Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन, मंगलवार को विपक्ष ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा की मांग को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। नतीजतन, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। SIR मुद्दा 27 अक्टूबर से विपक्ष के हमलों का केंद्र रहा है, जब चुनाव आयोग ने नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची संशोधन का दूसरा चरण शुरू किया था, जिसमें देश के लगभग आधे वोटर शामिल हैं।
संसद के विंटर सेशन में सोमवार, 8 दिसंबर को वंदे मातरम पर चर्चा होगी। चर्चा के लिए 10 घंटे का समय तय किया गया है, और प्रधानमंत्री मोदी बहस की शुरुआत करेंगे। चुनाव सुधारों पर चर्चा मंगलवार (9 दिसंबर) को होगी; चर्चा के लिए 10 घंटे का समय तय किया गया है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार, 10 दिसंबर को जवाब देंगे। लोकसभा में 9-10 दिसंबर को चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी। उधर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर तत्काल बहस की विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए कहा कि सरकार चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन वह विपक्ष की तय समयसीमा के तहत काम नहीं करेगी।
विपक्षी पार्टियां लगातार स्पीकर से नियम 267 के तहत चर्चा कराने की मांग कर रही हैं, लेकिन सरकार का कहना है कि और भी ज़रूरी मुद्दे हैं जिन पर चर्चा होनी चाहिए। संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि किसी एक मुद्दे के लिए दूसरे राष्ट्रीय मुद्दों को नज़रअंदाज़ करना गलत है। इस बीच, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र बचाने की लड़ाई जारी रहेगी। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपर हाउस में SIR पर तुरंत चर्चा की मांग की थी। जवाब में रिजिजू ने कहा, "प्लीज़ किसी भी मुद्दे पर टाइम लिमिट न लगाएं।" उन्होंने कहा कि सदन में इस मामले पर चर्चा होने से पहले, अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के साथ फॉर्मल या इनफॉर्मल बातचीत होगी।
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि पार्लियामेंट को बातचीत से चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिक्कत तब शुरू होती है जब आप समय पर सवाल उठाने लगते हैं। सब कुछ मैकेनिकल नहीं हो सकता। पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी में, हमें बातचीत करनी ही चाहिए।
कल कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के संसद में कुत्ता लाने को लेकर हुए विवाद के बाद, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मेरा मानना है कि आज कुत्ता ही मुख्य विषय है। बेचारे कुत्ते ने क्या किया? क्या कुत्तों को यहां आने की इजाज़त नहीं है? शायद पालतू जानवरों को यहां आने की इजाज़त नहीं है। मुझे लगता है कि आजकल भारत इन्हीं बातों पर चर्चा कर रहा है।"
अन्य प्रमुख खबरें
पाकिस्तान की नई साजिश, खालिस्तान आंदोलन भड़काने के लिए पंजाब को बना रहा मोहरा
भारत के केंद्रीय बजट में स्थिरता, तकनीक और रोजगार पर फोकस रहने की उम्मीद : विशेषज्ञ
BMC Election Result 2026: बीएमसी चुनाव के रुझानों में BJP गठबंधन को भारी बढ़त, मुंबई में कड़ी टक्कर
सेना दिवस : थलसेना प्रमुख ने दोहराया सेना का मूल मंत्र 'नाम, नमक और निशान'
सेना के जवानों को बड़ी सौगात: एक करोड़ का दुर्घटना बीमा, पीएनबी से समझौता नवीनीकृत
देश को 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस राज्य को सबसे ज्यादा लाभ
Stray Dogs Case: कुत्ते के काटने पर अब देना पड़ेगा भारी मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
Zomato-Swiggy और Blinkit जैसे गिग वर्कर्स को बड़ी राहत, 10 मिनट की डिलीवरी सर्विस पर लगा ब्रेक
वित्तीय वर्ष 2026-27 के आम बजट से व्यापारिक समुदाय को ‘सम्मान, सरलता और सुरक्षा’ की उम्मीद