नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश की टैक्स व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए वस्तु एवं सेवा कर (GST) ढांचे में एक बड़ा बदलाव प्रस्तावित किया है। इस प्रस्ताव के अनुसार अब केवल दो टैक्स स्लैब- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रहेंगे, जबकि अत्यधिक लग्जरी और हानिकारक वस्तुओं पर 40 प्रतिशत तक का विशेष टैक्स लगेगा। यह संशोधित जीएसटी ढांचा इस साल दिवाली से पहले लागू किया जा सकता है।
वित्त मंत्रालय ने इस नई संरचना का प्रस्ताव राज्यों के वित्त मंत्रियों के समूह (GoM) को भेजा है, जो जीएसटी दरों की समीक्षा कर रही है। मौजूदा समय में जीएसटी के पांच मुख्य स्लैब हैं- 0 प्रतिशत, 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत। इनमें से 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत दरों को हटाकर उन्हें क्रमशः 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत में समाहित किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में 12 प्रतिशत स्लैब में आने वाली लगभग 99 प्रतिशत वस्तुएं अब 5 प्रतिशत टैक्स स्लैब में आ जाएंगी। वहीं, 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब में आने वाली लगभग 90 प्रतिशत वस्तुएं 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब में चली जाएंगी। इससे न केवल टैक्स प्रक्रिया सरल होगी, बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ मिलेगा।
हालांकि, सरकार ने स्पष्ट किया है कि शराब, तंबाकू, ड्रग्स, जुआ जैसी हानिकारक और लग्जरी वस्तुओं पर विशेष टैक्स दर (40 प्रतिशत) जारी रहेगी। इन उत्पादों पर कर दरों में कोई रियायत नहीं दी जाएगी ताकि सरकार का राजस्व भी प्रभावित न हो और सामाजिक दृष्टिकोण से इन वस्तुओं के उपयोग पर नियंत्रण भी बना रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से अपने संबोधन में टैक्स संरचना को सरल बनाने का संकेत दिया था। इसके तुरंत बाद वित्त मंत्रालय ने इस दिशा में कदम उठाते हुए GoM को यह प्रस्ताव भेजा है। इस बदलाव से न केवल करदाताओं को राहत मिलेगी, बल्कि छोटे और मंझोले व्यवसायों को भी जीएसटी रिटर्न फाइलिंग में सुविधा होगी। अब देखने वाली बात होगी कि राज्य सरकारें इस प्रस्ताव को किस तरह स्वीकार करती हैं और कितना समर्थन देती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर की गई घोषणा, जिसमें आगामी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों की बात कही गई, को उद्योग विशेषज्ञों और व्यापार जगत के नेताओं ने एक महत्वपूर्ण और समयानुकूल कदम बताया है। उनका मानना है कि यह सुधार न केवल कर प्रणाली को सरल बनाएगा, बल्कि आम नागरिक, छोटे उद्योगों (एमएसएमई), महिलाओं, किसानों और मध्यम वर्ग के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा।
उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी की वर्तमान संरचना जटिल है और इसमें दरों को युक्तिसंगत बनाए जाने की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। ग्रांट थॉर्नटन इंडिया के कृष्ण अरोड़ा ने उम्मीद जताई कि उपभोग की वस्तुओं पर दरें 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की जा सकती हैं, जिससे उपभोक्ताओं को राहत और बाजार में मांग में वृद्धि होगी, विशेषकर एमएसएमई के लिए।
ईवाई के सुधीर कपाड़िया ने इसे एक ‘बहुत जरूरी सुधार’ बताया और कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दी गई स्पष्ट समय-सीमा (दिवाली तक) से पता चलता है कि सरकार इस सुधार को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि अब इन सुधारों को तत्काल प्रभाव से लागू करने की आवश्यकता है। इसके अलावा, वित्त मंत्रालय ने एक सरलीकृत द्वि-स्तरीय जीएसटी प्रणाली का प्रस्ताव रखा है, जिसमें मानक और रियायती स्लैब के साथ-साथ चुनिंदा वस्तुओं पर विशेष दरें होंगी। यह बदलाव जीएसटी परिषद द्वारा गठित मंत्रिसमूह (जीओएम) की सिफारिशों पर आधारित होंगे।
केपीएमजी के अभिषेक जैन के अनुसार, सरकार द्वारा दो-दर वाली संरचना और इनपुट टैक्स क्रेडिट रिफंड को सुव्यवस्थित करने की योजना जीएसटी प्रणाली को अधिक कुशल, पारदर्शी और संतुलित बनाएगी। इससे सरलता और वित्तीय विवेक के बीच संतुलन स्थापित होगा, जो किसी परिपक्व कर व्यवस्था की निशानी है। कुल मिलाकर, उद्योग विशेषज्ञों ने इन प्रस्तावित सुधारों को भारत की कर प्रणाली के विकास में एक मील का पत्थर करार दिया है और उम्मीद जताई है कि यह सुधार आर्थिक वृद्धि, रोजगार सृजन और उपभोक्ता संतुष्टि को गति देंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Tata Sierra Price: ट्रिपल स्क्रीन और धांसू डिजाइन...सामने आया 'टाटा सिएरा' का न्यू मॉडल, जानें कीमत
एफआईआई की बिकवाली 13,925 करोड़ रुपए के पार
दुनिया का छठा सबसे बड़ा पेटेंट फाइलर बना भारत, आंकड़ा पहुंचा 64,000 के पार : डॉ. जितेंद्र सिंह
अमेरिकी टैरिफ के बाद भी भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा : मूडीज
कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला
सपाट कारोबार के साथ शेयर बाजार का अंत
रिसर्च को 'लग्जरी' नहीं, राष्ट्रीय जरूरत के रूप में देखेंः नारायण मूर्ति
एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन से एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा: पीएम मोदी
हल्की गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, मेटल शेयरों में जोरदार तेजी
Stock Market: बिहार Exit Poll में NDA की 'प्रचंड जीत' से शेयर बाजार हुआ गुलजार
यूबीएस रिपोर्टः 2026 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर मार्केट बन जाएगा भारत
भारत पर लगाए गए आयात शुल्कों में जल्द होगी कटौती: ट्रंप
इक्विटी और डेट फंड्स में जोरदार निवेश, एयूएम में 5.63 प्रतिशत की वृद्धि
मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच लाल निशान में खुला शेयर बाजार, फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली
भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, मेटल और फार्मा सेक्टर ने दिखाई मजबूती