जिलाधिकारी ने जिला आयुष समिति, जिला स्वास्थ्य समिति एवं होम्योपैथी की बैठक कर प्रगति की ली जानकारी

खबर सार :-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया की कई स्वास्थ्य योजनाओं में खराब प्रगति के कारण जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एमओआईसी अथवा एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से जानकारी देकर लोगों को टीकाकरण एवं उसके महत्व के बारे में जागरूक किया जाए।

जिलाधिकारी ने जिला आयुष समिति, जिला स्वास्थ्य समिति एवं होम्योपैथी की बैठक कर प्रगति की ली जानकारी
खबर विस्तार : -

मिर्जापुरः जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आयुष समिति एवं जिला स्वास्थ्य समिति एवं होम्योपैथी की बैठक आहूत की गई। जिला आयुष समिति की समीक्षा में जिलाधिकारी ने 50 शैय्या युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय लोहदी खुर्द में कार्यदायी संस्था यूपीसीएल को मैनपावर बढ़ाकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य कराते हुए हैंडओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने 10 आयुर्वेद चिकित्सालयों एवं 07 होम्योपैथी चिकित्सालयों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर हैंडओवर करने के निर्देश दिए। 

जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि आयुष ग्राम रानीपुर के क्लस्टर ग्रामों- रानीपुर, अतरौलिया, भुड़कुड़ा एवं इमलियाचट्टी में 15 जून 2025 से 30 जून 2025 तक योग पखवाड़ा के अंतर्गत योग शिविरों का आयोजन किया गया तथा इसके अतिरिक्त प्रत्येक तहसील दिवस पर आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक विधा के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयुर्वेद के लिए माह के प्रत्येक दूसरे बुधवार को तथा होम्योपैथिक के लिए चौथे बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राज्य वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत 10 आयुष औषधालयों के उच्चीकरण एवं 11 चिकित्सालयों के लिए उपलब्ध निःशुल्क भूमि पर नवीन भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। 

जनपद में संचालित 07 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 02 कक्षों की उपलब्धता पर आयुष औषधालय की को-लोकेशन के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। जनपद मिर्जापुर में जन स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुर्वेद (स्कूली बच्चों के लिए कार्यक्रम) कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालयों द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। नवीन आयुष महाविद्यालय की स्थापना के लिए तहसील सदर के अष्टभुजा के निकट ग्राम अकोढ़ी में निःशुल्क भूमि का चयन किया गया। समस्त आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (हेल्थ वेलनेस सेन्टर) एवं योग वेलनेस सेन्टर के योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिमाह कार्ययोजना (माइक्रोप्लान) तैयार कर विद्यालयों, सामुदायिक भवनों एवं सार्वजनिक स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कई स्वास्थ्य योजनाओं में खराब प्रगति पर प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण सत्र से कम से कम दो दिन पूर्व क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कराया जाए तथा यदि कोई समस्या हो या कोई टीका लगवाने से मना करता है तो संबंधित खंड विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी से संपर्क किया जाए या दूरभाष पर सूचित किया जाए ताकि समय रहते समाधान हो सके। बैठक में आयुष्मान कार्ड, 108 एवं 102 एम्बुलेंस, मातृ मृत्यु दर की समीक्षा, जननी सुरक्षा योजना आदि की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मवीर सिंह, जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी श्रीकांत रजक सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य प्रमुख खबरें