बढ़ते वैश्विक तनावों का असर: शेयर बाजार लाल निशान में खुला, सेंसेक्स 200 अंक फिसला

खबर सार :-
वैश्विक तनावों और कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में फिलहाल दबाव बना हुआ है। निवेशक सतर्क रणनीति अपना रहे हैं और सुरक्षित शेयरों की ओर झुकाव दिख रहा है। आने वाले दिनों में वैश्विक घटनाक्रम, तिमाही नतीजे और तकनीकी स्तर बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

बढ़ते वैश्विक तनावों का असर: शेयर बाजार लाल निशान में खुला, सेंसेक्स 200 अंक फिसला
खबर विस्तार : -

Stock Market news today: बढ़ते वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों और कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन की शुरुआत गिरावट के साथ की। निवेशकों की सतर्कता साफ देखने को मिली, हालांकि तीसरी तिमाही के नतीजों के चलते चुनिंदा शेयरों में हलचल बनी रही।

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

आझ सुबह 10 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 214 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,032 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, एनएसई निफ्टी 77 अंक यानी 0.30 प्रतिशत टूटकर 25,508 पर पहुंच गया। बाजार की शुरुआत से ही बिकवाली का दबाव बना रहा।

मिडकैप और स्मॉलकैप पर ज्यादा दबाव

व्यापक बाजार की बात करें तो गिरावट का असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर ज्यादा देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.51 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया। इससे संकेत मिलता है कि निवेशक जोखिम लेने से फिलहाल बच रहे हैं।

सेक्टरवार प्रदर्शन मिला-जुला

सेक्टरों के लिहाज से रियल्टी, आईटी और फार्मा शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.3 प्रतिशत, आईटी इंडेक्स 0.77 प्रतिशत और फार्मा इंडेक्स 0.45 प्रतिशत टूट गया। इसके उलट, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.86 प्रतिशत की तेजी और निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.48 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जिसने बाजार को कुछ हद तक सहारा दिया।

सेंसेक्स पैक: कौन फिसला, कौन चमका

सेंसेक्स के 30 शेयरों में इटरनल, बजाज फाइनेंस, इंडिगो, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एनटीपीसी टॉप गेनर्स की सूची में शामिल रहे।

एक्सपर्ट की राय: आगे भी रह सकता है दबाव

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि कमजोर तिमाही नतीजों के संकेत, जारी बिकवाली और उभरते वैश्विक तनाव निवेशकों की धारणा पर असर डाल सकते हैं। सोमवार की कमजोरी के बाद बाजार का रुख फिलहाल रिस्क-ऑफयानी जोखिम से बचने वाला बना हुआ है।

निफ्टी के लिए अहम स्तर

तकनीकी विश्लेषकों के अनुसार निफ्टी के लिए 25,70025,750 का स्तर मजबूत रेजिस्टेंस बना हुआ है। वहीं, 25,40025,450 का दायरा अहम सपोर्ट जोन है। इसके नीचे फिसलने पर निफ्टी 25,30025,350 तक जा सकता है। इंडिया वीआईएक्स में हल्की बढ़त से आगे भी उतार-चढ़ाव के संकेत मिल रहे हैं।

अन्य प्रमुख खबरें