Pakistan Bus Attack: बस से उतारा पहचान पत्र देखा...फिर 9 लोगों को मार दी गोली, पाकिस्तान में दिल दहला देने वाली घटना

खबर सार :-
Pakistan Bus Attack: पाकिस्तान में एक बार फिर चरमपंथियों का आतंक देखने को मिला है। हर नरसंहार को मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इसे 'खुला आतंकवाद' करार दिया और इसे 'फ़ितना-ए-हिंदुस्तान' से जोड़ा। बुगती का कहना है कि हमलावरों ने जानबूझकर निर्दोष नागरिकों को उनकी पाकिस्तानी पहचान के कारण निशाना बनाया। इससे पहले जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण कर 26 लोगों मौत के घाट उतार दिया गया था।

Pakistan Bus Attack: बस से उतारा पहचान पत्र देखा...फिर 9 लोगों को मार दी गोली, पाकिस्तान में दिल दहला देने वाली घटना
खबर विस्तार : -

Pakistan Bus Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां हथियारबंद हमलावारों ने कथित तौर पर 9 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना बलूचिस्तान के झोब और लोरालाई ज़िलों की सीमा पर स्थित सुर-दकाई इलाके में हुई। मरने वाले सभी 9 लोग पंजाब प्रांत के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले थे। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Pakistan Bus Attack: आईडी देखकर 9 यात्रियों की हत्या

 रिपोर्ट की माने तो दो बसें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत जा रही थी। इन बसों को हथियारबंद लोगों ने एन-70 राजमार्ग पर जाम लगाकर रोक लिया। इस हमलावरों ने सभी यात्रियों बस से उतारा पहचान पत्र देखा और फिर  9 लोगों को गोली मार दी।  प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि यात्रियों को गुरुवार शाम बसों से अगवा कर लिया गया था। उनके शव पहाड़ियों में मिले। उन पर गोलियों के निशान थे।

किसी समूह ने अभी तक नहीं ली जिम्मेदारी 

रिपोर्ट के अनुसार, झोब के सहायक आयुक्त नवीद आलम ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बस से अगवा किए गए 9 लोगों की हत्या कर दी गई है। इन सभी यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। जिन्हें उनके पैतृक शहरों में भेजने के लिए राखनी ले जाया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने इन हत्याओं की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

Balochistan Bus Attack: बलूच विद्रोही निशाने पर बलूचिस्तान

गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। ईरान और अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगा बलूचिस्तान लंबे समय से हिंसक विद्रोह का गढ़ रहा है। बलूच विद्रोहियों द्वारा ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। ये लोग पंजाब प्रांत के लोगों से बेहद नफरत करते हैं। ये पाकिस्तान से आज़ादी की भी मांग कर रहे हैं। साथ ही, ये चीनी परियोजना का भी विरोध कर रहे हैं। इससे पहले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। बलूच विद्रोही समूह इस तेल और खनिज समृद्ध प्रांत में सुरक्षा कर्मियों, सरकारी परियोजनाओं और 60 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को निशाना बनाकर हमले करते रहे हैं।

 

अन्य प्रमुख खबरें