नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश की टैक्स व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए वस्तु एवं सेवा कर (GST) ढांचे में एक बड़ा बदलाव प्रस्तावित किया है। इस प्रस्ताव के अनुसार अब केवल दो टैक्स स्लैब- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रहेंगे, जबकि अत्यधिक लग्जरी और हानिकारक वस्तुओं पर 40 प्रतिशत तक का विशेष टैक्स लगेगा। यह संशोधित जीएसटी ढांचा इस साल दिवाली से पहले लागू किया जा सकता है।
वित्त मंत्रालय ने इस नई संरचना का प्रस्ताव राज्यों के वित्त मंत्रियों के समूह (GoM) को भेजा है, जो जीएसटी दरों की समीक्षा कर रही है। मौजूदा समय में जीएसटी के पांच मुख्य स्लैब हैं- 0 प्रतिशत, 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत। इनमें से 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत दरों को हटाकर उन्हें क्रमशः 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत में समाहित किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में 12 प्रतिशत स्लैब में आने वाली लगभग 99 प्रतिशत वस्तुएं अब 5 प्रतिशत टैक्स स्लैब में आ जाएंगी। वहीं, 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब में आने वाली लगभग 90 प्रतिशत वस्तुएं 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब में चली जाएंगी। इससे न केवल टैक्स प्रक्रिया सरल होगी, बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ मिलेगा।
हालांकि, सरकार ने स्पष्ट किया है कि शराब, तंबाकू, ड्रग्स, जुआ जैसी हानिकारक और लग्जरी वस्तुओं पर विशेष टैक्स दर (40 प्रतिशत) जारी रहेगी। इन उत्पादों पर कर दरों में कोई रियायत नहीं दी जाएगी ताकि सरकार का राजस्व भी प्रभावित न हो और सामाजिक दृष्टिकोण से इन वस्तुओं के उपयोग पर नियंत्रण भी बना रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से अपने संबोधन में टैक्स संरचना को सरल बनाने का संकेत दिया था। इसके तुरंत बाद वित्त मंत्रालय ने इस दिशा में कदम उठाते हुए GoM को यह प्रस्ताव भेजा है। इस बदलाव से न केवल करदाताओं को राहत मिलेगी, बल्कि छोटे और मंझोले व्यवसायों को भी जीएसटी रिटर्न फाइलिंग में सुविधा होगी। अब देखने वाली बात होगी कि राज्य सरकारें इस प्रस्ताव को किस तरह स्वीकार करती हैं और कितना समर्थन देती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर की गई घोषणा, जिसमें आगामी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों की बात कही गई, को उद्योग विशेषज्ञों और व्यापार जगत के नेताओं ने एक महत्वपूर्ण और समयानुकूल कदम बताया है। उनका मानना है कि यह सुधार न केवल कर प्रणाली को सरल बनाएगा, बल्कि आम नागरिक, छोटे उद्योगों (एमएसएमई), महिलाओं, किसानों और मध्यम वर्ग के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा।
उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी की वर्तमान संरचना जटिल है और इसमें दरों को युक्तिसंगत बनाए जाने की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। ग्रांट थॉर्नटन इंडिया के कृष्ण अरोड़ा ने उम्मीद जताई कि उपभोग की वस्तुओं पर दरें 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की जा सकती हैं, जिससे उपभोक्ताओं को राहत और बाजार में मांग में वृद्धि होगी, विशेषकर एमएसएमई के लिए।
ईवाई के सुधीर कपाड़िया ने इसे एक ‘बहुत जरूरी सुधार’ बताया और कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दी गई स्पष्ट समय-सीमा (दिवाली तक) से पता चलता है कि सरकार इस सुधार को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि अब इन सुधारों को तत्काल प्रभाव से लागू करने की आवश्यकता है। इसके अलावा, वित्त मंत्रालय ने एक सरलीकृत द्वि-स्तरीय जीएसटी प्रणाली का प्रस्ताव रखा है, जिसमें मानक और रियायती स्लैब के साथ-साथ चुनिंदा वस्तुओं पर विशेष दरें होंगी। यह बदलाव जीएसटी परिषद द्वारा गठित मंत्रिसमूह (जीओएम) की सिफारिशों पर आधारित होंगे।
केपीएमजी के अभिषेक जैन के अनुसार, सरकार द्वारा दो-दर वाली संरचना और इनपुट टैक्स क्रेडिट रिफंड को सुव्यवस्थित करने की योजना जीएसटी प्रणाली को अधिक कुशल, पारदर्शी और संतुलित बनाएगी। इससे सरलता और वित्तीय विवेक के बीच संतुलन स्थापित होगा, जो किसी परिपक्व कर व्यवस्था की निशानी है। कुल मिलाकर, उद्योग विशेषज्ञों ने इन प्रस्तावित सुधारों को भारत की कर प्रणाली के विकास में एक मील का पत्थर करार दिया है और उम्मीद जताई है कि यह सुधार आर्थिक वृद्धि, रोजगार सृजन और उपभोक्ता संतुष्टि को गति देंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
RBI Repo Rate: नहीं कम होगी आपके लोन की EMI, आरबीआई ने नहीं घटाया रेपो रेट
LPG Price Hike: दिवाली से पहले बड़ा झटका, LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम
शिरीष चंद्र मुर्मू RBI के नए डिप्टी गवर्नर नियुक्त, तीन साल का होगा कार्यकाल
Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें कितने बढ़ गये दाम
अब आतंकियों को ट्रेनिंग देगी पाकिस्तानी सेना ! जैश, हिजबुल और लश्कर पर होगा डायरेक्ट कंट्रोल
भारतीय शेयर बाजार: नई दिशा की ओर, RBI बैठक और वैश्विक घटनाओं पर टिकी चाल
अमेरिकी टैरिफ से लाल निशान में खुला शेयर बाजार, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों पर भारी दबाव
Stock Market news updates: भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, स्मॉल और मिडकैप में दिखा जोश
Analysis: दीपावली से दीपावली तक सोना-चांदी बना निवेशकों का सोना: एक साल में 43 प्रतिशत तक का रिटर्न
ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, दबाव में एशिया के बाजार
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दबाव, निवेशकों की सतर्कता बढ़ी
जीएसटी सुधार से देश में कारोबार करना होगा आसान, जीडीपी 20 लाख करोड़ रुपए बढ़ेगी : अश्विनी वैष्णव
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार