Union Budget 2026-27: केंद्रीय बजट 2026-27 से पहले केंद्र सरकार गुरुवार को यानी आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2026 पेश करने जा रही है। यह सर्वे देश की अर्थव्यवस्था का सालाना रिपोर्ट कार्ड माना जाता है, जिसमें बीते वर्ष के आर्थिक प्रदर्शन, चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं का विस्तृत आकलन होता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद के दोनों सदनों में इसे प्रस्तुत करेंगी।
आर्थिक सर्वे का सबसे अहम पहलू चालू वित्त वर्ष 2025-26 और आगामी वित्त वर्ष 2026-27 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान होगा। वैश्विक स्तर पर जारी भू-राजनीतिक तनाव, महंगाई, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति और सप्लाई चेन से जुड़ी अनिश्चितताओं के बीच यह अनुमान बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। निवेशक, उद्योग जगत और नीति निर्माता सभी इन आंकड़ों पर करीबी नजर रखेंगे।
इकोनॉमिक सर्वे को बजट का आधार माना जाता है। इसमें कृषि, उद्योग, सेवा क्षेत्र, रोजगार, महंगाई, राजकोषीय घाटा और निर्यात जैसे प्रमुख क्षेत्रों की स्थिति का विश्लेषण किया जाता है। साथ ही इसमें छोटे और मध्यम अवधि के आर्थिक अनुमान भी शामिल होते हैं, जो सरकार की नीतियों की दिशा तय करने में मदद करते हैं।
मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने हाल ही में प्रकाशित एक लेख में रुपये की कमजोरी, वैश्विक वित्तीय सख्ती और भू-राजनीतिक तनावों पर अपने विचार रखे। माना जा रहा है कि आर्थिक सर्वे में इन मुद्दों का विस्तृत जिक्र होगा और यह बताया जाएगा कि भारत इन चुनौतियों के बीच किस तरह संतुलन बना रहा है।
इससे पहले संसद का बजट सत्र बुधवार को शुरू हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने 2026 को ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की दिशा में एक अहम वर्ष बताया और पिछले दशक में हुए संरचनात्मक सुधारों की सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को दूरदर्शी बताते हुए कहा कि इसमें भारत की विकास यात्रा और भविष्य का स्पष्ट रोडमैप प्रस्तुत किया गया है। उनके अनुसार, आत्मनिर्भर और मजबूत भारत के निर्माण की साझा आकांक्षा इस भाषण में झलकती है। आर्थिक सर्वे के बाद 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2026-27 पेश किया जाएगा। ऐसे में यह सर्वे न केवल आर्थिक स्थिति का आईना होगा, बल्कि आने वाले बजट की प्राथमिकताओं का संकेत भी देगा।
अन्य प्रमुख खबरें
डिजिटल भारत की रफ्तार तेज: 99.9% जिलों में पहुंचा 5जी, 86.76% पर टेलीकॉम घनत्व
शेयर बाजार में सुस्ती की शुरुआत: सेंसेक्स 400 अंक फिसला, निफ्टी 25,200 के नीचे
Gold Silver Price Today: चार लाख के पार हुई चांदी, सोना भी हुआ 'बेकाबू' , जानें आज का भाव
Credit Card Limit Increase Tips : इन 5 गलतियों से बचेंगे तो तेजी से बढ़ सकती है आपकी लिमिट
डिफेंस शेयरों की दमदार उड़ानः सेंसेक्स 487 अंक उछला, निफ्टी 25,300 के पार
भारत की हवाई सेक्टर में बड़ी उड़ान: अब विमान खरीदार नहीं, मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा देश
भारत-ईयू एफटीए की उम्मीदों से शेयर बाजार में जोश, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 25,300 के पार
भारत में बनेगा क्षेत्रीय विमानों का नया हब, अडाणी समूह और एम्ब्रेयर की ऐतिहासिक साझेदारी
Bank Strike Today: हमारी मांग जायज...हड़ताल पर बैठे बैंक कर्मचारी कर रहे ये मांग
भारत-ईयू एफटीए: साझा समृद्धि की दिशा में ऐतिहासिक छलांग, 2 अरब लोगों को होगा फायदा
मदर ऑफ ऑल डील्स’ पर मुहर: भारत-ईयू एफटीए से बदलेगा वैश्विक व्यापार का संतुलन
वैश्विक तनाव और डॉलर की कमजोरी का असर, सोना-चांदी ने बनाया नया इतिहास
वैश्विक संकेत कमजोर होने के बावजूद सेंसेक्स में 200 अंकों का उछाल
‘सभी डील्स की जननी’ बनने को तैयार ईयू-भारत फ्री ट्रेड एग्रीमेंटः उर्सुला वॉन डेर लेयेन