ट्रंप की धमकी पर तेहरान का पलटवार: खामनेई बोले-हमला किया तो सीधे इजराइल को करेंगे टारगेट

खबर सार :-
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ता तनाव न सिर्फ मध्य-पूर्व, बल्कि पूरी दुनिया की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। ट्रंप की आक्रामक रणनीति और ईरान की जवाबी धमकियों ने हालात को विस्फोटक बना दिया है। अब सबकी नजर इस पर है कि कूटनीति जीतेगी या जंग एक बार फिर इतिहास दोहराएगी।

ट्रंप की धमकी पर तेहरान का पलटवार: खामनेई बोले-हमला किया तो सीधे इजराइल को करेंगे टारगेट
खबर विस्तार : -

US Threatens Iran: अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते को लेकर चली आ रही तनातनी एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। न्यूक्लियर प्रोग्राम और बैलिस्टिक मिसाइल उत्पादन को सीमित करने पर दोनों देशों के बीच शुरुआती बातचीत बेनतीजा रही। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त चेतावनी ने हालात को और भड़का दिया है।

ट्रंप की चेतावनी: ‘अगला हमला और भी भयानक होगा’

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तेहरान ने समझौते की राह नहीं पकड़ी, तो अमेरिका का अगला सैन्य हमला पहले से कहीं ज्यादा विनाशकारी होगा। उन्होंने 2025 में ईरान के तीन न्यूक्लियर ठिकानों पर हुए अमेरिकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि वह सिर्फ शुरुआत थी।

ईरान का तीखा जवाब: इजराइल बनेगा निशाना

ट्रंप की धमकी के बाद ईरान आगबबूला हो गया। सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के एक शीर्ष सलाहकार ने साफ कहा कि अगर अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई की, तो ईरान इजराइल को सीधे टारगेट करेगा। ईरान ने यह भी दोहराया कि किसी भी हमले का तुरंत और कड़ा जवाब दिया जाएगा।

ईरान के भीतर भी उबाल, सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

इस तनाव के बीच ईरान के अंदर भी हालात स्थिर नहीं हैं। हाल ही में खामेनेई सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन प्रदर्शनों में हजारों लोगों की मौत हुई, जबकि हजारों को गिरफ्तार किया गया। सुरक्षा बलों पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई के आरोप लगे हैं, जिससे सरकार की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हो रही है।

अमेरिकी आर्मडा ईरान की ओर रवाना

ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी युद्धपोतों का एक विशाल बेड़ा तेजी से ईरान की ओर बढ़ रहा है। इस आर्मडा की अगुवाई एयरक्राफ्ट कैरियर अब्राहम लिंकन कर रहा है। ट्रंप ने इसकी तुलना वेनेजुएला मिशन से करते हुए कहा कि यह बेड़ा किसी भी समय कार्रवाई के लिए तैयार है।

ऑपरेशन ‘मिडनाइट हैमर’ का जिक्र

अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा कि समय तेजी से निकल रहा है और ईरान को अब भी डील कर लेनी चाहिए। उन्होंने ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ का हवाला देते हुए कहा कि उस ऑपरेशन में ईरान को भारी नुकसान हुआ था और अगर हालात नहीं बदले, तो अगली कार्रवाई और भी गंभीर होगी।

अमेरिकी विकल्प: ईरानी नेतृत्व भी निशाने पर

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉशिंगटन अब ईरान के शीर्ष नेताओं और सुरक्षा अधिकारियों पर सीधे हमले जैसे विकल्पों पर भी विचार कर रहा है। इसके अलावा न्यूक्लियर साइट्स और सरकारी संस्थानों को टारगेट करने की योजना भी संभावित विकल्पों में शामिल है। हालांकि ट्रंप ने अभी अंतिम फैसला नहीं लिया है, लेकिन सैन्य दबाव लगातार बढ़ाया जा रहा है।

अन्य प्रमुख खबरें