नई दिल्लीः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी की सरकार 11 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियां बताने में जुटी है। ऐसे में उज्ज्वला योजना से होने वाले लाभ का जिक्र सामने आया है, जिसमें ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी में होने वाले बदलावों की सराहना की गई है। इस योजना की वजह से न केवल महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिला है, बल्कि उनका जीवन भी रोशन हुआ है।
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में ग्रामीण महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने सशक्त बना दिया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लाभान्वित महिलाओं ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने घर और बाहर दोनों जगह उनके दैनिक जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। लाभार्थी महिला दशरी कुमारी ने कहा कि मुझे साल 2018 में पीएम उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू एलपीजी कनेक्शन मिला था। इसके लिए मैने घर के पास ही एक गैस एजेंसी से संपर्क किया था। इसके बाद मुझे योजना के अनुसार तुरंत गैस कनेक्शन मिल गया। इसी प्रकार अन्य लाभार्थी महिला दुर्गा ने भी अपने जीवन में आये बदलावों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ मिलने के बाद मुझे लकड़ियां जुटाने में दो से तीन घंटे का समय बर्बाद नहीं करना पड़ता है। अब मेरे पास बहुत समय बच जाता है। मैं अब अपने कामकाजी जीवन के साथ-साथ घर पर भी काम कर पा रही हूं। मैं अपने बच्चों को भी समय दे पाती हूं।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का आंकड़ा जारी किया है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, उज्ज्वला योजना के दौरान देश में घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। देश भर में मार्च 2005 में 8.3 करोड़ उपभोक्ता थे, जो मार्च 2025 तक बढ़कर 32.9 करोड़ हो गए हैं। एलपीजी कवरेज 2016 में 62 प्रतिशत से बढ़कर 99.8 प्रतिशत हो गया। इससे महिलाओं को परिवार के साथ समय बिताने और आय में योगदान देने का मौका मिला। साथ ही, खाना पकाने के लिए पारंपरिक बायोमास पर निर्भरता कम हुई है। वनों की कटाई और पर्यावरण क्षरण को कम करने में मदद मिली है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार, 2015-16 की तुलना में 2019-21 के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी के मामलों में प्रति 1 लाख लोगों पर 46 प्रतिशत की कमी आई, जबकि शहरी क्षेत्रों में 4 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।
अन्य प्रमुख खबरें
चांदी के दाम में लगातार गिरावट, तीसरे दिन भी जारी रहा डाउनट्रेंड
भारत की स्पेस इकोनॉमी 10 वर्षों में 45 अरब डॉलर की होगी : डॉ. जितेंद्र सिंह
भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, आईटी स्टॉक्स में खरीदारी
सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन चांदी की चमक फीकी, दो हजार रुपये तक घटी कीमत
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, मेटल स्टॉक्स में जोरदार बिकवाली
प्लेटिनम आभूषणों पर सरकार सख्त, अप्रैल 2026 तक आयात पर लगाया प्रतिबंध
टैरिफ पर ट्रंप के नए फैसले से भारत से मसालों, चाय और काजू का निर्यात बढ़ेगा
चीनी पटाखों की तस्करी पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, पांच करोड़ के पटाखे जब्त
बाजार की मजबूत शुरुआत, हरे निशान में सेंसेक्स और निफ्टी
गुजरात में इंडियन ऑयल ने शुरू किया कच्चे तेल का उत्पादन
Tata Sierra Price: ट्रिपल स्क्रीन और धांसू डिजाइन...सामने आया 'टाटा सिएरा' का न्यू मॉडल, जानें कीमत
एफआईआई की बिकवाली 13,925 करोड़ रुपए के पार
दुनिया का छठा सबसे बड़ा पेटेंट फाइलर बना भारत, आंकड़ा पहुंचा 64,000 के पार : डॉ. जितेंद्र सिंह
अमेरिकी टैरिफ के बाद भी भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा : मूडीज
कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला