बीजिंगः भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को बीजिंग में चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत-चीन संबंधों को सामान्य करने पर जोर दिया और कहा कि आपसी बातचीत से दोनों देशों को ‘पारस्परिक रूप से लाभकारी’ परिणाम मिल सकते हैं। उन्होंने पड़ोसी देशों और प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के रूप में खुली बातचीत और विचारों के आदान-प्रदान को महत्वपूर्ण बताया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज बीजिंग में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के महासचिव नूरलान येरमेकबायेव से भी मुलाकात की। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बीजिंग में एससीओ महासचिव नूरलान येरमेकबायेव से मिलकर खुशी हुई। एससीओ के योगदान और महत्व के साथ-साथ इसके कामकाज को आधुनिक बनाने के प्रयासों पर भी चर्चा हुई है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर चीन की तीन दिन की यात्रा पर हैं, यहां वे 15 जुलाई को तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे।
भारत के विदेश मंत्री एस जय़शंकर ने बीजिंग पहुंचने के बाद सबसे पहले चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले साल अक्टूबर में कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद से हमारे द्विपक्षीय संबंध लगातार बेहतर हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इस यात्रा के दौरान मेरी चर्चाएं दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक सकारात्मक दिशा में ले जाएंगी। इस साल भारत-चीन के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जयशंकर ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के फिर से शुरू होने को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह यात्रा कोविड-19 महामारी और सीमा तनाव के कारण पांच साल तक बंद थी। कैलाश मानसरोवर यात्रा का दोबारा शुरू होना भारत में बहुत सराहा जा रहा है। भारत-चीन के बीच के संबंधों का निरंतर सामान्यीकरण दोनों देशों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
जयशंकर ने कहा कि आज की वैश्विक स्थिति बहुत जटिल है। पड़ोसी देशों और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के रूप में भारत और चीन के बीच खुला संवाद बहुत जरूरी है। जयशंकर ने एक्स पर लिखा कि बीजिंग पहुंचने के तुरंत बाद उपराष्ट्रपति हान झेंग से मिलकर खुशी हुई। मैंने चीन की एससीओ अध्यक्षता के लिए भारत के समर्थन की बात कही। हमारे द्विपक्षीय संबंधों में सुधार को रेखांकित किया और विश्वास जताया कि इस यात्रा की चर्चाएं सकारात्मक दिशा को बनाए रखेंगी। यह जयशंकर की जून 2020 में गलवान घाटी में हुए टकराव के बाद पहली चीन यात्रा है, जिसने दोनों देशों के संबंधों को काफी प्रभावित किया था। हालांकि, जय शंकर की यह यात्रा सीमा विवाद के बीच उच्च स्तरीय राजनयिक संपर्कों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
अन्य प्रमुख खबरें
अफगानिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को बताया भारत का हिस्सा, बौखलाया पाकिस्तान... दिया ये रिएक्शन
पाकिस्तान पर अफगानिस्तान का पलटवार, 12 सैनिकों को मारा, कई चौकिंयां तबाह
पाकिस्तान को AMRAAM की आपूर्ति नहीं करेगा अमेरिका, वॉर मेमोरियल ने अटकलों को किया खारिज
टीटीपी के बाद बलोच लिबरेशन आर्मी का धावा, पांच पाकिस्तानी सैनिकों को मारा
ISI की खतरनाक साजिश हुई बेनकाब, लश्कर-ए-तैयबा और इस्लामिक स्टेट खुरासान ने मिलाया हाथ
जनता के आक्रोश के आगे झुकी पाकिस्तानी सरकार, मानी कई मांगें
गांधी का संदेश आज भी शांति की राह दिखाता हैः संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस
अमेरिका में शटडाउन का संकटः सीनेट में असफल वित्तीय प्रस्ताव, सरकारी दफ्तरों पर ताले लगने की संभावना
Pakistan Quetta Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में भीषण बम विस्फोट, 16 लोगों की मौत, कई घायल
अफगानिस्तान में मारा गया इस्लामिक स्टेट खुरासान का वरिष्ठ कमांडर, कई हमलों में था शामिल