सोनभद्र: “जागरूक रहिए, सुरक्षित रहिए” के संदेश को सार्थक करते हुए थाना करमा पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर एक ठगी पीड़ित को बड़ी राहत दिलाई है। पुलिस की सक्रियता के चलते साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में ₹12,000 की धनराशि वापस कराई गई, जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक दीप कुमार मौर्य, निवासी उचका दाई, पोस्ट मोकरसिम, थाना करमा, जनपद सोनभद्र द्वारा साइबर ठगी से संबंधित शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर साइबर अपराधियों ने उसे आकर्षक लाभ का झांसा देकर छलपूर्वक कुल ₹40,000 की धनराशि हड़प ली। यह राशि एक म्यूल अकाउंट के माध्यम से ट्रांसफर कराई गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना करमा पुलिस ने बिना विलंब किए जांच प्रारंभ की। NCRP पोर्टल के माध्यम से आवश्यक विधिक प्रक्रिया अपनाई गई तथा संबंधित बैंक अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया गया। पुलिस की तत्परता और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों द्वारा भेजी गई राशि को फ्रीज कराया गया। इसके परिणामस्वरूप दिनांक 12 दिसंबर 2025 को आवेदक के मूल बैंक खाते में ₹12,000 (बारह हजार रुपये) की धनराशि सफलतापूर्वक वापस कराई गई।
पीड़ित दीप कुमार मौर्य ने थाना करमा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की सक्रियता के कारण उसे न्याय मिला है। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार के ऑनलाइन लालच, फर्जी कॉल, लिंक या निवेश प्रस्ताव से सावधान रहें और ठगी की स्थिति में तुरंत NCRP पोर्टल या नजदीकी थाना से संपर्क करें।
इस सराहनीय कार्य में थाना करमा की पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसमें प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र, कॉन्स्टेबल सूर्य सिंह, साइबर हेल्प डेस्क, थाना करमा, जनपद सोनभद्र शामिल रहे। थाना करमा पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई न केवल साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश है, बल्कि आम जनता को यह भरोसा भी दिलाती है कि समय पर सूचना देने से साइबर ठगी की राशि वापस पाना संभव है।
अन्य प्रमुख खबरें
अवध में आयोजित होगा अवधी कलाकारों का महासंगम, 31 दिसंबर को बीकापुर में सजेगा अवधी संगम
सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की जांची व्यवस्थाएं
सामाजिक सेवा व धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया गया पूर्व महापौर का जन्मदिवस
Pankaj Chaudhary: सात बार के सांसद पंकज बने उत्तर प्रदेश BJP के नए 'चौधरी'
मुगलसराय विधानसभा में विकास को गति : सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास
दिल्ली-NCR में सांसों पर संकट गहराया ! 500 के करीब पहुंचा AQI, ग्रेप-4 के तहत लगीं ये पाबंदियां
सोनभद्र में पुलिस पर हमला: पथराव में पीआरवी वाहन क्षतिग्रस्त, 5 अभियुक्त गिरफ्तार
पल्स पोलियो जागरूकता रैली को डीएम-एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में राष्ट्रीय बाघ गणना की तैयारी अंतिम चरण में, लगेंगे 616 कैमरा ट्रैप
बल्दीराय तहसील में राष्ट्रीय लोक अदालत बना राहत का मंच, हजारों फरियादियों को मिला त्वरित न्याय
पीलीभीत: विवाहिता ने ज़हर पीकर किया आत्महत्या का प्रयास; पति समेत चार पर मुकदमा
10 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती
कोर्ट के आदेश की अनदेखी कर कब्जा, महिलाओं के बीच लाठी-डंडों से भिड़ंत
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नई मतदाता सूची का काम लगभग पूरा