भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों को 22 हजार करोड़ का नुकसान

खबर सार :-
घरेलू शेयर बाजार दिनभर चले उतार-चढ़ाव के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। सेक्टोरल कमजोरी और ब्रॉडर मार्केट में दबाव के कारण निवेशकों को करीब 22 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि बैंकिंग और मेटल शेयरों की मजबूती ने बड़ी गिरावट को रोके रखा। आने वाले सत्रों में वैश्विक संकेत बाजार की दिशा तय करेंगे।

भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों को 22 हजार करोड़ का नुकसान
खबर विस्तार : -

Share Market News: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबारी सत्र की शुरुआत ही सुस्ती के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मामूली गिरावट के साथ खुले, जिससे निवेशकों की सतर्कता बढ़ गई। वैश्विक संकेतों की कमजोरी और चुनिंदा सेक्टर्स में बिकवाली के दबाव के कारण बाजार पर शुरुआत से ही अनिश्चितता का माहौल बना रहा।

तेजड़ियों और मंदड़ियों में दिनभर खींचतान

बाजार खुलने के बाद पूरे दिन तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चलती रही। कभी खरीदारी के दम पर सूचकांक ऊपर चढ़े, तो कभी बिकवाली के दबाव में फिसलते नजर आए। इसी कारण सेंसेक्स और निफ्टी की चाल पूरे दिन सीमित दायरे में ऊपर-नीचे होती रही। कारोबारी सत्र के अंत में यह खींचतान बाजार को हल्की गिरावट के साथ बंद करने पर मजबूर कर गई।

सेक्टोरल प्रदर्शन रहा मिला-जुला

आज के कारोबार में रियल्टी, डिफेंस और आईटी सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली देखने को मिली। इसके अलावा कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, ऑयल एंड गैस और टेक इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग, ऑटोमोबाइल और मेटल सेक्टर के शेयरों में लिवाली का रुझान बना रहा, जिसने बाजार को बड़ी गिरावट से बचाने में अहम भूमिका निभाई।

ब्रॉडर मार्केट में भी दबाव

मुख्य सूचकांकों के साथ-साथ ब्रॉडर मार्केट पर भी आज बिकवाली का असर साफ नजर आया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.20 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। इससे यह संकेत मिला कि निवेशकों ने छोटे और मझोले शेयरों में भी मुनाफावसूली को तरजीह दी।

निवेशकों की संपत्ति में भारी कमी

आज शेयर बाजार में आई हल्की लेकिन व्यापक गिरावट के कारण निवेशकों की संपत्ति में करीब 22 हजार करोड़ रुपये की कमी आ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 471.93 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) रह गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 472.15 लाख करोड़ रुपये था। इस गिरावट ने निवेशकों की धारणा पर नकारात्मक असर डाला।

शेयरों की चाल में असंतुलन

बीएसई में आज 4,347 शेयरों में सक्रिय ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,921 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,258 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। 168 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 2,845 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,233 शेयर हरे निशान में और 1,612 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इससे यह स्पष्ट हुआ कि बाजार की चौड़ाई नकारात्मक बनी रही।

सेंसेक्स की दिनभर की चाल

बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को 94.55 अंक की कमजोरी के साथ 84,600.99 अंक पर खुला। शुरुआती खरीदारी से यह 111.45 अंक चढ़कर 84,806.99 अंक तक पहुंच गया। हालांकि बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 224.60 अंक टूटकर 84,470.94 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। दिन के अंत में इसमें 200 अंक से ज्यादा की रिकवरी हुई और यह 20.46 अंक की मामूली गिरावट के साथ 84,675.08 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी भी सीमित दायरे में फिसला

एनएसई का निफ्टी 1.20 अंक की गिरावट के साथ 25,940.90 अंक पर खुला। खरीदारी के सपोर्ट से यह 34.65 अंक चढ़कर 25,976.75 अंक तक पहुंचा। इसके बाद बिकवाली हावी होने पर निफ्टी करीब 100 अंक टूटकर 25,878 अंक तक आ गया। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद यह 3.25 अंक की कमजोरी के साथ 25,938.85 अंक पर बंद हुआ।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

कारोबार के अंत में दिग्गज शेयरों में श्रीराम फाइनेंस (2.50%), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (2.21%), बजाज ऑटो (2.15%), टाटा स्टील (2.03%) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.90%) टॉप गेनर्स रहे। वहीं दूसरी ओर मैक्स हेल्थकेयर (2.19%), एटरनल (2.03%), इंफोसिस (1.40%), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (1.36%) और अपोलो हॉस्पिटल (1.33%) टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहे।

अन्य प्रमुख खबरें