जयपुरः राज्य सरकार राजस्थान दिवस (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च) के अवसर पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप 25 से 31 मार्च तक प्रदेश भर में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों को विशेष सौगात दी जाएगी। इसके साथ ही निवेश उत्सव, सुशासन समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
राजस्थान दिवस समारोह की शुरुआत 25 मार्च को मरुधरा बाड़मेर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में आयोजित मातृ वंदना को समर्पित ‘महिला सम्मेलन’ से होगी। 26 मार्च को ‘किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम’ का मुख्य समारोह बीकानेर में तथा 27 मार्च को ‘गरीब एवं अंत्योदय’ का मुख्य कार्यक्रम भरतपुर में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 28 मार्च को भीलवाड़ा में ‘सुशासन समारोह’ तथा 29 मार्च को कोटा में ‘युवा एवं रोजगार उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। 30 मार्च (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) को राज्य स्तरीय 'सांस्कृतिक कार्यक्रम' तथा 31 मार्च को जयपुर में राज्य स्तरीय 'निवेश उत्सव' का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन के माध्यम से लाडो प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों तथा विभिन्न महिला समूहों को सीआईएफ राशि हस्तांतरित की जाएगी। साथ ही, प्रदेश की महिलाओं को इंडक्शन कुकटॉप, कालीबाई भील योजना के तहत स्कूटी वितरण तथा विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करने सहित अनेक सौगातें दी जाएंगी। इसी प्रकार, किसान सम्मेलन के तहत किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान हस्तांतरण के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
गरीब एवं अंत्योदय समारोह के तहत निर्माण श्रमिकों को डीबीटी, डेयरी बूथ आवंटन, स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण तथा इलेक्ट्रिक चाक वितरण सहित अनेक सौगातें दी जाएंगी। इसके अलावा, दिव्यांगों को सहायक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। वहीं, सुशासन महोत्सव के तहत प्रदेशवासियों को विभिन्न कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण की सौगात भी दी जाएगी। इसी तरह युवा एवं रोजगार महोत्सव के तहत विशेष रूप से सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही बजट घोषणाओं की अनुपालना में राज्य सरकार कौशल नीति और युवा नीति भी जारी करेगी।
साथ ही विश्वकर्मा युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान भी शुरू किया जाएगा। राजस्थान दिवस के दिन 30 मार्च को जयपुर में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह निवेश महोत्सव के तहत 31 मार्च को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में हुए निवेश एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग और निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा। साथ ही निवेशकों को भूमि आवंटन पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा इस अवसर पर लॉजिस्टिक, डाटा सेंटर और टेक्सटाइल पॉलिसी का भी विमोचन किया जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
मुख्य चुनाव आयुक्त Gyanesh Kumar के खिलाफ एकजुट विपक्ष, महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी
Atal Bihari Vajpayee: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी दिल्ली वासियों को देंगे 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात
Pooja Pal: सीएम योगी की तारीफ करना सपा विधायक पूजा पाल को पड़ा महंगा, अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाला
हर घर तिरंगा : अमित शाह ने घर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, कहा- यह देशभक्ति को मज़बूत करने का जन अभियान
वोटर लिस्ट से नाम हटाना BJP की साजिश...SIR पर तेजस्वी यादव का फिर हमला
यूपी की सभी 402 विधानसभाओं का बनेगा डेशबोर्ड, जनता तक पहुंचेगी विधायकों की आवाज़ : सतीश महाना
Rahul Gandhi ने चुनाव आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा, मिस कॉल और वेबसाइट से करें 'वोट चोरी' की शिकायत'
Defence Sector Growth: रक्षा और औद्योगिक विकास का केंद्र बन रहा भोपालः राजनाथ सिंह
इलेक्शन कमीशन ने नकारा राहुल का दावा, कहा- सनसनी फैलान की कोशिश
Sushma Swaraj: भारतीय राजनीति का वो चेहरा जिसने बदलकर रख दी विदेश मंत्रालय की सूरत
अगले 24 घंटों में भारत पर टैरिफ में भारी बढ़ोतरी होगी : डोनाल्ड ट्रंप
'कौन सच्चा भारतीय है...वो तय नहीं कर सकते, राहुल गांधी पर कोर्ट की टिप्पणी पर प्रियंका का रिएक्शन