अयोध्या: भारतीय जनता पार्टी महानगर अयोध्या क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों ने शुक्रवार को दोपहर तीन बजे महापौर महंत गिरीपति त्रिपाठी के नेतृत्व में श्रीरामजन्मभूमि का दर्शन किया। दर्शन उपरांत सभी बूथ अध्यक्षों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम संगठनात्मक मजबूती एवं जनसंपर्क को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महापौर महंत गिरीपति त्रिपाठी ने उपस्थित बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार के साथ-साथ नगर निगम अयोध्या द्वारा संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मजबूती में बूथ अध्यक्षों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। बूथ स्तर पर किए गए परिश्रम और सतत संपर्क का ही परिणाम है कि आज भाजपा आम जनता के बीच विश्वास और लोकप्रियता का प्रतीक बनी हुई है।
महापौर ने विशेष रूप से एसआईआर अभियान को गंभीरता से लेने पर जोर देते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का कार्य करें। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवयुवकों एवं नवयुवतियों को मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक सशक्त हो सके।
उन्होंने नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों, स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य नागरिक सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि यदि कहीं कोई समस्या या गड़बड़ी दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल दी जाए, ताकि उसका शीघ्र समाधान कराया जा सके।
कार्यक्रम के अंतर्गत निषाद चौराहा स्थित सबरी रसोई होटल में बैठक आयोजित कर प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के आगामी 12 जनवरी को अयोध्या आगमन पर भव्य स्वागत की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान बूथ एवं शक्ति केंद्र अध्यक्षों को अंगवस्त्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
बैठक एवं दर्शन कार्यक्रम में भाजपा महानगर उपाध्यक्ष डॉ. राकेशमणि त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष हेमंत जायसवाल, रवि सोनकर, पार्षद दीप कुमार, रमाशंकर निषाद, राजकरण, प्रांशु अग्रवाल, पूर्व पार्षद अशोका द्विवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, विनोद श्रीवास्तव, किशन मौर्य, सुबोध चतुर्वेदी, सरदार जसवीर सिंह, दुर्गा प्रसाद, श्रीनिवास शास्त्री सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
Ayodhya: राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश से मचा हड़कंप, हिरासत में लिया गया कश्मीरी शख्स
खेती के मौसम में मनरेगा पर बड़ा फैसला, 125 दिन काम की गारंटी: ओम प्रकाश राजभर
शेयर ट्रेडिंग के घाटे ने बनाया क्रिमिनल, बेटे ने परिवार के खिलाफ ही रच दी साजिश
Jhansi: महिला टैक्सी ड्राइवर की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
Weather Update: दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, AQI फिर 400 के पार
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई मण्डलीय निर्यात समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
महापौर ने दिया स्वच्छता का संदेश, रामनगरी को समर्पित किए दो सुलभ शौचालय
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से बदली कारीगरों की तक़दीर, 400 लाभार्थियों को मिला स्वरोज़गार का संबल
आस्था के दायरे में सख्ती: अयोध्या में राम मंदिर क्षेत्र के आसपास नॉनवेज डिलीवरी पर पूर्ण प्रतिबंध
हर तहसील और ब्लॉक में बनेगा स्थाई हेलीपैड, वीआईपी दौरों के लिए खत्म होगी अस्थायी व्यवस्था की मजबूरी
अंग्रेजी साहित्य परिषद द्वारा डिजिटल कैनवास पर साहित्यिक अभिव्यक्ति कार्यक्रम आयोजित
जनसुनवाई में संवेदनशील पहल, बीमार बालिका के इलाज को मिला 1.25 लाख का सहारा
पाकिस्तानी नागरिकता छिपाकर वर्षों तक सरकारी नौकरी करती रही महिला शिक्षिका, अब दर्ज हुई एफआईआर