South Africa vs West Indies Pink Day T20 : जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला सिर्फ सीरीज का फैसला नहीं करेगा, बल्कि टी20 विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए आखिरी प्रतिस्पर्धी अभ्यास भी होगा। दक्षिण अफ्रीका पहले ही सीरीज में दो शून्य की बढ़त ले चुका है और उसके पास क्लीन स्वीप का मौका है।

दक्षिण अफ्रीका के लिए यह अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र छोटा रहा है। केवल तीन टी20 मैच खेले गए। इसके बावजूद टीम इसे यादगार मान रही है। यह टी20 प्रारूप में छह सीरीज बाद पहली जीत है। कोच शुक्री कॉनराड के नेतृत्व में यह पहली सीरीज जीत भी है। तीसरा मैच टीम के लिए विश्व कप से पहले विदाई जैसा होगा।
इस मुकाबले के साथ दक्षिण अफ्रीका का वार्षिक पिंक डे भी मनाया जाएगा। इस दिन का उद्देश्य स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और फंड जुटाना है। यह पहला मौका होगा जब दक्षिण अफ्रीका टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच गुलाबी जर्सी में खेलेगा। अतीत में इस रंग में टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है, जो वेस्टइंडीज के लिए चिंता का कारण बन सकता है।

वेस्टइंडीज अब तक अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं दिखा सका है। बल्लेबाजी में पिछले दो मैचों में सुधार दिखा, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग कमजोर रही। दो मैचों में टीम केवल चार विकेट ले सकी। इसके मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने दस विकेट चटकाए।

वेस्टइंडीज इस मैच में लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकता है। पहले दो मुकाबलों में उसने पहले बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा टीम की सबसे बड़ी चिंता फील्डिंग है। पहले मैच में एडन मार्करम को 27 रन पर जीवनदान मिला और उन्होंने नाबाद 86 रन बनाए। दूसरे मैच में रायन रिकेल्टन 17 रन पर छूटे और नाबाद 77 रन तक पहुंचे। बाउंड्री पर भी कई मौके गंवाए गए।

जेसन स्मिथ को अब तक अपनी फिनिशिंग क्षमता दिखाने का मौका नहीं मिला है। शीर्ष क्रम ने अधिकतर रन बनाए हैं। डेविड मिलर की विश्व कप उपलब्धता पर अभी भी अनिश्चितता है। ऐसे में स्मिथ के लिए यह मैच अहम है। विश्व कप से पहले उन्हें गेम टाइम की जरूरत है। दक्षिण अफ्रीका में क्विंटन डिकॉक सीनियर खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं। वह युवा बल्लेबाजों को अलग परिस्थितियों में ढलने पर जोर दे रहे हैं।
टीम समाचार
दक्षिण अफ्रीका अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं करना चाहता। गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी को मौका मिल सकता है, जिन्हें अभी तक सीरीज में नहीं खिलाया गया है।

संभावित दक्षिण अफ्रीका टीम
एडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, जेसन स्मिथ,कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, केशव महाराज या जॉर्ज लिंडे
कगिसो रबाडा,एनरिक नॉर्खिया,लुंगी एनगिडी
वेस्टइंडीज की ओर से शमार जोसेफ को अब तक मौका नहीं मिला है। वांडरर्स की पिच उनके लिए उपयोगी हो सकती है। टीम क्वेंटिन सैम्पसन को भी आजमा सकती है, जिन्हें विश्व कप के लिए वाइल्ड कार्ड के रूप में चुना गया है।

संभावित वेस्टइंडीज टीम
ब्रैंडन किंग, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), रोस्टन चेज,क्वेंटिन सैम्पसन,शरफेन रदरफोर्ड,रोवमैन पॉवेल,जेसन होल्डर,अकील हुसैन,शमार जोसेफ,जेडन सील्स
वांडरर्स की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है। हाल के घरेलू मैचों में यहां बड़े स्कोर बने हैं। एक मैच में 410 रन बने और सुपर ओवर तक गया। एक अन्य मुकाबले में 234 रन का स्कोर खड़ा हुआ। मौसम पर नजर रहेगी। दोपहर में हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन मैच शुरू होने तक आसमान साफ होने की उम्मीद है।

वेस्टइंडीज ने 2015 में इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 236 रन का सफल पीछा किया था। यह यहां का सर्वोच्च सफल चेज है। इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 283 रन है, जो भारत ने बनाया था। जेसन होल्डर टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे करने से तीन विकेट दूर हैं। वह पहले से ही इस प्रारूप में वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs NZ : टी20 विश्व कप से पहले आखिरी मुकाबला, दोनों टीमों की तैयारी की अंतिम परीक्षा
Virat Kohli Instagram: इंस्टाग्राम पर 'किंग' कोहली की वापसी, अचानक बंद हो गया था अकाउंट
T20 World Cup : काइल जैमीसन के कवर के रूप में न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किए गए बेन सियर्स
RCB vs UPW WPL 2026: यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल में पहुंची आरसीबी, हैरिस-मंधाना ने जड़े अर्धशतक
IND vs NZ 4th T20: न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खोला जीत का खाता, शिवम दुबे की मेहनत गई बेकार
IND vs NZ 4th T20: न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खोला जीत का खाता, शिवम दुबे की मेहनत पर गई बेकार
IND vs NZ : चौथे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, नहीं खेलेंगे ईशान किशन
WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद कप्तान जेमिमा को मिली बड़ी सजा, लगा 12 लाख का जुर्माना
SL vs ENG: जो रूट और हैरी ब्रूक का धमाकेदार शतक, इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर 2-1 से जीती सीरीज