सोलः उत्तर कोरिया और रूस के बीच बढ़ रही नजदीकियों ने यूक्रेन और अमेरिका समेत नाटो से जुड़े कई देशों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उत्तर कोरिया के नेता किम-जोंग-उन ने यूक्रेन के खिलाफ चल रहे युद्ध में रूस का पूरी तरह से समर्थन करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और अधिक विकसित करने पर जोर दिया है।
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध में रूस के सभी कदमों के समर्थन की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि किम ने रूसी विदेश मंत्री के साथ बैठक में पिछले वर्ष जून में प्योंगयांग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के दौरान हुए समझौतों के ईमानदारी से क्रियान्वयन पर चर्चा की। इसके अलावा, दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को और विकसित करने के तरीकों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान किम जोंग-उन ने कहा कि उत्तर कोरिया, रूस और उत्तर कोरिया के बीच हुए रक्षा समझौते के तहत, यूक्रेन संकट के मूल कारणों से निपटने के लिए रूसी नेतृत्व के सभी कदमों का बिना शर्त समर्थन और प्रोत्साहन करेगा। अपने गठबंधन के स्तर के अनुरूप दोनों देश सभी रणनीतिक मुद्दों पर समान विचार साझा करते हैं और यह दोनों देशों के बीच स्थापित उच्च रणनीतिक स्तर को दर्शाता है।
रिपोर्ट के अनुसार, रूस से विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कूटनीतिक क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक संचार की प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने रणनीतिक और सामरिक सहयोग को और मजबूत करने तथा अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में ठोस कार्रवाई को तेज करने की अपनी मंशा व्यक्त की है। अब दोनों देश अपने हितों की रक्षा और आपसी सहयोग को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे। लावरोव ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन का गर्मजोशी भरा संदेश किम को दिया है। वहीं दूसरी तरफ, किम ने भी पुतिन के लिए दोस्ताना संदेश भेजा। दोनों नेताओं ने जल्द ही सीधे संपर्क की उम्मीद जताई।
उत्तर कोरिया की विदेश मंत्री चोए सोन-हुई और लावरोव के बीच हुई बातचीत में दोनों देशों ने अपनी साझेदारी को लंबे समय तक जारी रखने का भरोसा दिलाया है। रूस ने उत्तर कोरिया के वर्तमान दर्जे को नकारने की कोशिशों का विरोध किया और उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए समर्थन जताया है। वहीं, उत्तर कोरिया ने यूक्रेन युद्ध में रूस के सभी कदमों का बिना शर्त समर्थन करने का ऐलान किया। दोनों देशों ने कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर एकसमान विचार रखते हैं और रणनीतिक संवाद को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे। लावरोव एक निजी विमान से उत्तर कोरिया के वोन्सान शहर पहुंचे, जहां किम और चोए के साथ उनकी मुलाकातें नई बनी कलमा बीच रिसॉर्ट में हुईं।
अन्य प्रमुख खबरें
SCO Summit 2025: शी जिनपिंग और पीएम मोदी की मुलाकात: वैश्विक राजनीति और भारतीय अर्थव्यवस्था
US-Pakistan Relations : पाकिस्तान से दोस्ती करके ट्रंप गलती कर रहे हैं, असली खेल चीन खेलेगा!
Bangladesh Election Crisis: बांग्लादेश में सुधार पूरे होने तक चुनाव नहीं होंगे: एनसीपी प्रमुख
IMF News Update: पाकिस्तान IMF की शर्तें पूरी करने में फेल, सच साबित हुई भारत की चेतावनी
US China Relations : चीन को ट्रंप की बड़ी रियायत, 90 दिन तक टैरिफ सस्पेंड, भारत पर 50% शुल्क जारी
Indo-Pak Dispute : बौखलाया पाक, शहबाज शरीफ की गीदड़-भभकी, 'हम एक बूंद पानी...'
पाकिस्तान: बलूचिस्तान में इंटरनेट सेवाएं बंद, शिक्षा और आजीविका पर गंभीर असर
दक्षिण कैलिफ़ोर्निया में तेज़ी से फैल रही जंगल की आग, घरों को छोड़ बाहर निकल रहे लोग