कोलकाता: संसद का विंटर सेशन खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल आएंगे। इस बार वे अपने चुनाव कैंपेन की शुरुआत मतुआ-बहुल इलाके से करेंगे। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री 20 दिसंबर को नादिया के राणाघाट में एक पब्लिक मीटिंग करने वाले हैं।
BJP के स्टेट जनरल सेक्रेटरी जगन्नाथ चटर्जी ने शुक्रवार को बताया कि वे 20 दिसंबर को यहां पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री की पब्लिक मीटिंग ताहिरपुर ग्राउंड में होगी। तय ग्राउंड पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया जाएगा। बिहार असेंबली इलेक्शन में भारी जीत के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि गंगा बंगाल से भी होकर बहती है। इसलिए, हमें उम्मीद है कि बिहार की तरह यहां भी बदलाव देखने को मिलेंगे।
BJP सूत्रों के मुताबिक, बंगाल इलेक्शन कैंपेन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कुल 10 जनसभाएं करने वाले हैं। इनमें से वे अलीपुरद्वार, दमदम और दुर्गापुर में पहले ही जनसभाएं कर चुके हैं। बाकी सात 10 जनसभाएं वे आने वाले महीनों में करेंगे, जिसकी शुरुआत राणाघाट से होगी।
इस बीच, पॉलिटिकल एनालिस्ट का कहना है कि राणाघाट, ठाकुरनगर के साथ, अभी मतुआगढ़ के नाम से जाना जाता है। इसलिए, मतुआ कम्युनिटी का "ध्यान रखने" के लिए राणाघाट से कैंपेन शुरू किया जा रहा है। राज्य में अभी चल रहे बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट रिवीजन प्रोसेस को लेकर मतुआ कम्युनिटी सबसे ज़्यादा परेशान है। उन्हें हटाए जाने का डर सता रहा है।
हाल ही में, प्रधानमंत्री ने बंगाल के BJP MPs को इस मुद्दे पर सावधान किया था। उन्होंने उनसे SIR के बारे में समझदारी से बात करने और यह पक्का करने की अपील की कि लोगों, खासकर मतुआ कम्युनिटी के मन में कोई डर न पैदा हो।
गौरतलब है कि बंगाल की पॉलिटिक्स में मतुआ कम्युनिटी का अहम रोल है। BJP इस कम्युनिटी को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है। सिटिज़नशिप अमेंडमेंट एक्ट और वोटर लिस्ट रिवीजन जैसे मुद्दों पर मतुआ कम्युनिटी की चिंताओं को दूर करना BJP की प्रायोरिटी है।
अन्य प्रमुख खबरें
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला
80 लाख वोटरों के नाम हटाए गए...SIR को लेकर केंद्र पर बरसीं डिंपल यादव, कर डाली ये मांग
बाबरी मस्जिद निर्माण के ऐलान के बाद हुमायूं कबीर की दूसरी बड़ी घोषण, बढ़ी सियासी हलचल
बिहार कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को दी मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ा
सीएम ममता का पीएम पर तीखा हमला, कहा- बीजेपी कर रही बंगाल का अपमान
'वंदे मातरम' के साथ हुए राजनीतिक छल के बारे में सभी पीढ़ियों को जानना चाहिए : राजनाथ सिंह
वंदे मातरम् ने देश को आजादी दिलाई, अब नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा: प्रधानमंत्री मोदी
महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
बंगाल मिशन 2025: पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों के साथ बैठक कर तैयार किया जीत का “ब्लू प्रिंट”
चाय ले लो चाय...कांग्रेस ने शेयर किया PM मोदी का AI वीडियो, भड़की BJP ने दिया करारा जवाब
मांस ही नहीं दूध, चीनी, तेल, सीमेंट को भी दिया जा रहा है हलाल सर्टिफिकेट : सांसद मेधा कुलकर्णी
सेवा तीर्थ के नाम से जाना जाएगा प्रधानमंत्री कार्यालय, जनसेवा की भावना का होगा भव्य प्रतीक
असम दिवस पर नेताओं ने दी शुभकामनाएं, अहोम वंश और राज्य की संस्कृति को किया याद