झांसी में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरा, सभी गणना प्रपत्र 100 प्रतिशत डिजिटलाइज

खबर सार :-
झांसी जनपद में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत सभी 100% गणना प्रपत्रों का डिजिटलाइजेशन पूरा। सदर में सबसे अधिक एएसडी प्रविष्टियां, बबीना में न्यूनतम। बीएलओ–बीएलए की बैठकें शुक्रवार से शुरू। चुनाव तैयारी में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय।

झांसी में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरा, सभी गणना प्रपत्र 100 प्रतिशत डिजिटलाइज
खबर विस्तार : -

झांसी जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्य निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों, सदर, बबीना, मउरानीपुर और गरौठा, में कुल 15,77,337 मतदाताओं के लिए 4 नवंबर से एसआईआर प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस दौरान बीएलओ ने घर-घर पहुंचकर मतदाताओं के विवरण से जुड़े गणना प्रपत्र भरवाए। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार अब तक 13,56,082 गणना प्रपत्रों का डिजिटलाइजेशन हो चुका है। वहीं, अभियान के दौरान ऐसे 2,21,255 मतदाता मिले जो या तो लंबे समय से अनुपस्थित हैं, कहीं और स्थानांतरित हो गए हैं या फिर उनका देहांत हो चुका है। इन प्रपत्रों को एएसडी श्रेणी में डिजिटलाइज किया गया है।

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने बताया कि 11 दिसंबर तक जनपद में 100 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटलाइजेशन पूरा कर लिया गया, जो प्रशासनिक टीम की तेजी और समन्वय का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अब अगले चरण में बीएलओ और बीएलए (Booth Level Agent) मिलकर अशुद्धियों को दूर करेंगे और अंतिम सूची को तैयार करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक सबसे अधिक अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत मतदाता सदर विधानसभा क्षेत्र में पाए गए, जबकि बबीना क्षेत्र में एएसडी सूची में शामिल मतदाताओं की संख्या सबसे कम है। गुरुवार को डिजिटलाइजेशन कार्य पूर्ण होते ही प्रशासन ने अगले दिन की बैठक की रूपरेखा जारी की।

एसडीएम प्रशासन शिव सागर शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को सभी बीएलओ बूथों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे, जहां वह स्थानांतरित और मृत मतदाताओं की सूची बीएलए को उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद फाइनल एएसडी सूची सबके साथ साझा की जाएगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के बीएलए को बूथ स्तर की बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने का निर्देश दिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि जो भी पार्टी अभी तक बीएलए की अंतिम सूची उपलब्ध नहीं करा सकी है, वह तुरंत सूची जमा कर दे। बैठक में सपा, भाजपा, कांग्रेस और अपना दल के जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इधर भाजपा कार्यालय में भी गुरुवार को मतदाता पुनरीक्षण पर समीक्षा बैठक हुई। महानगर अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बीएलओ द्वारा ऑनलाइन फीड किए गए सभी गणना प्रपत्रों की पीडीएफ बीएलए को भेज दी गई है, इसलिए शुक्रवार को सभी बीएलए बूथों पर समय से पहुंचें और मतदाता सूची को शुद्ध बनाने के इस महत्वपूर्ण अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं। बैठक में सदर विधायक रवि शर्मा और एमएलसी रामतीर्थ सिंघल ने भी अपने विचार रखे। झांसी प्रशासन को उम्मीद है कि सभी दलों और अधिकारियों के सहयोग से अंतिम मतदाता सूची अधिक सटीक और अद्यतन होगी, जिससे आगामी चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निर्बाध रूप से संचालित की जा सकेगी।

अन्य प्रमुख खबरें