड़ेंगे।
अमेरिका में खाद्य कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी ने ट्रंप प्रशासन की परेशानियां बढ़ा दी थीं। कीमतों में लगातार उछाल के कारण वहां की जनता की जीवन-यापन लागत बढ़ रही थी, जिसे लेकर राष्ट्रपति ट्रंप कई बार चिंता व्यक्त कर चुके थे। हाल ही में वर्जीनिया और न्यू जर्सी में हुए चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी की हार ने भी प्रशासन पर दबाव बढ़ाया। परिणामस्वरूप महंगाई पर लगाम लगाने के लिए यह शुल्क छूट लागू की गई, जो गुरुवार, 13 नवंबर की मध्यरात्रि से प्रभावी होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
चीनी पटाखों की तस्करी पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, पांच करोड़ के पटाखे जब्त
बाजार की मजबूत शुरुआत, हरे निशान में सेंसेक्स और निफ्टी
गुजरात में इंडियन ऑयल ने शुरू किया कच्चे तेल का उत्पादन
Tata Sierra Price: ट्रिपल स्क्रीन और धांसू डिजाइन...सामने आया 'टाटा सिएरा' का न्यू मॉडल, जानें कीमत
एफआईआई की बिकवाली 13,925 करोड़ रुपए के पार
दुनिया का छठा सबसे बड़ा पेटेंट फाइलर बना भारत, आंकड़ा पहुंचा 64,000 के पार : डॉ. जितेंद्र सिंह
अमेरिकी टैरिफ के बाद भी भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा : मूडीज
कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला
सपाट कारोबार के साथ शेयर बाजार का अंत
रिसर्च को 'लग्जरी' नहीं, राष्ट्रीय जरूरत के रूप में देखेंः नारायण मूर्ति
एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन से एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा: पीएम मोदी
हल्की गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, मेटल शेयरों में जोरदार तेजी
Stock Market: बिहार Exit Poll में NDA की 'प्रचंड जीत' से शेयर बाजार हुआ गुलजार
यूबीएस रिपोर्टः 2026 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर मार्केट बन जाएगा भारत
भारत पर लगाए गए आयात शुल्कों में जल्द होगी कटौती: ट्रंप