यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित

खबर सार :-
उत्तर प्रदेश BJP को 14 दिसंबर को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा। पार्टी ने शुक्रवार को इलेक्शन शेड्यूल जारी किया। प्रदेश काउंसिल मेंबर्स की लिस्ट आज जारी की गई, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष और नेशनल काउंसिल मेंबर्स के लिए इलेक्शन शेड्यूल भी जारी किया गया।

यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
खबर विस्तार : -

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश यूनिट के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव का ऐलान हो गया है, जिसका सबको इंतज़ार था। 13 दिसंबर को नॉमिनेशन फाइल किए जाएंगे, उनकी स्क्रूटनी होगी और उन्हें वापस लिया जाएगा। अगर एक से ज़्यादा कैंडिडेट मैदान में हैं, तो 14 दिसंबर को वोटिंग होगी, उसके बाद वोटों की गिनती होगी और नए अध्यक्ष का ऐलान होगा। हो सकता है कि 3 दिसंबर को नए अध्यक्ष का ऐलान हो जाए। उत्तर प्रदेश BJP प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव प्रोसेस पर नज़र रखने के लिए सेंट्रल ऑब्ज़र्वर विनोद तावड़े और पीयूष गोयल मौजूद रहेंगे, और पूरा चुनाव प्रोसेस उन्हीं की देखरेख में होगा।

डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने दी जानकारी

BJP उत्तर प्रदेश ऑर्गनाइज़ेशन के इलेक्शन ऑफिसर डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन पेपर 13 दिसंबर को दोपहर 1 से 2 बजे तक प्रदेश हेडक्वार्टर में जमा किए जाएंगे, और उसी दिन शाम तक स्क्रूटनी और नॉमिनेशन वापस लेने की डेडलाइन तय की गई है। उन्होंने बताया कि अगर सिर्फ़ एक कैंडिडेट नॉमिनेट होता है, तो चुनाव बिना किसी विरोध के होगा। हालांकि, नाम वापसी के बाद अगर एक से ज़्यादा उम्मीदवार बचते हैं, तो अगले दिन 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी और उसी शाम गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। नेशनल काउंसिल के सदस्यों का भी चुनाव होगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आखिरी फैसला सुनाएंगे।

सभी बड़े नेता बुलाए गए लखनऊ

बीजेपी के प्रदेश महासचिव संजय राय ने शुक्रवार को लखनऊ में पार्टी ऑफिस में बताया कि प्रांतीय परिषद के सदस्यों, सांसदों, विधायकों, जिला और महानगर अध्यक्षों समेत सभी बड़े नेताओं को चुनाव के लिए लखनऊ बुलाया गया है। हालांकि, वोटिंग की स्थिति में सिर्फ़ वही सांसद, विधायक और पदाधिकारी वोट डालेंगे जिनके नाम संगठन की तरफ से जारी वोटर लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अटकलें

 चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर पार्टी स्तर और उससे जुड़े संगठनों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोग जाति के आधार पर नाम सुझा रहे हैं, तो कुछ ऑर्गनाइज़ेशनल स्किल और इलाके के आधार पर। हालांकि, अब यह साफ़ है कि नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम एक-दो दिन में बता दिया जाएगा।

अन्य प्रमुख खबरें