नई दिल्लीः इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक रिपोर्ट सार्वजनिक की है, जिसके अनुसार वर्ष 2025 में मई में आधार संख्या धारकों ने 211 करोड़ से अधिक आधार प्रमाणीकरण ट्रांजेक्शन किए हैं। इस तरह के ट्रांजेक्शन की संचयी संख्या 15,223 करोड़ से अधिक हो गई है। मई में प्रमाणीकरण ट्रांजेक्शन पिछले महीने की तुलना में अधिक हैं। साथ ही, मई 2024 में 201.76 करोड़ ऐसे ट्रांजेक्शन किए गए थे।
आधार प्रमाणीकरण ट्रांजेक्शन की बढ़ती संख्या दर्शाती है कि कैसे आधार-आधारित प्रमाणीकरण प्रभावी कल्याण वितरण में एक सुविधाजनक भूमिका निभा रहा है और सेवा प्रदाताओं द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं का स्वैच्छिक रूप से लाभ उठा रहा है। यह लाखों लोगों के लिए जीवन को आसान बनाने का उत्प्रेरक है। प्रमाणीकरण की बढ़ती संख्या आधार के व्यापक उपयोग और उपयोगिता तथा देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास को उजागर करती है। यूआईडीएआई के एआई/एमएल आधारित आधार फेस ऑथेंटिकेशन समाधानों में भी लगातार वृद्धि देखी गई। मई में, 15.49 करोड़ फेस ऑथेंटिकेशन ट्रांजेक्शन दर्ज किए गए, जो इस प्रमाणीकरण पद्धति को अपनाने और आधार संख्या धारकों को इससे होने वाले लाभ को रेखांकित करता है।
सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, सरकारी मंत्रालयों और विभागों, वित्तीय संस्थानों, तेल विपणन कंपनियों, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं सहित 100 से अधिक संस्थाएं लाभ और सेवाओं के सुचारू वितरण के लिए चेहरे के प्रमाणीकरण का उपयोग कर रही हैं। इसी तरह, मई में 37 करोड़ से ज्यादा ई-केवाईसी ट्रांजेक्शन किए गए। बयान में कहा गया है कि आधार ई-केवाईसी सेवा ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने और बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं सहित क्षेत्रों में कारोबार को आसान बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) एक सरकारी एजेंसी है, जो आधार कार्यक्रम के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। इसकी प्राथमिक भूमिका भारत के सभी निवासियों को एक अद्वितीय 12-अंकीय पहचान संख्या (आधार) जारी करना है। यह संख्या निवासी की जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक जानकारी से जुड़ी होती है, जो एक केंद्रीय डाटाबेस में संग्रहीत होती है। यूआईडीएआई नामांकन, प्रमाणीकरण और अद्यतन सहित सम्पूर्ण आधार जीवनचक्र का प्रबंधन करता है। साथ ही, इन प्रक्रियाओं के लिए नीतियों और प्रक्रियाओं को परिभाषित करता है।
अन्य प्रमुख खबरें
ज्वैलरी खरीदने का बेहतरीन मौका, सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 1310 रुपये तक टूटा भाव
भारत–मालदीव के बीच तीन गुना बढ़ा भरोसा, व्यापारिक रिश्तों को मिली नई ऊँचाई
LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन महंगाई का तड़का, गैस सिलेंडर 111 रुपये हुआ महंगा
नए साल 2026 की सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, निवेशकों को मिला भरोसा
भारतीय सेंसेक्स में 545 अंकों की बढ़ोत्तरी, आंकड़ा 85,220 अंकों के पार
वर्ष 2025 के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट पर मिला-जुला असर
साल के आखिरी दिन हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, मेटल स्टॉक्स में शानदार उछाल
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों को 22 हजार करोड़ का नुकसान
2026 में मजबूत रहेगा भारतीय शेयर बाजार, कंपनियों की आय में सुधार की उम्मीद : रिपोर्ट
शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट
चांदी की कीमतों में 12,000 रुपए का उछाल, सोना पहुंचा 1,36,403 रुपये
कुमार मंगलम बिड़ला के लिए आसान नहीं था पिता की कंपनी ज्वाइन करना, एक CA की संघर्ष और सफलता की कहानी
Gold Silver Rate Today: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 2.5 लाख रुपये के पार, सोना भी हुआ महंगा
सोने-चांदी की कीमतों में आई तूफानी तेजी, प्लैटिनम के भी बढ़े भाव