Kerala Local Body Election Live Updates: केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए वोटों की गिनती शनिवार सुबह से जारी है। शुरुआती रुझानों में पूरे राज्य में मिली-जुली और उतार-चढ़ाव वाली तस्वीर दिख रही है। केरल में कुल 1200 स्थानीय निकायों में से 1199 में 9 और 11 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग हुई थी। हालांकि, कन्नूर जिले की मट्टन्नूर नगर पालिका में इस बार चुनाव नहीं हुए, क्योंकि वहां चुनाव सितंबर 2027 में होने हैं।
सामने आए शुरुआती रुझानों में BJP के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) ने सबको चौंकाते हुए उम्मीद से बेहतर शुरुआत की है। सत्ताधारी CPI(M) के नेतृत्व वाला लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) उम्मीद के मुताबिक थोड़ी बढ़त बनाए हुए है। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) भी 2020 के स्थानीय निकाय चुनावों की तुलना में इस बार बेहतर प्रदर्शन करता दिख रहा है।
कई इलाकों में मुकाबला बहुत कड़ा बताया जा रहा है, खासकर नगर पालिकाओं में, जहां हर वार्ड के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जिला पंचायत स्तर पर UDF कुछ बढ़त बनाता दिख रहा है, जबकि ग्राम पंचायतों में CPI(M) अपेक्षाकृत मजबूत बनी हुई है। ब्लॉक पंचायतों में भी CPI(M) आगे चल रही है। CPI(M) नगर निगमों के कई वार्डों में भी शुरुआती बढ़त दिखा रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, जिला पंचायतों के नतीजों को राज्य में राजनीतिक ताकत का सबसे महत्वपूर्ण संकेतक माना जाता है, इसलिए सभी पार्टियां इन नतीजों पर कड़ी नज़र रख रही हैं। फिलहाल, कन्नूर को छोड़कर राज्य के अधिकांश नगर निगम लेफ्ट फ्रंट के नियंत्रण में हैं, लेकिन शुरुआती रुझान बताते हैं कि वोटों की गिनती आगे बढ़ने के साथ यह स्थिति बदल सकती है।
तिरुवनंतपुरम की राजधानी में, शुरुआती दौर में बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA आगे चल रहा है, हालांकि मुकाबला बहुत कड़ा है, और लेफ्ट फ्रंट भी मज़बूत स्थिति बनाए हुए है। पलक्कड़ में भी NDA के प्रदर्शन को लेकर अच्छे संकेत मिल रहे हैं। त्रिशूर नगर निगम में, कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF ने शुरुआती बढ़त बना ली है, हालांकि बीजेपी तेज़ी से अंतर कम करती दिख रही है, जबकि लेफ्ट फ्रंट का प्रदर्शन उम्मीद से कमज़ोर बताया जा रहा है।
कांग्रेस को कन्नूर नगर निगम में भी अच्छे नतीजों की उम्मीद है। सुबह 9 बजे तक उपलब्ध डेटा के अनुसार, कुल वार्डों की संख्या के मामले में लेफ्ट फ्रंट अभी भी थोड़ी बढ़त बनाए हुए है, लेकिन अंतिम नतीजों को लेकर तस्वीर अभी पूरी तरह साफ नहीं है। जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी, राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, पूरे नतीजे शनिवार दोपहर तक घोषित होने की उम्मीद है। अपडेट SEC की 'ट्रेंड्स' वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। चुने गए पंचायत सदस्यों और नगर पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
UP Defence Industrial Corridor : सीएम योगी का विजन हो रहा साकार, 52 हजार नौकरियों का रास्ता साफ
आप बस काम करें, ये मजदूर पीछे खड़ा है...NDA की बैठक में PM मोदी ने सांसदों में भरा जोश
झांसी में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरा, सभी गणना प्रपत्र 100 प्रतिशत डिजिटलाइज
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के बाद राम मंदिर बनाने का ऐलान, बीजेपी नेता ने मांगा चंदा, गरमाया माहौल
आंध्र प्रदेश में बस खाई में गिरने से नौ तीर्थयात्रियों की मौत, चालक समेत 37 लोग थे सवार
Dimple Yadav on Infiltrators : बीजेपी घुसपैठ का मुद्दा उठाकर जनता को भ्रमित कर रही है
Delhi blast case: आतंकी डॉ. मुजम्मिल को अल-फलाह यूनिवर्सिटी लेकर पहुंची टीम
संसद में ई-सिगरेट पर जमकर हुआ हंगामा ! अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद पर लगाए आरोप पर मचा बवाल
Delhi-NCR Weather: भीषण कोहरे के साथ दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड शुरू, 2 डिग्री तक लुढ़का तापमान