नई दिल्ली: सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। घरेलू सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट का रुख नजर आया। देश के कई सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने की कीमत 99,270 रुपये से लेकर 99,420 रुपये दर्ज की गई। जबकि, 22 कैरेट सोना 90,990 रुपये से लेकर 91,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। वहीं, दूसरी तरफ चांदी का भाव 1,13,900 रुपये प्रति किलोग्राम है।
दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 99,420 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 91,140 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मुंबई में 24 कैरेट सोना 99,270 रुपये में बिक रहा है। जबकि, अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 99,320 रुपये और 22 कैरेट सोने का भाव 91, 040 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 99,270 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है।
लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव गुरुवार को 99, 420 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। यहां 22 कैरेट सोना 91,140 रुपये में बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 99,320 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोना 91, 040 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जयपुर में 24 कैरेट सोना 99,420 रुपये और 22 कैरेट सोना 91,140 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है। इसी तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोना के भाव में तेजी दिखी है। यहां बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना सोमवार को 99,270 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है। जबकि, 22 कैरेट सोना 90,990 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
भारतीय बाजारों में एफआईआई ने 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का किया निवेश
शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स में 419 अंकों का उछाल
आईएमएफ का वृद्धि अनुमान बढ़ाना भारत की आर्थिक मजबूती का प्रमाणः पीयूष गोयल
भारत का नेशनल एआई इकोसिस्टम फाइनेंस सेक्टर में प्रवेश की बाधाओं को कम करने में सहायक : रिपोर्ट
शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
सर्राफा बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में तेजी का रुख
अब जापान में भी यूपीआई से पेमेंट, भारतीय पर्यटक को मिलेगी विशेष सुविधा
ईपीएफओ सदस्य अब पीएफ खाते से निकाल सकेंगे पूरा पैसा
सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी
चांदी की कीमतें 52.50 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंची
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार
हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 82,517 अंकों के पार
शेयर बाजार में शीर्ष 10 में से 8 कंपनियों का मूल्यांकन 1.94 लाख करोड़ रुपए बढ़ा