घुसपैठ की कोशिश नाकाम ! BSF ने जैश के खतरनाक आतंकी को किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात की फिराक में था खालिक

खबर सार :-
Jammu-Kashmir Search Operation: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू के प्रागवाल सेक्टर में एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास चीनी हथियार होने का शक था। BSF द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकवादी के जैश-ए-मोहम्मद से लिंक होने का शक है।

घुसपैठ की कोशिश नाकाम ! BSF ने जैश के खतरनाक आतंकी को किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात की फिराक में था खालिक
खबर विस्तार : -

Jammu-Kashmir Search Operation: भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। दो दिन के ऑपरेशन में यह एक बड़ी कामयाबी है। गिरफ्तार संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के एक बड़े ग्रुप को भारत में घुसपैठ कराने की योजना बना रहा था। उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। 

दरअसल जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पार से आतंकी गतिविधियां बढ़ने की आशंका के बीच बॉर्डर गार्ड कड़ी निगरानी रख रहे हैं। अंधेरे की आड़ में बॉर्डर पर घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को पकड़ा गया। गिरफ्तार आतंकी की पहचान अब्दुल खालिक के तौर पर हुई है। देश में  जो बड़ा हमला करने की कोशिश कर रहा था।  राजौरी जिले के दरहाल का रहने वाला खालिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा होने का शक है। अधिकारियों के मुताबिक, खालिक 2021 में जम्मू-कश्मीर भाग गया था। 

खालिक के पास भारी मात्रा में हथियार बरामद

अब वह आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जम्मू-कश्मीर लौट रहा था। शुक्रवार सुबह जैसे ही खालिक अंधेरे में भारतीय सीमा पार कर रहा था, सतर्क सैनिकों ने उसे पकड़ लिया। खालिक को आगे की कार्रवाई के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दिया गया है। खालिक के पास से एक MP5 राइफल, एक मैगज़ीन, 10 राउंड गोलियां और एक खाली ड्रम मैगज़ीन बरामद हुई है। पुलिस गिरफ्तार आतंकवादी से पूछताछ कर रही है।

जैश के आतंकवादियों के एक बड़े ग्रुप की घुसपैठ की साजिश

सूत्रों की माने तो BSF को दो दिन पहले बॉर्डर पार जैश-ए-मोहम्मद की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद बॉर्डर गार्ड्स ने अपना अलर्ट लेवल बढ़ा दिया। जानकारी यह थी कि जैश आतंकवादियों के एक बड़े ग्रुप की घुसपैठ की योजना बना रहा है। इसके बाद से बॉर्डर सिक्योरिटी व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। BSF को बॉर्डर पार पाकिस्तानी इलाके में आतंकवादी लॉन्च पैड के एक्टिव होने के बारे में पक्की जानकारी मिली है। इस बीच, इंटेलिजेंस एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर और LoC के पार 70 से ज़्यादा टेररिस्ट लॉन्च पैड एक्टिवेट कर दिए हैं। सियालकोट और ज़फ़रवाल इलाकों में 12 लॉन्च पैड और जम्मू डिवीज़न में LoC के पार लगभग 60 लॉन्च पैड एक्टिव बताए जा रहे हैं।

6 नवंबर को हुई थी लश्कर और जैश की मीटिंग

हाल ही में, खबरें आईं कि 6 नवंबर को पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के बीच एक बड़ी मीटिंग हुई। जिहादियों की इस मीटिंग की एक्सक्लूसिव तस्वीरें भी सामने आई हैं। मीटिंग में लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी के साथ जैश के कई कमांडर मौजूद थे। ऑपरेशन सिंदूर से पहले बहावलपुर में भी ऐसी ही मीटिंग हुई थी।

अन्य प्रमुख खबरें