थाना करमा पुलिस की तत्परता से साइबर ठगी पीड़ित को वापस मिले पैसे

खबर सार :-
साइबर ठगी के खिलाफ सराहनीय कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक पीड़ित को उसके रुपए वापस कराए हैं। साइबर अपराधियों ने उसे नेटवर्क मार्केटिंग का झांसा देकर 12 हजार रुपए ठग लिए थे, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सफलता पाई है।

थाना करमा पुलिस की तत्परता से साइबर ठगी पीड़ित को वापस मिले पैसे
खबर विस्तार : -

सोनभद्र: “जागरूक रहिए, सुरक्षित रहिए” के संदेश को सार्थक करते हुए थाना करमा पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर एक ठगी पीड़ित को बड़ी राहत दिलाई है। पुलिस की सक्रियता के चलते साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में ₹12,000 की धनराशि वापस कराई गई, जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर झांसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक दीप कुमार मौर्य, निवासी उचका दाई, पोस्ट मोकरसिम, थाना करमा, जनपद सोनभद्र द्वारा साइबर ठगी से संबंधित शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर साइबर अपराधियों ने उसे आकर्षक लाभ का झांसा देकर छलपूर्वक कुल ₹40,000 की धनराशि हड़प ली। यह राशि एक म्यूल अकाउंट के माध्यम से ट्रांसफर कराई गई थी।

पुलिस की तत्परता से मिला समाधान

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना करमा पुलिस ने बिना विलंब किए जांच प्रारंभ की। NCRP पोर्टल के माध्यम से आवश्यक विधिक प्रक्रिया अपनाई गई तथा संबंधित बैंक अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया गया। पुलिस की तत्परता और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों द्वारा भेजी गई राशि को फ्रीज कराया गया। इसके परिणामस्वरूप दिनांक 12 दिसंबर 2025 को आवेदक के मूल बैंक खाते में ₹12,000 (बारह हजार रुपये) की धनराशि सफलतापूर्वक वापस कराई गई।

आम नागरिकों से की अपील

पीड़ित दीप कुमार मौर्य ने थाना करमा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की सक्रियता के कारण उसे न्याय मिला है। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार के ऑनलाइन लालच, फर्जी कॉल, लिंक या निवेश प्रस्ताव से सावधान रहें और ठगी की स्थिति में तुरंत NCRP पोर्टल या नजदीकी थाना से संपर्क करें।

इस सराहनीय कार्य में थाना करमा की पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसमें प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, थाना करमा, जनपद सोनभद्र, कॉन्स्टेबल सूर्य सिंह, साइबर हेल्प डेस्क, थाना करमा, जनपद सोनभद्र शामिल रहे। थाना करमा पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई न केवल साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश है, बल्कि आम जनता को यह भरोसा भी दिलाती है कि समय पर सूचना देने से साइबर ठगी की राशि वापस पाना संभव है।

अन्य प्रमुख खबरें