IND vs NZ 2nd ODI Live Score: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे बुधवार (14 जनवरी) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 285 रनों का टारगेट रखा है। भारत के लिए केएल राहुल (KL Rahul) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। मिडिल ऑर्डर के फेल होने के बाद, केएल राहुल एक छोर पर टिके रहे और एक शानदार सेंचुरी बनाई। केएल ने सिर्फ 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनका आठवां शतक है।
निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर मेज़बान भारत को पहले बैटिंग करने के लिए बुलाया। रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों ने 12.2 ओवर में 70 रन जोड़े। रोहित शर्मा 38 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान गिल ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन यह जोड़ी सिर्फ़ 29 रन ही जोड़ पाई। शुभमन गिल 53 गेंदों में 1 छक्का और 9 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि कोहली टीम को सिर्फ 23 रनों का ही योगदान दे पाए।
118 रन पर भारत ने अपने 4 विकेट गवां दिये थे, यहां से केएल राहुल (KL Rahul) ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 88 गेंदों में 73 रन जोड़े, जिससे टीम का स्कोर 191 रन हो गया। जडेजा टीम के टोटल में 27 रन जोड़कर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने नीतीश रेड्डी (20) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। एक तरफ बल्लेबाज़ विकेट गंवा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल क्रीज पर डटे रहे।
इस दौरान उन्होंने अपना 8वां ODI शतक बनाया। केएल राहुल ने इस पारी में 92 गेंदों का सामना किया और 1 छक्का और 11 चौकों की मदद से नाबाद 112 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने तय ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए। विपक्षी टीम की तरफ़ से क्रिश्चियन क्लार्क ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए, जबकि काइल जैमीसन, जैक फॉक्स, जेडन लेनोक्स और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने एक-एक विकेट लिया। फिलहाल टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे है। घरेलू टीम यह मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
ICC rankings: विराट कोहली बने ODI के नए 'किंग', रोहित शर्मा को हुआ भारी नुकसान
IND vs NZ - Ayush Badoni: दूसरे वनडे में टीम इंडिया का होगा नया रूप, आयुष बडोनी को मिलेगा मौका!
कैरेबियाई क्रिकेट का स्वैग: Birthday Boy Richie Richardson का गौरवशाली सफर
4, 4, 6, 6, 6, 6...सोफी डिवाइन ने दिल्ली कैपिटल्स के जबड़े से छीनी जीत, नंदिनी की हैट्रिक गई बेकार
IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी शिकस्त, विराट कोहली ने रचा इतिहास
IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी