Gold Silver Price Today: चार लाख के पार हुई चांदी, सोना भी हुआ 'बेकाबू' , जानें आज का भाव

खबर सार :-
Gold Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमत में गुरुवार को बड़ा उछाल आया। एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 4 लाख रुपये के पार निकल गई। वहीं सोने में भी बड़ा उछाल आया।

Gold Silver Price Today: चार लाख के पार हुई चांदी, सोना भी हुआ 'बेकाबू' , जानें आज का भाव
खबर विस्तार : -

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं। दोनों धातुओं ने महंगाई के ऐसे ऊंचे रिकॉर्ड बनाए हैं कि पिछले सभी रिकॉर्ड एक झटके में ध्वस्त हो गए हैं। चांदी की कीमतों ने 4 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है, तो वहीं सोने की कीमतें भी बेकाबू हो गई है। सोना भी 1,60,0000 के पार पहुंच गया है। दोनों धातुओं की कीमतों में अचानक आई तूफानी तेजी ने शादी-विवाह की खरीदारी करने वालों के होश उड़ा दिए हैं। इस ऐतिहासिक उछाल ने आम जनता के साथ विशेषज्ञों को सोचने पर मजबूर कर दिया।

Silver Price Today: चार लाख के पार हुई चांदी

गुरुवार सुबह 9:40 बजे चांदी प्रति किलो 18,479 रुपये की तेजी के साथ 4,03,845 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। वहीं सोना भी 10 ग्राम पर 12,105 रुपये बढ़कर 1,75,869 रुपये पर पहुंच गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में भी चांदी ने अपनी 'ऑल-टाइम हाई' कीमत दर्ज की। चांदी को 4 लाख के जादुई आंकड़े को छूने के लिए सिर्फ 15,000 रुपये की जरूरत थी, जिसे उसने सिर्फ 24 घंटे में हासिल कर लिया।  पिछले मंगलवार को चांदी की कीमत में 40,500 रुपये की भारी बढ़ोतरी देखी गई थी। अगले ही दिन, यानी बुधवार को कीमतों में और 15,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई।

Gold Price Today: सोना भी हुआ बेकाबू

सिर्फ चांदी ही नहीं, सोने की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। पीली धातु की चमक अब आंखें चौंधिया रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 1,75,869 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है, जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। बाजार के आंकड़ों को देखें तो बुधवार को 99.9% शुद्ध सोना 5,000 रुपये की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ 1,75,869 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर बंद हुआ। 

Gold Silver Price Today: क्यों बेकाबू हो रही सोने-चांदी की कीमतें 

गौरतलब है कि दो दिन में सोना 10,335 महंगा हुआ है। इससे पहले सोने का भाव 23 जनवरी को 1,54,310 रुपए/10g था। वहीं एक किलो चांदी आज 17,257 रुपए बढ़कर 3,61,821 रुपए किलो पर ओपन हुई। कीमतों में बढ़ोतरी की इस "सुनामी" के पीछे सिर्फ एक कारण नहीं है। बाजार विशेषज्ञों ने मुख्य रूप से इसके लिए तीन अंतरराष्ट्रीय कारकों को जिम्मेदार ठहराया है। 

रुपये की रिकॉर्ड कमज़ोरी: भारत में सोने की कीमत सिर्फ ग्लोबल रेट पर ही नहीं, बल्कि डॉलर-रुपये के एक्सचेंज रेट पर भी निर्भर करती है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 91.10 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। LKP सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी के अनुसार, रुपये की कमज़ोरी के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खरीदे गए सोने की लैंडिंग कॉस्ट भारत में बहुत महंगी हो गई है, जिससे घरेलू बाज़ार में कीमतें 1.5 लाख के पार चली गई हैं।

ग्लोबल टेंशन और 'ग्रीनलैंड' विवाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ग्रीनलैंड को हासिल करने पर ज़ोर और इस मुद्दे पर यूरोपीय देशों के खिलाफ टैरिफ की धमकी ने ग्लोबल मार्केट में अस्थिरता पैदा कर दी है। जब भी दुनिया में ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ता है, तो निवेशक शेयर बाज़ार से पैसा निकालकर सुरक्षित निवेश यानी सोने की तरफ जाते हैं।

सेंट्रल बैंकों द्वारा भारी खरीदारी: दुनिया भर के सेंट्रल बैंक (जैसे भारत का RBI) अपने विदेशी मुद्रा भंडार को सुरक्षित रखने के लिए अपने सोने के भंडार को बढ़ा रहे हैं। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के डेटा के अनुसार, 2025 में रिकॉर्ड खरीदारी के बाद, 2026 की शुरुआत में भी सेंट्रल बैंकों की मांग मज़बूत बनी हुई है, जिससे कम सप्लाई और ज़्यादा मांग के कारण कीमतें बढ़ रही हैं।

अन्य प्रमुख खबरें