बहन की हत्या में भाई का काला सच बेनकाब: लिस ने 24 घंटे में खोला इटौरा गौटिया का क्राइम चैप्टर

खबर सार :-
शाहजहांपुर के इटौरा गौटिया में बहन मैना की हत्या का रहस्य 24 घंटे में खुल गया। आरोपी भाई शेरा ने जुर्म स्वीकार किया। मोबाइल और पारिवारिक विवाद के चलते खेत में हुई बहस खून में बदल गई। पुलिस ने फोरेंसिक साक्ष्य जुटाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू की।

बहन की हत्या में भाई का काला सच बेनकाब: लिस ने 24 घंटे में खोला इटौरा गौटिया का क्राइम चैप्टर
खबर विस्तार : -

शाहजहांपुर। थाना सेहरामऊ दक्षिणी के गाँव इटौरा गौटिया में युवती की हत्या जिस दिन हुई, उसी दिन से पूरा क्षेत्र खामोशी में डूबा हुआ था, लेकिन सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस ने इस खामोशी को चीरते हुए 24 घंटे के भीतर वह सच सामने ला दिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। पिता द्वारा बेटे को बचाने की भरपूर कोशिश के बावजूद कानून ने सच का दरवाजा खोल ही दिया। पाँच भाइयों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, और उसी दौरान परिवार की दीवारें ढहने लगीं आखिरकार आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरा का कबूलनामा सामने आ गया।

आरोपी ने सुनाई दिल दहला देने वाली कहानी

पूछताछ में आरोपी ने जो कहानी सुनाई, वह न केवल दिल दहला देने वाली है, बल्कि समाज के भीतर सुलग रही उन चुपचाप जलती आगों को उजागर करती है, जो अक्सर अनजानी ही रह जाती हैं। आरोपी ने बताया कि उसकी बहन मैना लगातार शादी से इनकार कर रही थी, कई नम्बरों पर बात करती थी और परिवार की बात नहीं मान रही थी। परिवार में पढ़ाई-लिखाई की कमी और समझ की तंगी ने हालात को और उलझा दिया। मोबाइल को लेकर हुए विवाद ने रिश्तों की नींव को दरकाया और खेत में छिड़ी भाई-बहन की बहस कुछ ही मिनटों में खून में बदल गई। आरोपी ने गुस्से में पास पड़ा बांका उठाया और कई वार कर दिए। कुछ ही पलों में मैना लहूलुहान होकर खेत में ढह गई।

फोरेंसिक और तकनीकी साक्ष्य भी किए गए इकट्ठा 

पुलिस ने मौके पर पहुँचकर सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार ही नहीं किया, बल्कि इसे एक मजबूत केस में बदलने के लिए फोरेंसिक और तकनीकी साक्ष्यों को भी इकट्ठा किया। फील्ड यूनिट ने आरोपी के हाथों पर लगे खून का बेंजिडीन टेस्ट किया, जिससे हत्या में उसकी संलिप्तता की पुष्टि हो गई। घटनास्थल से मिले साक्ष्य-रक्तरंजित आलाकत्ल बांका, खूनी दुपट्टा, पाँच खून से सने सिक्के, और आरोपी के वही कपड़े जिन पर खून के छींटे थे—यह सब ब

अन्य प्रमुख खबरें