Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी में तूफानी तेजी, शादियों के सीजन में आसमान पर पहुंची कीमतें

खबर सार :-
Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी की बुधवार को कीमतों में एक बार फिर तेज़ी देखी गई। यह तेज़ी शादियों के मौसम और फेड रेट में कटौती की उम्मीदों के कारण मज़बूत डिमांड की वजह से है।

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी में तूफानी तेजी, शादियों के सीजन में आसमान पर पहुंची कीमतें
खबर विस्तार : -

Gold-Silver Price Today: शादियों के सीजन में एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतें आसमान पर पहुंची गई है। गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में बुधवार को भी बढ़त का सिलसिला जारी रहा। इससे पहले स्पॉट मार्केट में एक मजबूत मांग और अमेरिकी फेड के ब्याज दरों में कटौती को लेकर बढ़ती उम्मीदों से दोनों ही धातुओं की कीमतों में मंगलवार को 1 फीसदी से अधिक की बढ़त रही। 

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिली, MCX पर सोना 1,25,312 लाख के पार पहुंच गया, सोने की कीमतों में 1300 रुपये से ज्यादा की मजबूती आई। मार्केट सूत्रों के मुताबिक बुधवार दोपहर तक 1,28,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ नजर आया। जबकि 1,57,856 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 

Gold-Silver Price Today: जानें अपने शहर का भाव

दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतें बढ़कर 1,28,060 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। चेन्नई में 10 ग्राम सोने की कीमत 1,28,730 रुपये है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड का दाम 1,18,000 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,27,910 प्रति 10 ग्राम चल रहा है, जबकि 22 कैरेट की कीमत 1,17,250 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। इसके अलावा, बैंगलुरु, हैदराबाद, केरल, कोलकाता, पुणे में आज 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,27,910 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,17,250 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है।

क्या कहते है एक्सपर्ट्स 

ट्रेडर्स ने कहा कि लोकल ज्वैलर्स ने शादियों के सीजन में डिमांड बढ़ी है। दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले कमजोर डॉलर ने भी सेफ-हेवन ऑप्शन की डिमांड बढ़ाई है। HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि कमजोर डॉलर और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम टिप्पणियों के बाद दिसंबर में इंटरेस्ट रेट में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के कारण मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी आई।

अन्य प्रमुख खबरें