लखनऊः भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश यूनिट के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव का ऐलान हो गया है, जिसका सबको इंतज़ार था। 13 दिसंबर को नॉमिनेशन फाइल किए जाएंगे, उनकी स्क्रूटनी होगी और उन्हें वापस लिया जाएगा। अगर एक से ज़्यादा कैंडिडेट मैदान में हैं, तो 14 दिसंबर को वोटिंग होगी, उसके बाद वोटों की गिनती होगी और नए अध्यक्ष का ऐलान होगा। हो सकता है कि 3 दिसंबर को नए अध्यक्ष का ऐलान हो जाए। उत्तर प्रदेश BJP प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव प्रोसेस पर नज़र रखने के लिए सेंट्रल ऑब्ज़र्वर विनोद तावड़े और पीयूष गोयल मौजूद रहेंगे, और पूरा चुनाव प्रोसेस उन्हीं की देखरेख में होगा।
BJP उत्तर प्रदेश ऑर्गनाइज़ेशन के इलेक्शन ऑफिसर डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन पेपर 13 दिसंबर को दोपहर 1 से 2 बजे तक प्रदेश हेडक्वार्टर में जमा किए जाएंगे, और उसी दिन शाम तक स्क्रूटनी और नॉमिनेशन वापस लेने की डेडलाइन तय की गई है। उन्होंने बताया कि अगर सिर्फ़ एक कैंडिडेट नॉमिनेट होता है, तो चुनाव बिना किसी विरोध के होगा। हालांकि, नाम वापसी के बाद अगर एक से ज़्यादा उम्मीदवार बचते हैं, तो अगले दिन 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी और उसी शाम गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। नेशनल काउंसिल के सदस्यों का भी चुनाव होगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आखिरी फैसला सुनाएंगे।
बीजेपी के प्रदेश महासचिव संजय राय ने शुक्रवार को लखनऊ में पार्टी ऑफिस में बताया कि प्रांतीय परिषद के सदस्यों, सांसदों, विधायकों, जिला और महानगर अध्यक्षों समेत सभी बड़े नेताओं को चुनाव के लिए लखनऊ बुलाया गया है। हालांकि, वोटिंग की स्थिति में सिर्फ़ वही सांसद, विधायक और पदाधिकारी वोट डालेंगे जिनके नाम संगठन की तरफ से जारी वोटर लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर पार्टी स्तर और उससे जुड़े संगठनों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोग जाति के आधार पर नाम सुझा रहे हैं, तो कुछ ऑर्गनाइज़ेशनल स्किल और इलाके के आधार पर। हालांकि, अब यह साफ़ है कि नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम एक-दो दिन में बता दिया जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला
80 लाख वोटरों के नाम हटाए गए...SIR को लेकर केंद्र पर बरसीं डिंपल यादव, कर डाली ये मांग
बाबरी मस्जिद निर्माण के ऐलान के बाद हुमायूं कबीर की दूसरी बड़ी घोषण, बढ़ी सियासी हलचल
बिहार कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को दी मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ा
सीएम ममता का पीएम पर तीखा हमला, कहा- बीजेपी कर रही बंगाल का अपमान
'वंदे मातरम' के साथ हुए राजनीतिक छल के बारे में सभी पीढ़ियों को जानना चाहिए : राजनाथ सिंह
वंदे मातरम् ने देश को आजादी दिलाई, अब नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा: प्रधानमंत्री मोदी
महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
बंगाल मिशन 2025: पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों के साथ बैठक कर तैयार किया जीत का “ब्लू प्रिंट”
चाय ले लो चाय...कांग्रेस ने शेयर किया PM मोदी का AI वीडियो, भड़की BJP ने दिया करारा जवाब
मांस ही नहीं दूध, चीनी, तेल, सीमेंट को भी दिया जा रहा है हलाल सर्टिफिकेट : सांसद मेधा कुलकर्णी
सेवा तीर्थ के नाम से जाना जाएगा प्रधानमंत्री कार्यालय, जनसेवा की भावना का होगा भव्य प्रतीक
असम दिवस पर नेताओं ने दी शुभकामनाएं, अहोम वंश और राज्य की संस्कृति को किया याद
बीएलओ की दिक्कतों और आत्महत्या जैसी घटनाओं पर गंभीर संवाद की दरकार : मायावती