भावनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भावनगर जिले के बवलियाली गांव में संत श्री नागलखा बापा-ठाकुर धाम के पुनर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में वीडियो संदेश के जरिए श्रद्धालुओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भरवाड़ समुदाय की गो सेवा और प्रकृति प्रेम की सराहना की। प्रधानमंत्री ने समुदाय के लोगों से भारत को विकसित बनाने में योगदान देने की अपील की। मोदी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने का पहला कदम गांव को विकसित बनाना है।
आज प्रकृति और पशुधन की सेवा हमारा स्वाभाविक धर्म है। मोदी ने कहा कि हमें 25 साल में भारत को विकसित बनाना है। इसके लिए समाज का सहयोग जरूरी है। केंद्र सरकार की योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पशुओं को खुरपका और मुंहपका रोग का लगातार टीका लगाना है। यह करुणा का काम है, इसे जरूर करना चाहिए। दूसरी योजना का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि किसानों के बाद अब पशुपालकों को भी क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे। इससे पशुपालकों को बैंक से कम ब्याज पर पैसा मिलेगा। देशी नस्ल की गायों को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन चलाया जा रहा है। उन्होंने पशुपालकों से इन योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण, प्राकृतिक खेती अपनाने आदि की भी बात कही।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए यह गौरव की बात है कि ऐतिहासिक महाकुंभ के पावन अवसर पर महंत रामबापू को महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई। पिछले एक सप्ताह से भावनगर की यह धरती भगवान कृष्ण का वृंदावन बन गई है। भाईजी की भागवत कथा ने सोने में सुगंध पैदा कर दी है। पूरा वातावरण भगवान कृष्ण की सुगंध से सराबोर हो गया। बावलिया का धाम सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं है बल्कि यह भरवाड़ समुदाय सहित कई लोगों के लिए आस्था, संस्कृति और एकता का प्रतीक भी है। नागा लाखा ठाकुर की कृपा से इस पवित्र स्थान को हमेशा सही दिशा और महान प्रेरणा मिली है। इस धाम में नागा लाखा ठाकुर की फिर से स्थापना से अनमोल अवसर पैदा होते हैं।
प्रधानमंत्री ने धंधुका जैसे क्षेत्रों में पानी की कमी का जिक्र किया और ईसू बापू के सेवा कार्यों का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि भरवाड़ समाज हमेशा मेहनत और त्याग में आगे रहा है। यह प्रकृति और संस्कृति का रक्षक है। उन्होंने कहा कि अब समाज को लकड़ी का नहीं कलम का समाज बनाना है। नई पीढ़ी अब शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। बेटियों के हाथ में कंप्यूटर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भरवाड़ समाज के लोग वृद्धाश्रम नहीं जाते।
संयुक्त परिवार की परंपरा के कारण यह बुजुर्गों की सेवा को अपना नैतिक मूल्य मानता है, नई पीढ़ी इसे बखूबी निभा भी रही है। मोदी ने कहा कि वर्तमान समय समाज को आधुनिकता से, देश और दुनिया से जोड़ने का है। बेटियों को खेलों में आगे लाने के प्रयास होने चाहिए। पशुपालन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। मोदी ने कहा कि गिर गाय के प्रति सरकार की चिंता का ही नतीजा है कि इसकी सराहना पूरी दुनिया में हुई है।
अन्य प्रमुख खबरें
रामनगरी में हनुमान कथा मंडपम का भव्य उद्घाटन, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह हुए शामिल
Maharashtra Corona First Death : 21 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम, प्रशासन ने की सतर्कता की अपील
शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को उनके अदम्य साहस और बहादुरी के लिए हमेशा याद किया जाएगा: पवन पांडे
Mann Ki Baat में बदलते भारत की गूंज, PM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘वोकल फॉर लोकल’ से जोड़ा
Delhi- NCR Rain: भारी बारिश से दिल्ली हुई बेहाल...घुटनों तक भरा पानी, विमान सेवाओं पर भी पड़ा असर
मध्य प्रदेश के भांडेर में शरण लिए आधा दर्जन शातिर चोरों को झांसी पुलिस ने दबोचा
बिजली संकट हुआ गंभीर, विपक्ष एकजुट, अधिकारियों ने सांसद के साथ की आपात बैठक
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर महिला उद्यमियों ने समझा इसका महत्व
टीम इंडिया की तरह काम करे केंद्र और राज्य सरकार, कोई लक्ष्य असंभव नहींः PM Modi
समय से पहले मानसून ने दी दस्तक, केरल में हुई झमाझम बारिश, इन राज्यों में अलर्ट जारी
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
Mumbai-Ahmedabad Bullet Train : तैयार हुआ देश का पहला स्टेशन, 2029 तक शुरू होने की उम्मीद