Pankaj Chaudhary: सात बार के सांसद पंकज बने उत्तर प्रदेश BJP के नए 'चौधरी'

खबर सार :-
Pankaj Chaudhary: उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के साथ-साथ नेशनल काउंसिल के 120 सदस्यों का चुनाव भी पूरा हो गया है। राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी UP से बीजेपी नेशनल काउंसिल के सदस्य चुने गए हैं।

Pankaj Chaudhary: सात बार के सांसद पंकज बने उत्तर प्रदेश BJP के नए 'चौधरी'
खबर विस्तार : -

Pankaj Chaudhary: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। केंद्रीय मंत्री और महाराजगंज से सात बार के लोकसभा सांसद पंकज चौधरी को रविवार को भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया। केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल ने सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लखनऊ पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में औपचारिक रूप से उनके नाम की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार, शंखनाद और ढोल बजाने के साथ हुई, जिसके बाद पंकज चौधरी ने नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज चौधरी को पार्टी का झंडा सौंपा।

Pankaj Chaudhary: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया नाम का ऐलान 

इससे पहले शनिवार को एकमात्र नामांकन के कारण ही उनके नाम को औपचारिक रूप से अंतिम रूप दे दिया गया था।  सीएम योगी, साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक उनके प्रस्तावक थे। उनके नाम की घोषणा आज राजधानी लखनऊ में राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय परिसर में प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए केंद्रीय प्रभारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और राज्य चुनाव अधिकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने की।  

जैसे ही पीयूष गोयल ने घोषणा की, पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी का झंडा नवनिर्वाचित अध्यक्ष को सौंपा। इस मौके पर राष्ट्रीय परिषद के 120 नवनिर्वाचित सदस्यों के नामों की भी घोषणा की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, निवर्तमान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य- ब्रजेश पाठक और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। 

भाजपा राष्ट्रीय परिषद में यूपी के 120 सदस्य

इतनी ही नहीं यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ राज्य से नेशनल काउंसिल के 120 सदस्यों का चुनाव भी पूरा हो गया है। राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र चौधरी, स्मृति ईरानी, ​​सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह और रमापति राम त्रिपाठी UP से बीजेपी नेशनल काउंसिल के सदस्य चुने गए हैं। बीजेपी में नेशनल काउंसिल के सदस्य ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करते हैं।

पंकज चौधरी पर बीजेपी ने खेला बड़ा दांव

बता दें कि चौधरी पर यूपी में बीजेपी संगठन को और मज़बूत करने और 2027 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। चूंकि किसी अन्य नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया था, इसलिए पंकज चौधरी का यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनना तय था। यह ध्यान देने वाली बात है कि पंकज चौधरी सात बार के सांसद हैं। बीजेपी ने अपनी राजनीतिक गणनाओं को ध्यान में रखते हुए एक कुर्मी नेता को इस पद पर नियुक्त करके एक रणनीतिक चाल चली है। 

पंकज चौधरी को अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठबंधन का मुकाबला करने की कोशिश की है। उन्हें एक मज़बूत OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) नेता माना जाता है। पंकज चौधरी को प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सबसे भरोसेमंद लोगों में से एक माना जाता है। उन्हें उनके संगठनात्मक कौशल को देखते हुए यह महत्वपूर्ण पद दिया गया है।

अन्य प्रमुख खबरें