विशाखापत्तनम : आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में शुक्रवार सुबह एक प्राइवेट ट्रैवल बस के खाई में गिरने से आठ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा चिंतूर-नारेदुमिल्ली घाट रोड पर हुआ, जब ड्राइवर कथित तौर पर एक तीखे मोड़ पर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और सेफ्टी वॉल से टकराने के बाद बस खाई में गिर गई। बस में दो ड्राइवरों समेत 37 लोग सवार थे और वह अन्नावरम जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्री चित्तूर जिले के थे, जो तेलंगाना के भद्राचलम मंदिर के दर्शन करने के बाद काकीनाडा जिले के अन्नावरम मंदिर जा रहे थे। जिस जगह हादसा हुआ, वहां मोबाइल फोन नेटवर्क नहीं था, इसलिए मोथुगुंटा में पुलिस तक जानकारी पहुंचने में कुछ समय लगा।
पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस और बचाव टीम ने मौके से आठ शव बरामद किए। घायलों को चिंतूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पांच पुलिस वाहनों और तीन एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने बचाव और राहत कार्यों के बारे में अधिकारियों से बात की। उन्होंने घायलों को सबसे अच्छा इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। गृह मंत्री वी अनिता और आदिवासी कल्याण और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री जी. संध्या रानी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। उन्होंने अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात की और उन्हें पीड़ितों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पिछले महीने कारणों का पता लगाने के लिए सड़क हादसों की थर्ड-पार्टी ऑडिटिंग का आदेश दिया था। सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस साल अब तक राज्य में 15,462 सड़क हादसों में 6,433 लोगों की मौत बेहद चिंता का विषय है।
इन हादसों को लेकर सीएम एन चंद्रबाबू नायडु ने गंभीर चिंता व्यक्त की थी। अधिकारियों के अनुसार, 79 प्रतिशत दुर्घटनाएं ओवर-स्पीडिंग, तीन प्रतिशत गलत साइड ड्राइविंग और एक प्रतिशत शराब और मोबाइल फोन के इस्तेमाल के कारण होती हैं। सड़क हादसों के मामले में आंध्र प्रदेश देश में आठवें स्थान पर है।
अन्य प्रमुख खबरें
Dimple Yadav on Infiltrators : बीजेपी घुसपैठ का मुद्दा उठाकर जनता को भ्रमित कर रही है
Delhi blast case: आतंकी डॉ. मुजम्मिल को अल-फलाह यूनिवर्सिटी लेकर पहुंची टीम
संसद में ई-सिगरेट पर जमकर हुआ हंगामा ! अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद पर लगाए आरोप पर मचा बवाल
Delhi-NCR Weather: भीषण कोहरे के साथ दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड शुरू, 2 डिग्री तक लुढ़का तापमान
IISER ने शुरू किया परीक्षण, अब चीन से भारत नहीं आएगा रेयर अर्थ मिनरल?
राहुल ने अमित शाह को दिया डिबेट का खुला चैलेंज, गृह मंत्री के संबोधन पर कांग्रेस ने वॉकआउट
Shashi Tharoor Veer Savarkar Award Controversy : शशि थरूर ने ठुकराया ‘वीर सावरकर' पुरस्कार
यूनेस्को ने दीपावली को दी वैश्विक पहचान, संत समुदाय ने बताई ऐतिहासिक उपलब्धि
बाराबंकी में दर्दनाक हादसाः आपस टकराईं दो कारें, आग लगने से पांच लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ कैबिनेट का फैसला, नक्सलियों के सभी मामले वापस लेगी सरकार
बड़ी सफलता! 82 लाख के इनामी 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण