डिफेंस शेयरों की दमदार उड़ानः सेंसेक्स 487 अंक उछला, निफ्टी 25,300 के पार

खबर सार :-
भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख बरकरार है। डिफेंस और पीएसयू शेयरों में मजबूत खरीदारी ने बाजार को सहारा दिया है। भारत-ईयू एफटीए और वैश्विक संकेतों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। आने वाले दिनों में अमेरिकी फेड की टिप्पणी और वैश्विक बाजारों की चाल से बाजार की दिशा तय होगी।

डिफेंस शेयरों की दमदार उड़ानः सेंसेक्स 487 अंक उछला, निफ्टी 25,300 के पार
खबर विस्तार : -

Indian Stock Market: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुआ। निवेशकों की सकारात्मक धारणा और सेक्टोरल खरीदारी के चलते प्रमुख सूचकांकों में अच्छी तेजी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई सेंसेक्स 487.20 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की छलांग लगाकर 82,344.68 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 167.35 अंक या 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,342.75 के स्तर पर पहुंच गया।

डिफेंस सेक्टर और पीएसई शेयर की भूमिका अहम

बाजार की इस मजबूती में डिफेंस सेक्टर की अहम भूमिका रही। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स करीब 6.95 प्रतिशत की जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। डेटा पैटर्न्स, बीईएमएल, सोलार इंडस्ट्रीज और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) जैसे शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई, जिससे पूरे सेक्टर में उत्साह का माहौल बना रहा। डिफेंस के अलावा पीएसई (पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज) शेयरों में भी अच्छी मांग देखने को मिली। निफ्टी पीएसई इंडेक्स 4.61 प्रतिशत चढ़ा। इसके साथ ही निफ्टी ऑयल एंड गैस 3.40 प्रतिशत, निफ्टी मेटल 2.34 प्रतिशत, निफ्टी कमोडिटी 2.26 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया 2.13 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक 1.68 प्रतिशत और निफ्टी रियल्टी 1.57 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।

निफ्टी एफएमसीजी में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में सभी सेक्टरों में तेजी नहीं रही। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.71 प्रतिशत फिसला, जबकि निफ्टी फार्मा में 0.22 प्रतिशत और निफ्टी हेल्थकेयर में 0.20 प्रतिशत की हल्की गिरावट दर्ज की गई। एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला।

लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में मजबूती

लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती बनी रही। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 371.60 अंक यानी 2.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,790.95 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 954.95 अंक या 1.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,438.60 पर पहुंच गया।

एक्सपर्ट की राय

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत और यूरोपीय संघ के बीच हाल ही में हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। इस समझौते का फायदा खासतौर पर मेटल, फाइनेंशियल और ऑयल एंड गैस सेक्टर को मिलने की उम्मीद है। वैश्विक स्तर पर निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आगामी फैसलों का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ब्याज दरों में बदलाव की संभावना फिलहाल कम है, लेकिन फेड की टिप्पणी पर बाजार की नजर बनी हुई है।

अन्य प्रमुख खबरें