विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान

खबर सार :-
भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीतकालीन सत्र खत्म होते ही 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। अपने दौरे के दौरान, वह एक बड़ी पब्लिक मीटिंग में हिस्सा लेंगे और नादिया जिले में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे।

विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
खबर विस्तार : -

कोलकाता: संसद का विंटर सेशन खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल आएंगे। इस बार वे अपने चुनाव कैंपेन की शुरुआत मतुआ-बहुल इलाके से करेंगे। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री 20 दिसंबर को नादिया के राणाघाट में एक पब्लिक मीटिंग करने वाले हैं।

जगन्नाथ चटर्जी ने दी जानकारी

BJP के स्टेट जनरल सेक्रेटरी जगन्नाथ चटर्जी ने शुक्रवार को बताया कि वे 20 दिसंबर को यहां पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री की पब्लिक मीटिंग ताहिरपुर ग्राउंड में होगी। तय ग्राउंड पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया जाएगा। बिहार असेंबली इलेक्शन में भारी जीत के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि गंगा बंगाल से भी होकर बहती है। इसलिए, हमें उम्मीद है कि बिहार की तरह यहां भी बदलाव देखने को मिलेंगे।

 इलेक्शन कैंपेन के दौरान करेंगे 10 जनसभाएं

BJP सूत्रों के मुताबिक, बंगाल इलेक्शन कैंपेन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कुल 10 जनसभाएं करने वाले हैं। इनमें से वे अलीपुरद्वार, दमदम और दुर्गापुर में पहले ही जनसभाएं कर चुके हैं। बाकी सात 10 जनसभाएं वे आने वाले महीनों में करेंगे, जिसकी शुरुआत राणाघाट से होगी।

इस बीच, पॉलिटिकल एनालिस्ट का कहना है कि राणाघाट, ठाकुरनगर के साथ, अभी मतुआगढ़ के नाम से जाना जाता है। इसलिए, मतुआ कम्युनिटी का "ध्यान रखने" के लिए राणाघाट से कैंपेन शुरू किया जा रहा है। राज्य में अभी चल रहे बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट रिवीजन प्रोसेस को लेकर मतुआ कम्युनिटी सबसे ज़्यादा परेशान है। उन्हें हटाए जाने का डर सता रहा है।

 मतुआ कम्युनिटी का अहम रोल

हाल ही में, प्रधानमंत्री ने बंगाल के BJP MPs को इस मुद्दे पर सावधान किया था। उन्होंने उनसे SIR के बारे में समझदारी से बात करने और यह पक्का करने की अपील की कि लोगों, खासकर मतुआ कम्युनिटी के मन में कोई डर न पैदा हो।

गौरतलब है कि बंगाल की पॉलिटिक्स में मतुआ कम्युनिटी का अहम रोल है। BJP इस कम्युनिटी को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है। सिटिज़नशिप अमेंडमेंट एक्ट और वोटर लिस्ट रिवीजन जैसे मुद्दों पर मतुआ कम्युनिटी की चिंताओं को दूर करना BJP की प्रायोरिटी है।

अन्य प्रमुख खबरें