Indian Stock Market: कैलेंडर वर्ष 2025 के आखिरी और सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निवेशकों का सेंटीमेंट सकारात्मक दिखा और प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान में कारोबार करते नजर आए। वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू बाजार में स्थिरता और चुनिंदा सेक्टरों में खरीदारी का माहौल देखा गया।
भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह 10 बजे तक बेहतर स्थिति में नजर आया। खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 215 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,890 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 66.95 अंक या 0.26 प्रतिशत चढ़कर 26,005.80 के स्तर पर पहुंच गया। खास बात यह रही कि कारोबार के शुरुआती सत्र में निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बने रहे, जो बाजार की व्यापक मजबूती को दर्शाता है।
साल 2025 के अंत में बाजार का प्रदर्शन निवेशकों के लिए काफी संतोषजनक रहा है। घरेलू शेयर बाजार में निफ्टी 50 इंडेक्स लगातार 10वें साल बढ़त के साथ साल खत्म करने की ओर अग्रसर है और इसमें अब तक करीब 10 प्रतिशत की तेजी दर्ज की जा चुकी है। वहीं दूसरी ओर, सेंसेक्स ने भी इस साल लगभग 8.3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि लंबी अवधि के निवेशकों को भारतीय इक्विटी बाजार से अच्छा लाभ मिला है।
वृहद बाजार की बात करें तो मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सकारात्मक रुझान देखा गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.58 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.52 प्रतिशत ऊपर रहा। इससे संकेत मिलता है कि सिर्फ बड़े शेयर ही नहीं, बल्कि मझोले और छोटे शेयरों में भी निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है।
भारतीय शेयर बाजार को सेक्टर के हिसाब से देखें तो बुधवार को निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे मजबूत प्रदर्शन करता दिखा। इसमें 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई, जिससे मेटल स्टॉक्स निवेशकों के फोकस में रहे। इसके अलावा निफ्टी मीडिया और निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स भी बढ़त वाले सेक्टरों में शामिल रहे। वैश्विक कमोडिटी कीमतों में स्थिरता और घरेलू मांग में सुधार की उम्मीद ने मेटल शेयरों को काफी सहारा दिया।
भारतीय सेंसेक्स के 30 शेयरों में टाटा स्टील, बीईएल, ट्रेंट, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, टाइटन, एचयूएल और एनटीपीसी टॉप गेनर्स में शामिल रहे। वहीं, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, इटरनल और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स के रूप में सामने आए हैं। इससे साफ है कि बाजार में सेक्टोरल रोटेशन देखने को मिल रहा है।
चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट आकाश शाह के अनुसार, साल के आखिरी दिन होने के कारण कई विदेशी बाजार या तो बंद हैं या सीमित गतिविधि के साथ चल रहे हैं। ऐसे में घरेलू बाजार में कम वॉल्यूम और सीमित उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। एशियाई बाजार मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि अमेरिकी बाजार पिछले सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे, जिससे शुरुआती कारोबार में थोड़ी सतर्कता रह सकती है।
तकनीकी विश्लेषण के अनुसार निफ्टी 50 फिलहाल एक कंसोलिडेशन फेज में है और इसका लंबी अवधि का ट्रेंड अब भी सकारात्मक बना हुआ है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 25,750–25,800 के स्तर पर है, जबकि रेजिस्टेंस 26,050–26,100 के आसपास देखा जा रहा है। बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट 58,800–58,900 और रेजिस्टेंस 59,400–59,500 के बीच माना जा रहा है। इंडिया वीआईएक्स के निचले स्तर पर बने रहने से सीमित इंट्राडे उतार-चढ़ाव के संकेत मिलते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
वर्ष 2025 के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट पर मिला-जुला असर
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों को 22 हजार करोड़ का नुकसान
2026 में मजबूत रहेगा भारतीय शेयर बाजार, कंपनियों की आय में सुधार की उम्मीद : रिपोर्ट
शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट
चांदी की कीमतों में 12,000 रुपए का उछाल, सोना पहुंचा 1,36,403 रुपये
कुमार मंगलम बिड़ला के लिए आसान नहीं था पिता की कंपनी ज्वाइन करना, एक CA की संघर्ष और सफलता की कहानी
Gold Silver Rate Today: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 2.5 लाख रुपये के पार, सोना भी हुआ महंगा
सोने-चांदी की कीमतों में आई तूफानी तेजी, प्लैटिनम के भी बढ़े भाव
Ratan Tata Birth Anniversary: उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा की 88वीं जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि
Silver Rate Today: 7,600 रुपये महंगी हुई चांदी... सोना भी हुआ बेकाबू, जानें अपने शहर के ताजा भाव
गुजरातः आई-हब से युवा स्टार्टअप्स को लगे पंख, इंटरप्रेन्योरशिप का बना मजबूत केद्र
क्रिसमस की छुट्टी के बाद सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार सुस्त
भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की वापसी, बैंकिंग और एनबीएफसी सेक्टर में जोरदार तेजी की उम्मीद
फेड की ब्याज दर कटौती की आहट और वैश्विक तनाव से चमका सोना-चांदी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर कीमतें