Indian Stock Market: कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती से शुरुआत की, लेकिन अंत तक बढ़त कायम नहीं रख सका और सपाट बंद हुआ। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने बढ़त दर्ज की थी, मगर प्रॉफिट बुकिंग और चुनिंदा सेक्टर्स में बिकवाली से इंडेक्स नीचे फिसल गए। कारोबार के समापन पर सेंसेक्स 64.77 अंक या 0.08% की मामूली गिरावट के साथ 85,641.90 पर रहा। वहीं, निफ्टी 27.20 अंक या 0.10% कमजोर होकर 26,175.75 पर बंद हुआ।
दिनभर के उतार-चढ़ाव के बीच ऑटो और मेटल सेक्टर्स ने बाजार को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई। निफ्टी ऑटो 0.79% और निफ्टी मेटल 0.58% की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी आईटी, पीएसयू बैंक, कमोडिटीज और पीएसई इंडेक्स में भी खरीदारी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और इन्फ्रा सेक्टर्स में बिकवाली हावी रही।
लार्जकैप शेयरों की तरह मिडकैप इंडेक्स भी सपाट बंद हुए। निफ्टी मिडकैप 100 मात्र 0.15 अंक की बढ़त के साथ 61,043 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप में हल्की बढ़त दर्ज की गई और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 45.45 अंक या 0.25% चढ़कर 17,874.70 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, मारुति सुजुकी, बीईएल, कोटक महिंद्रा बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इटरनल (जोमैटो), एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख गेनर्स रहे। इसके मुकाबले बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, ट्रेंट, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक, एचयूएल और एशियन पेंट्स में गिरावट दर्ज की गई।
एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल एवं डेरिवेटिव्स प्रमुख सुदीप शाह ने बताया कि निफ्टी ने गैप-अप ओपनिंग दी थी, लेकिन ऊपरी स्तरों पर बिकवाली से यह 26,200 के नीचे बंद हुआ। उन्होंने कहा कि निफ्टी के लिए 26,300–26,330 का जोन मजबूत रुकावट का स्तर है। यदि यह स्तर पार होता है तो शॉर्ट टर्म में निफ्टी 26,500 की ओर बढ़ सकता है। सपोर्ट की बात करें तो 26,090–26,060 का स्तर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भारतीय शेयर बाजार सोमवार को सुबह 9:30 बजे बाजार हरे निशान में खुला था। सेंसेक्स 291.98 अंक या 0.34% चढ़कर 85,998.65 पर और निफ्टी 89.20 अंक या 0.34% की बढ़त के साथ 26,292.15 पर ट्रेड कर रहा था।
अन्य प्रमुख खबरें
Stock Market: BMC चुनाव के चलते आज शेयर बाजार बंद, भड़के अरबपति नितिन कामथ, बोले- ये ठीक नहीं
देशव्यापी एलपीजी नेटवर्क ने बदला कुकिंग सिस्टम, एलपीजी कनेक्शन का आंकड़ा पहुंचा 33 करोड़
महंगाई के नरम आंकड़ों से निवेशकों का भरोसा मजबूत, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची सोने-चांदी की कीमतें
Stock Market News: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, मेटल-एनर्जी शेयरों में दिखी चमक
यूपीआई का ग्लोबल विस्तार देने में जुटी सरकार: पूर्वी एशिया में डिजिटल भुगतान की नई राह पर भारत
भारत के वित्तीय क्षेत्र में विदेशी निवेश की बाढ़, वर्षों की नीतिगत मेहनत का नतीजा : आरबीआई गवर्नर
वैश्विक अनिश्चितताओं ने बिगाड़ा बाजार का मूड, हरे निशान में खुला शेयर बाजार, टैरिफ ने बदला रुख
कागजी फाइल से डिजिटल फॉर्म तक: आजादी से अब तक आम बजट का बदला हुआ चेहरा
अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के बयान से उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स 83,962 अंकों के पार
अमेरिकी टैरिफ बेअसर, समुद्री खाद्य निर्यात में रिकॉर्ड बना रहा भारत
Lemon Tree Hotels Share: लेमन ट्री होटल्स ने किया बड़ा ऐलान, शेयर मार्केट में मचा हाहाकार