T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गई है। टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। सबसे बड़े मैच विनर पैट कमिंस अपनी पीठ की चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं। जिसके चलते मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट भी बाहर हो गए है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप की अपने स्क्वाड के लिए फाइनल लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें पैट कमिंस समते कुल दो बदलाव किए गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में पैट कमिंस (Pat Cummins) की जगह तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस (Ben Dwarshuis) को शामिल किया गया है। जबकि शॉर्ट की जगह मैथ्यू रेनशॉ को लिया गया है। कमिंस की गैरमौजूदगी कप्तान मिशेल मार्श के लिए चुनौती बढ़ गई है, क्योंकि कमिंस न सिर्फ एक शानदार गेंदबाज हैं, बल्कि दबाव वाले हालात में टीम को मानसिक मजबूती भी देते हैं। कमिंस की जगह बेन ड्वारशुइस को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी गई है। ड्वारशुइस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। साथ ही वह एक बेहतरीन फील्डर भी हैं। जबकि मैथ्यू रेनशॉ ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अपना T20 डेब्यू किया था। वह ओपनर मैथ्यू शॉर्ट की जगह लेंगे, जिन्हें शुरुआती स्क्वाड में चुना गया था।
गौरतलब है कि कमिंस की गैरमौजूदगी में जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे, जिन्हें जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और बेन ड्वारशुइस का साथ मिलेगा। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस भी अपनी मीडियम-पेस गेंदबाजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। T20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 6 मार्च, 2026 तक होने वाला है, और इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप B में आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ रखा गया है। टी20 विश्व कप 2026 ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। यह मैच श्रीलंका के कोलंबो, प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ेंः South Africa vs West Indies Pink Day T20 : पिंक जर्सी में इतिहास रचने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, ज़ेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनोली, मिशेल मार्श (कप्तान), कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, मैट रेनशॉ।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs NZ : टी20 विश्व कप से पहले आखिरी मुकाबला, दोनों टीमों की तैयारी की अंतिम परीक्षा
Virat Kohli Instagram: इंस्टाग्राम पर 'किंग' कोहली की वापसी, अचानक बंद हो गया था अकाउंट
T20 World Cup : काइल जैमीसन के कवर के रूप में न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किए गए बेन सियर्स
RCB vs UPW WPL 2026: यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल में पहुंची आरसीबी, हैरिस-मंधाना ने जड़े अर्धशतक
IND vs NZ 4th T20: न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खोला जीत का खाता, शिवम दुबे की मेहनत गई बेकार
IND vs NZ 4th T20: न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खोला जीत का खाता, शिवम दुबे की मेहनत पर गई बेकार
IND vs NZ : चौथे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, नहीं खेलेंगे ईशान किशन
WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद कप्तान जेमिमा को मिली बड़ी सजा, लगा 12 लाख का जुर्माना